स्लीप पैटर्न को लेकर बहुत से पेरेंट्स के मन में कई तरह के सवाल भी होते हैं, जिसमें से एक सवाल है कि क्या बच्चे बहुत ज्यादा सो सकते हैं (Can babies sleep too much)? नवजात शिशु की नींद की दिनचर्या नए माता-पिता को हैरान करने वाली हो सकती है। जैसे-जैसे आपके शिशु को गर्भ के बाहर के जीवन की आदत हो जाती है, उसे दैनिक दिनचर्या में समायोजित होने में परेशानी हो सकती है, जिसमें उसके नींद का पैटर्न भी शामिल है। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि कभी-कभी आपका शिशु केवल कुछ मिनट के लिए ही सोए और कभी-कभी सामान्य से भी ज्यादा घंटों तक लंबी नींद सोए। आइए जानते हैं कि क्या बच्चे बहुत ज्यादा सो सकते हैं (Can babies sleep too much) :