और पढ़ें : बच्चों के लिए ओट्स, जानें यह बच्चों की सेहत के लिए कितना है फायदेमंद
शिशु को कपड़े में कैसे लपेटना (Baby Swaddling) चाहिए?
यदि आप अपने बच्चे को आरामदायक महसूस करवाना चाहते हैं तो स्वैडलिंग (Swaddling) अच्छा विकल्प हो सकता है। रिसर्च की मानें तो शिशु को कपड़े में लपेटना उसे मां के गर्भ जैसा एहसास करवाने में मदद करता है। स्वैडलिंग से बच्चे को बेहद सुरक्षित भी महसूस होता है और वह रात के समय कम रोता है।
यदि स्वैडलिंग सही तरीके से न अपनाई जाए तो यह बच्चे के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। शिशु को सुरक्षित रूप से कपड़े में लपेटने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें :
- सबसे पहले किसी मुलायम कपड़े का चयन करें जिसमें आपको लगता है कि शिशु आरामदायक महसूस करेगा उसमें शिशु को कपड़े में लपेटे। आप चाहें तो इसके लिए किसी विशेष ब्लैंकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी साधारण चादर का भी।
- ब्लैंकेट को पूरी तरह से खोल लें और एक कोने को दूसरे कोने की तरफ फोल्ड करें। अब अपने शिशु को कमर के बल ब्लैंकेट पर लिटाएं, ध्यान रहे कि बच्चे का सिर चादर के कोने के ऊपर हो।
- अब एक कोने को उठाएं और अपने शिशु के ऊपर से लेकर दूसरे कोने तक ले जाएं। ध्यान रहे कि बच्चे का सिर कपड़े के नीचे न ढके।
- ब्लैंकेट के निचले कोने को शिशु के पैरों पर लपेटें।
- चादर के दूसरे कोने को उठाएं और बच्चे के ऊपर से ले जाते हुए उसे इसमें लपेट दें।
- शिशु के पैरों को सख्ती से न खींचे और न ही स्वैडलिंग (Swaddling) बेहद टाइट बांधे। यदि शिशु ब्लैंकेट के अंदर अपने पैरों और कूल्हों को हिला नहीं पाता है तो उसमें हिप डिस्प्लेसिया होने का खतरा बढ़ सकता है। यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें बच्चे के कूल्हे सामान्य संरचना के साथ विकसित नहीं हो पाते हैं और आसानी डिस्लोकेट हो सकते हैं।
- एक बार जब आप अपने बच्चे को सुरक्षित रूप से स्वैडलिंग (Swaddling) करने में सफल हो जाते हैं तो उसे अच्छी नींद की आदत डालने में मदद करें। शिशु को हमेशा उसकी पीठ के बल ही सुलाएं। इसके साथ ही जब बच्चा अपने पेट के बल हिलना-डुलना सीख जाए तो शिशु को कपड़े में लपेटना बंद कर दें।
यदि आपको स्वैडलिंग संबंधी कोई भी सवाल हों तो डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : कितना सामान्य है गर्भावस्था में नसों की सूजन की समस्या? कब कराना चाहिए इसका ट्रीटमेंट
स्वैडलिंग या शिशु को कपड़े में लपेटने की प्रक्रिया के नुकसान (Side effects of Baby Swaddling)
जिस प्रकार हर चीज के फायदे होते हैं उसी तरह उसके कई नुकसान भी हो सकते हैं। खासतौर से जब बात किसी नवजात शिशु की देखभाल की हो। स्वैडलिंग एक सुरक्षित प्रक्रिया है लेकिन इसके कई दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। यह सभी नुकसान आपके शिशु को कपड़े में लपेटने (Baby Swaddling) के तरीकों पर निर्भर करते हैं। तो आइए जानते हैं कि स्वैडलिंग से आपके बच्चे को क्या-क्या नुकसान पहुंच सकते हैं :
स्वैडलिंग की प्रक्रिया या शिशु को कपड़े में लपेटना बच्चे और माता-पिता के बीच बनने वाले संबंध और लगाव में बाधा बन सकती है। इसके साथ ही शिशु को स्वैडलिंग के कारण कई शारीरिक समस्याएं भी हो सकती हैं। शिशु को कपड़े में लपेटने (Baby Swaddling) के कारण मुख्य रूप से निम्न परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है :
यदि स्वैडलिंग सही तरीके से न की जाए तो सांस लेने में परेशानी होने के कारण शिशु की मृत्यु भी हो सकती है।
और पढ़ें : बेबी केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय रखें इन बातों का ध्यान
शिशु को कपड़े में कब नहीं लपेटना चाहिए
स्वैडलिंग की प्रक्रिया या शिशु को कपड़े में लपेटना कब रोक देना चाहिए, यह लगभग सभी पेरेंट्स की चिंता का मुख्य कारण होता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक के मुताबिक जब शिशु रोल करना यानि इधर-उधर हिलना सीख जाए तो बच्चे को कपड़े में लपेटने की कोई आवश्यकता नहीं होती है और इसे आप बंद कर सकते हैं। आमतौर पर शिशु 4 से 6 महीने की आयु में रोल करना सीख जाते हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।