backup og meta

बच्चे के लिए किस तरह के बेबी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए?

बच्चे के लिए किस तरह के बेबी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए?

बच्चे के अच्छे शारीरिक विकास के लिए मसाज यानी मालिश बहुत जरूरी है। अच्छे बेबी ऑयल के इस्तेमाल से बच्चों की सेहत पर बहुत अच्छा असर देखने को मिलता है। नवजात शिशु की कोमल त्वचा को स्वस्थ और मुलायम बनाये रखने में  बेबी ऑयल एक बहुत ही विश्वसनीय उत्पादों में से एक है। इस बारे में डॉ. शरयु बताती हैं  कि बेबी ऑयल से बच्चों के शरीर को नमी प्राप्त होती है। त्वचा चमकदार और मुलायम बनी रहती है।’ बच्चे की एक अच्छे बेबी ऑयल से मालिश करना जरूरी है क्योंकि, इससे बच्चे की त्वचा को पोषण मिलता है। बेबी ऑयल मसाज से शिशु को अच्छी नींद भी आती है।

बेबी के बेस्ट बेबी ऑयल

नारियल का तेल

नारियल के तेल को कोकोनट ऑयल भी कहा जाता है। यह त्वचा के लिए बहुत प्रभावकारी है। इससे बच्चे के शरीर पर इंफेक्शन का डर नहीं होता है। नारियल का तेल शिशु की नाजुक त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है। गर्मी में नारियल के तेल को बच्चे की मालिश के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है। यक फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) के इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। नारियल तेल बैक्टीरिया से भी शिशु की सुरक्षा करता है।

यह भी पढ़ें: जानें परिवार के साथ नाश्ता करना बच्चे के लिए क्याें है जरूरी ?

बादाम का तेल

बादाम के तेल (Almond Oil) में विटामिन-ई की भरपूर मात्रा पायी जाती है। बच्चे की मालिश के लिए यह फायदेमंद है। बादाम का तेल केवल बच्चे के लिए ही न बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए लाभकारी है। यह विटामिन (ए, डी, ई, बी-1, बी-2 और बी-6) से भरपूर होता है। इसमें फैटी एसिड और जिंक, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे खनिज होते हैं।शिशु का शरीर बादाम के तेल को प्रभावी रूप से सोख लेता है, जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।

तिल का तेल

यह तेल बच्चे की मालिश के लिए अच्छा माना जाता है।  ठंड के मौसम में इस तेल को लगाने से शिशु को गर्माहट मिलती है। तिल का तेल शिशु के आयुर्वेदिक मालिश के लिए बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि यह तमाम दोषों में संतुलन बनाए रखते हैं। बच्चे के लिए तिल का तेल भी चुनने से पहले यह जान लें कि यह शुद्ध हो। आप इसमें सुगंधित फूलों जैसे गुलाब या चंदन भी मिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बच्चे के विकास के लिए जरूरी है अर्ली चाइल्डहुड एज्युकेशन

सरसों का तेल

सरसों का तेल हर वर्ग के लोगों के लिए खरीदना है, क्योंकि यह ज्यादा मंहगा नहीं होता है। सरसों का तेल बच्चों के लिए वरदान माना जाता है। इससे मालिश करने से शरीर में ब्लड सर्क्युलेशन अच्छी तरह से होता है। सरसों के तेल से बच्चे की मालिश से त्वचा को पोषण और शरीर को मजबूती मिलती है। सरसों का तेल सूखे एवं फटे होठों के लिए बहुत अच्छा इलाज है। अपने बच्चों के होठों पर इसे लगाएं। सर्दियों में बच्चों के होंठ नहीं फटेंगे।

जैतून का तेल

अगर बच्चा बहुत ज्यादा कमजोर है, तो जैतून का तेल मालिश के लिए इस्तेमाल करें। बच्चों के शरीर में ताकत आती है और त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है। यदि बच्चे की त्वचा बहुत नाजुक है या त्वचा संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो इस तेल का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें: जानें बच्चे के लिए होम स्कूलिंग के फायदे

कैमोमाइल ऑयल

यह बच्चों की मालिश के लिए एक बढ़िया बेबी ऑइय है। इसमें नवजात शिशु की स्किन के लिए आवश्यक तत्व मौजूद होते हैं। केमोमाइल ऑयल लगाने से बच्चे की त्वचा में रैशेज यानी लाल धब्बे नहीं पड़ते हैं और शिशु को किसी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है।

बच्चे के अच्छे शारीरिक विकास के लिए आप इस तरह के ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए जरूरी है कि आप

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Baby Massage Oils: Which One is Good for Your Child?/https://parenting.firstcry.com/articles/massage-oils-which-one-is-good-for-your-baby/Accessed on 13/12/2019

Top 10 Baby Massage Oils: Know What’s Best For Your Baby?/https://www.momjunction.com/articles/oils-good-baby-skin_0047136/#gref/Accessed on 13/12/2019

Oils for baby massage/https://www.babycentre.co.uk/a1044406/oils-for-baby-massage/Accessed on 13/12/2019

Baby massage: tips and benefits/https://www.nct.org.uk/baby-toddler/everyday-care/baby-massage-tips-and-benefits/Accessed on 13/12/2019

The 10 Best Baby Massage Oil for Fairness/https://thetinymom.com/best-baby-massage-oil//Accessed on 13/12/2019

Current Version

21/03/2020

Nikhil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Shruthi Shridhar

Updated by: Sanket Pevekar


संबंधित पोस्ट

स्लीप सेक (Sleep sack) बेबी के लिए हो सकते हैं फायदेमंद, चुनाव करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

बच्चे के लिए सॉलिड डायट कैसी हो, जानिए यहां एक्सपर्ट से


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr. Shruthi Shridhar


Nikhil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/03/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement