शिशु के लिए फीडिंग ट्यूब : डॉक्टर इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीडिंग ट्यूब
शिशुओं के लिए फीडिंग ट्यूब का इस्तेमाल करना है या फिर नहीं, इस बारे में आपको डॉक्टर जानकारी देंगे। अगर आपके बच्चे को फीड करने में समस्या हो रही है, तो डॉक्टर दी गए फीडिंग ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रोमसंस FG06 फीडी इंफेंट ट्यूब (Romsons FG06 Feedy Infant Feeding Tube)
रोमसंस FG06 फीडी इंफेंट ट्यूब का इस्तेमाल नवजात शिशु को फीडिंग कराने के लिए किया जाता है। ये डिफरेंट साइज और कलर कोड में ऑनलाइन मिल जाती हैं। डॉक्टर आपको फीडिंग ट्यूब के साइज के बारे में जानकारी देंगे और उसी के अनुसार आपको ट्युब खरीदनी होगी। आपको ट्यूब बैग के साथ ही आइस पाउच भी दिया जाता है ताकि फूड खराब न हो। आपको ट्यूब के साथ ही हैंगर भी दिया जाता है ताकि ट्यूब को आसानी से व्यवस्थित किया जा सके। आपको ये फीडिंग ट्यूब 920 रुपय में उपलब्ध हो जाएगी।
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाओं का इस्तेमाल करें।
पॉलीमेड राइल्स नासोगैस्ट्रिक फीडिंग ट्यूब (Polymed Ryles Nasogastric Feeding Tube)
शिशु के लिए फीडिंग ट्यूब (Feeding tubes for infants) के लिए अल्फा इंफेंट फीडिंग ट्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ट्यूब PVC से बनी होती है। इसकी लेंथ 45-125 सेमी तक होती है। इसकी कीमत 54 रु है। आप इसे आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसका इस्तेमाल डॉक्टर की निगरानी में करना चाहिए। आप इसके बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी ले सकते हैं।
और पढ़ें: अगर आप सोच रहीं हैं शिशु का पहला आहार कुछ मीठा हो जाए…तो जरा ठहरिये
नोट – ब्रैंड्स का प्राइज थोड़ा कम या फिर ज्यादा हो सकता है। आप जहां से से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, वहां का प्राइज अन्य जगह से अलग हो सकता है।
एमिगो शिशु फीडिंग ट्यूब (Amigo Infant Feeding Tube)
शिशु के लिए फीडिंग ट्यूब (Feeding tubes for infants) के रूप में एमिगो शिशु फीडिंग ट्यूब का इस्तेमाल भी किया जाता है। ये ट्यूब क्लीनिकल पर्पज से इस्तेमाल की जाती है। यानी इस ट्यूब का इस्तेमाल डॉक्टर करते हैं। अगर शिशु को ठीक प्रकार से ट्यूब नहीं लग पाती है, तो शिशु के शरीर में लिक्विड फूड (Liquid food) ठीक प्रकार से नहीं पहुंच पाता है। साथ ही शिशु की नाक से खून भी निकल सकता है। इस ट्यूब के एक पीस की कीमत पांच से सात रुपय होती है।
चिरोन इंफेंट फीडिंग ट्यूब (Chiron Infant Feeding Tube)
चिरोन इंफेंट फीडिंग ट्यूब का इस्तेमाल बच्चे को फीड कराने के लिए किया जाता है। आपको डॉक्टर जिस भी कंपनी का फिडिंग ट्यूब लाने के लिए कहें, आपको उसी का चुनाव करना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप किसी खास कंपनी का फीडिंग ट्यूब इस्तेमाल करना है, तो आपको डॉक्टर से इस बारे में परामर्श करना चाहिए। चिरोन इंफेंट फीडिंग ट्यूब के एक पीस की कीमत सात रु है।
और पढ़ें: शिशुओं में गैस की परेशानी का घरेलू उपचार
फीडिंग ट्यूब का इस्तेमाल हॉस्पिटल में किया जाता है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे घर पर भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जा सकती है। अगर आपको इसे घर पर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, तो डॉक्टर से सभी सावधानियों के बारे में जानकारी लें। फीडिंग ट्यूब अगर अपने स्थान से इधर-उधर हो जाए, तो शिशु को सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है। आपको इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी लेनी चाहिए।
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही शिशु के लिए फीडिंग ट्यूब (Feeding tubes for infants) का इस्तेमाल करें। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको शिशु के लिए फीडिंग ट्यूब (Feeding tubes for infants) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंग।