हम लोग खाने का स्वाद तभी बेहतर तरीके से ले पाते हैं, जब हमारा पेट पूरी तरीके से ठीक हो। अगर पेट में सूजन हो जाती है या फिर स्टमक हार्ड या स्टमक में भारीपन की समस्या महसूस होती है, तो खाने की इच्छा नहीं होती है। ऐसा कई बार कुछ फूड्स के खाने के बाद भी हो सकता है। इस कारण से पेट में सूजन का एहसास होना बहुत आम होता है। स्टमक हार्ड (Stomach hard) किन कारणों से होता है या फिर डॉक्टर की जरूरत कब पड़ती है, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।
और पढ़ें: Stomach Conditions: स्टमक कंडिशंस के बारे में पाएं पूरी इंफॉर्मेशन यहां
स्टमक हार्ड (Stomach hard) होने के क्या हो सकते हैं कारण?
अगर आपका स्टमक हार्ड (Stomach hard) या स्टमक में भारीपन हो जाता है, तो उसके एक नहीं बल्कि कई सारे कारण शामिल हो सकते हैं। स्टमक हार्ड होने पर पेट में सूजन आ सकती है और ऐसा कुछ फूड्स खाने की वजह से हो सकता है। अन्य कारण भी हो सकते हैं जाने में कौन से कारण शामिल है।
कब्ज के कारण स्टमक हार्ड
कब्ज के कारण पेट में भारीपन की समस्या पैदा हो सकती है। जिन लोगों को अक्सर कब्ज की समस्या (constipation problem) होती है, उनको भूख कम लगती है और साथ ही पेट के किसी एक हिस्से में हार्ड या कठोर भी महसूस होता है।
ओवरईटिंग के कारण स्टमक हार्ड
कुछ लोगों की खाना जल्दी खाने की आदत होती है और साथ ही ज्यादा खाना भी खा लेते हैं। जो लोग तेजी के साथ ज्यादा खाना खाते हैं, उनको भी पेट में भारीपन महसूस हो सकता है। स्टमक हार्ड (Stomach hard) या स्टमक में भारीपन होने पर असहज महसूस होता है। यह समस्या खाने का पाचन हो जाने के बाद अपने आप ठीक हो जाती है
और पढ़ें: Tight Stomach: टाइट स्टमक की समस्या क्या हैं? जानिए इसके कारण, लक्षण और इलाज
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स के कारण स्टमक हार्ड होना
कभी-कभी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीने से भी जमा गैस के कारण पेट में भारीपन का एहसास होने लगता है। जैसे ही पेट से गैस निकल जाती है, पेट में भारीपन या फिर स्टमक हार्ड की यह समस्या दूर हो जाती है। आपको कार्बोनेटेड ड्रिंक्स की अधिक मात्रा लेने से बचना चाहिए।
इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable bowel syndrome )
जिन लोगों को आईबीएस (IBS) या फिर इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या होती है, उन लोगों को भी स्टमक हार्ड (Stomach hard) की समस्या का सामना करना पड़ता है। आईबीएस (IBS) की समस्या होने में पेट में सूजन होना, गैस की समस्या होना, पेट दर्द होना आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे ही आईबीएस (IBS) के लक्षणों को कम करने के लिए ट्रीटमेंट किया जाता है, स्टमक हार्ड की समस्या भी अपने आप ठीक हो जाती है।
और पढ़ें: स्टमक एसिड क्या होता है, जानिए स्टमक एसिड बढ़ने पर क्या होती है समस्या?
