NICU में शिशु का होना नए पैरेंट्स के लिए बहुत तनावपूर्ण समय होता है। NICU ऐसी जगह है जहां कोई पैरेंट्स अपने नवजात को एडमिट कराना नहीं चाहता है। आमतौर पर NICU में प्रीमेच्योर और स्वास्थ्य समस्याओं साथ जन्में नवजात जिन्हें खास देखभाल की ज़रूरत होती है, को एडमिट किया जाता है।