बच्चों के लिए टिकटॉक एप (Tiktok for kids) हो या बड़ों के लिए सोशल मीडिया हो, हर जगह नए-नए तरह के चैलेंज्स आते रहते हैं। जिसमें से कुछ फनी तो कुछ खतरनाक भी हो सकती है। इसलिए अगर बच्चों के लिए टिकटॉक (Tiktok for kids) पर ऐसे किसी भी तरह के चैलेंज सामने आते हैं, तो अपने बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसे इस तरह के कदम उठाने से रोकें।
अपने फोन में अवैध समाग्री न रखें
अगर आपके फोन में कोई अवैध समाग्री या अडल्ट कंटेट की कोई वीडियो का तस्वीर है, तो उसे फोन से डिलीट कर दें। ताकि, आपका बच्चा इस तरह के कंटेट से दूर रह सके।
और पढ़ेंः स्पेशल चाइल्ड की पेरेंटिंग में ये 7 टिप्स करेंगे मदद
साइबरबुलिंग के बारे में बात करें
टिकटॉक पर ऐसे कई वीडियो अपलोड हैं, जहां पर शारीरिक या मानसिक रूप से अश्क्त लोगों का मजाक बनाया जा सकता है। इसके बारे में अपने बच्चे से बात करें। साथ ही, उसे बताए कि उसे इस तरह के कंटेट पर अपनी किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं देनी चाहिए। अगर उसे ऐसा कोई कंटेट मिलता है, तो उसे साइबरबुलिंग के बारे में बताएं।
हमेशा मनोरंजक वीडिया ही दिखाएं
अपने बच्चे को हमेशा एक मनोरंजक वीडियो दिखाएं। उन्हें किसी एक्सन, सुसाइड या मारपीट वाली वीडियो न दिखाएं। इससे बच्चे में डिप्रेशन या उसी तरह का एक्सन दोहराने की सनक हो सकती है।
विज्ञापनों के बारे में बताएं
इस एप का सबसे बड़ा फायदा विज्ञापन कंपनियों को होता है। यहां पर वीडियो बनाने या अपलोड करने या देखने के दौरान कई तरह के रोचक विज्ञापन दिए जाते हैं, जिनपर क्लिक करते हैं खरीरदारी का विकल्प आ जाता है। इसके बारे में अपने बच्चे को बताएं और उसे समझाएं कि उसे ऐसे नहीं करना चाहिए। कई बार इस तरह के विज्ञापन से आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकती है।
बच्चों के लिए टिकटॉक एप (Tiktok for kids) एप की सुरक्षा देखते हुए इसमें फैमिली सेफ्टी मोड और स्क्रीनटाइम मैनेजमेंट फीचर भी जोड़ा गया है। जिससे कनेक्ट करके माता-पिता अपने ही फोन पर अपने बच्चे के अकाउंट की सारी निगरानी रख सकते हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।