और पढ़ें: कब्ज से राहत दिलाने वाले स्टूल सॉफ्टनर्स और लैक्सेटिव्स में क्या है अंतर?
बच्चों में कब्ज की समस्या के लिए लेक्जेटिव्स (Laxtives for Pediatric Constipation)
बच्चों में कब्ज की समस्या के लिए लेक्जेटिव्स (Laxtives for Pediatric Constipation) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए मार्केट में बहुत से ब्रांड उपलब्ध हैं। डॉक्टर आपको बच्चों के लिए कब्ज की समस्या दूर करने के लिए निम्निलिखित ब्रांड सजेस्ट कर सकते हैं।
लैक्सोपैग किड सैशे (Laxopeg kid sachet)
बच्चों में कब्ज को दूर करने के लिए लैक्सोपैग किड सैशे (Laxopeg kid sachet) का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ओरल पाउडर (Oral powder) के रूप में उपलब्ध होता है, जिसे बच्चों को पानी में घोल कर पिलाया जा सकता है। इसका कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है और दिन में कितनी बार देना चाहिए, आपको इस बारे में डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए। मार्केट में एक शैसे की कीमत 30 रु है।
और पढ़ें: IBS-C: इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम और कब्ज का क्या है इलाज?
लिवोलेक किड सॉल्यूशन (Livoluk kid solution)
बच्चों में कब्ज की समस्या के लिए लेक्जेटिव्स (Laxtives for Pediatric Constipation) के रूप में लिवोलेक किड सॉल्युशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ओरल सॉल्युशन के रूप में लिया जाता है। ये कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए स्टूल को पतला कर देता है, जिससे वो आसानी से पास हो जाता है। इस सॉल्युशन का इस्तेमाल खाने के पहले या फिर खाने के बाद भी किया जा सकता है। आपको ये सॉल्युशन 54 रु में मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। आपको इसके बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी लेनी चाहिए।
और पढ़ें:कब्ज में परहेज: सारी दिक्कतें हो जाएंगी नौ, दो, ग्यारह!
बच्चों में कब्ज की समस्या के लिए लेक्जेटिव्स के इस्तेमाल के साथ ही इन बातों का रखें ध्यान!
कब्ज की समस्या से निपटने के लिए खानपान में सुधार के साथ ही बच्चों को दवा का सेवन भी कराया जा सकता है। अगर दवा का सेवन करने के बाद भी बच्चे की कब्ज की समस्या ठीक नहीं होती है, तो आपको डॉक्टर से इस बारे में संपर्क करना चाहिए। आप दवा के साथ ही नीचे दी गई बातों पर भी ध्यान दे सकते हैं, जिससे बच्चों को कॉन्स्टिपेशन की समस्या न हो।