इंफ्लामेटरी बाउल डिजीज (Inflammatory bowel disease)
आईबीडी (IBD) में अल्सरेटिव कोलाइटिस ( ulcerative colitis) और क्रोहन रोग ( Crohn’s disease ) जैसी स्थितियां शामिल हैं, जो पेट की सूजन और ऐंठन का कारण बन सकती हैं, जो आपके पेट को कठोर महसूस करा सकती हैं।
डायवर्टीकुलिटिस (Diverticulitis)
डायवर्टीकुलिटिस (Diverticulitis) पेट के संक्रमण से संबंधित है। इस कारण से पेट में सूजन की समस्या हो जाती है और स्टमक हार्ड हो जाता है। बीमारी का इलाज कराने पर स्टमक हार्ड की समस्या भी ठीक हो जाती है।
गैस्ट्रिराइटिस (Gastritis)
गैस्ट्रिराइटिस की समस्या के कारण पेट की सूजन बढ़ जाती है, जो आमतौर पर पेट के अल्सर या एच पाइलोरी जीवाणु संक्रमण के कारण होती है। इस कारण से पेट में दर्द शुरू हो जाता है और सूजन के साथ ही पेट हार्ड भी हो जाता है। बीमारी का इलाज कराने पर धीरे-धीरे सामान्य हो जाता है।
और पढ़ें: स्टमक कैंसर लिए इम्यूनोथेरिपी: कैंसर सेल्स को मारने में इम्यून सिस्टम की करती है मदद
गैस्ट्रिक कैंसर के कारण समस्या
पेट का कैंसर या गैस्ट्रिक कैंसर के कारण आमतौर पर या तो पेट की परत या पेट की मांसपेशियों की दीवारों में समस्या पैदा हो जाती है। हालांकि यह दुर्लभ कैंसर माना जाता है लेकिन इसके कारण पेट में कठोरपन या स्टमक हार्ड क समस्या पैदा हो जाती है।
प्रेग्नेंसी के कारण पेट में भारीपन
प्रेग्नेंसी के कारण पेट का हार्ड होना या प्रेग्नेंसी के कारण पेट सख्त होना आम समस्या हो सकती है। ऐसा यूट्रस के बढ़ने के कारण होता है। यूट्रस बढ़ने के कारण पेट में दबाव पड़ता है। हालांकि यह समस्या आपको कुछ समय के लिए ही रहती है। अगर आप कम फाइबर वाला खाना खाते हैं या फिर अधिक कार्बोनेटेड वॉटर पीते हैं, तो ऐसे में आपकी समस्या बढ़ जाती है। अगर आपको स्टमक हार्ड (Stomach hard) की समस्या महसूस हो रही हो और साथ में ही में पेट में दर्द हो रहा हो, तो ऐसे में तुरंत आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको तेज दर्द 20 सप्ताह के पहले हो रहा है, तो यह खतरे का संकेत हो सकता है। गर्भावस्था की अवधि बढ़ने के साथ-साथ पेट का बड़ा होना या स्टमक हार्ड होना आम बात होती है। अगर आपको ड्यू डेट के पहले संकुचन महसूस होता है तो ये गंभीर लक्षण भी हो सकता है।
फूड इन्टॉलरेंस के कारण भी हो सकती है समस्या
कुछ लोगों को खाने से इन्टॉलरेंस की समस्या हो सकती है। ऐसे में उनको खाने के बाद पेट में भारीपन का एहसास हो सकता है। अगर आपको फूड इन्टॉलरेंस की समस्या है जैसे कि अगर आपको डेयरी प्रोडक्ट से समस्या होती है, तो ऐसे प्रोडक्ट लेने के बाद आपको स्टमक हार्ड महसूस होगा। बेहतर होगा कि आप ऐसे प्रोडक्ट ना लें जिसमें दूध का इस्तेमाल किया गया हो।
और पढ़ें: जानिए स्टमक कैंसर की चौथी स्टेज (Stage 4 stomach cancer) पर कैसे होता है मरीज का इलाज
स्टमक हार्ड की समस्या हमेशा गंभीर हो, यह जरूरी नहीं है। कई बार यह समस्या अपने आप ही ठीक हो जाती है लेकिन अगर आपको स्टूल के साथ ब्लड आ रहा है, सांस लेने में दिक्कत हो रही है, लगातार तेज पेट में दर्द हो रहा हो, वॉमिटिंग के साथ ही मितली का एहसास हो रहा हो, वजन तेजी से कम हो रहा हो या फिर स्किन का रंग पीला हो रहा हो, तो ऐसे मैं आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। पेट में सूजन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। स्टमक के हार्ड होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन जांच के बाद ही पता चल पाता है कि आखिर आपको यह समस्या क्यों हो रही है। अगर आप इसे इग्नोर करते रहेंगे, तो बीमारी के लक्षण धीरे धीरे बढ़ते जाएंगे और ट्रीटमेंट मुश्किल हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
इस आर्टिकल में हमने आपको स्टमक हार्ड (Stomach hard) ने को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।
[embed-health-tool-bmr]