backup og meta

हेपेटोमेगाली : बढ़ें हुए लिवर के इलाज के लिए इन बातों का रखें ध्यान!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/05/2022

    हेपेटोमेगाली : बढ़ें हुए लिवर के इलाज के लिए इन बातों का रखें ध्यान!

    लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। कई लोगों में बढ़ें हुए लिवर (Enlarged liver) की समस्या भी देखने को मिलती है। किसी में बढ़ा हुआ लिवर वह होता है, जिसमें लिवर का साइज सामान्य से बड़ा होता है। मेडिकल शब्द में इसे हेपेटोमेगाली कहते हैं। लिवर आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में पाया जाने वाला एक बड़ा, फुटबॉल के आकार का अंग है। लिवर का आकार उम्र, लिंग और शरीर के आकार के साथ बदलता रहता है। हेपेटोमेगाली, बढ़ें हुए लिवर (Enlarged liver) की समस्या है। आपका लिवर सबसे बड़ा आंतरिक अंग है और यह आपके शरीर में निम्निलिखित फंक्शन में मदद करता है:

    • फैट डायजेस्ट में
    • चीनी को ग्लाइकोजन के रूप में स्टोर करने में
    • संक्रमण से लड़ने में
    • प्रोटीन और हाॅर्मोन के उत्पादन में
    • रक्त के थक्के को नियंत्रित करने में

    और पढ़ें: Metastatic Liver Cancer: मेटास्टेटिक लिवर कैंसर के बारे में क्या यह सब जानते हैं आप?

    लिवर भी एकमात्र आंतरिक अंग है, जो सर्जरी के बाद भी वॉपस बढ़ सकता है। यदि आप अपने जिगर का एक हिस्सा दान करते हैं, तो यह अपने मूल आकार में पुन: उत्पन्न हो जाएगा। यदि आपका लिवर बढ़ा हुआ है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपमें निम्नलिखित समस्या हो सकती है:

    • जेनेटिक डिजीज
    • कैंसर, जैसे ल्यूकेमिया
    • जिगर की बीमारी
    • इंफेक्शन
    • हृदय और रक्त वाहिका असामान्यताएं

    हेपटोमेगाली का कारण बनने वाले कई लक्षण आपके लिवर के फंक्शन और आपके शरीर की मदद करने की क्षमता को खराब कर सकते हैं। जबकि हेपेटोमेगाली हमेशा चिकित्सा मूल्यांकन का कारण होता है, सभी अंतर्निहित स्थितियों को मेडिकल इमरजेंसी स्थिति हो सकती है। यदि आपमें बढ़े हुए लिवर के लक्षण हैं, तो अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

    और पढ़ें: लिवर कैंसर के प्रकार (Liver cancer types) के बारे में जान लें

    हेपटोमेगाली के लक्षण इस प्रकार के नजर आ सकते हैं (Symptoms of hepatomegaly)

    यदि आपमें बढ़ें हुए लिवर की समस्या है। लेकिन अगर कोई मेडिकल कंडीशन आपके बढ़ें हुए लिवर का कारण बन रही है, तो आपको गंभीर लक्षणों का अनुभव हो सकता है जैसे:

    इनमें से कोई भी लक्षण हैं, तो आपको डॉक्टर द्वारा जांच की आवश्यकता है। यदि आपको नीचे दिए गई दिक्कतें महसूस हो रही है, तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्राप्त करें:

    इन लक्षणों को चिकित्सा आपात स्थिति माना जाता है। आपको तुरंत डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता है।

    और पढ़ें: किसी को कैंसर, तो किसी को लिवर की समस्या, 2019 में ये रहे सेलिब्रिटी के हेल्थ इश्यू

    हेपेटोमेगाली के कारण क्या हैं (What are the causes of hepatomegaly)?

    हेपेटोमेगाली अक्सर एक संकेत है कि यकृत के भीतर ऊतक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। कुछ दवाएं, जैसे कि एमियोडेरोन और स्टैटिन लेने से भी लिवर में प्रॉब्लम हो सकती है। सामान्य कारणों में शामिल हैं:

    • नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज (Nonalcoholic fatty liver disease (NAFLD), जो कि आपके लिवर में फैट काे एकत्रित करता है, जोकि किसी एल्कॉहल के कारण नहीं होता है।
    • मेटास्टेटिक कैंसर, या कैंसर जो अन्य अंगों में शुरू होता है और लिवर में फैलता है।
    • दिल और रक्त वाहिकाओं की असामान्यताएं, या ऐसी स्थितियां जो नसों को ब्लॉक करती हैं।
    • यकृत कैंसर, या कैंसर जो लिवर के भीतर से बढ़ता है।
    • वायरल हेपेटाइटिस (आमतौर पर ए, बी, या सी), या अलग-अलग यकृत संक्रमण प्रत्येक वायरस के कारण होता है
    • अल्कोहलिक लिवर डिजीज (Alcoholic liver disease,), या जिगर की क्षति की एक श्रृंखला जिसमें शराब के सेवन के कारण फैटी जमा, सूजन और डराना शामिल है।
    • कंजेस्टिव दिल की विफलता भी रक्त को हेपेटिक नसों में वापस कर सकती है। ये वे नसें हैं, जो लिवर से खून निकालने में मदद करती हैं। जब वे बैक अप लेते हैं, तो लिवर कंजस्टेड हो जाएगा और फिर बड़ा हो जाएगा। इसे कंजेस्टिव हेपटोमेगाली कहते हैं।

    और पढ़ें: Living with Liver Cancer: लिवर कैंसर के सर्वाइवर्स को किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए

    हेपटोमेगाली के कम सामान्य कारणों में शामिल हैं:

    • ल्यूकेमिया
    • लिम्फोमा
    • हेमोक्रोमैटोसिस
    • मल्टीपल मायलोमा
    • विल्सन डिजीज
    • विषाक्त हेपेटाइटिस
    • पित्ताशय की थैली में रुकावट

    कुछ संक्रमणों और कुछ चिकित्सीय स्थितियों के कारण आपके लिवर में वृद्धि हो सकती है। लिवर में वृद्धि सौम्य (कैंसर नहीं) या घातक (कैंसर) हो सकती है।

    और पढ़ें: क्या लिवर कैंसर (Liver Cancer) से बचा जा सकता है?

    हेपटोमेगाली के लिए जोखिम कारक क्या हैं (What are the risk factors for hepatomegaly)?

    कुछ लोग आनुवंशिक रूप से हेपटोमेगाली के लिए अधिक जोखिम में होते हैं। यदि आपका या आपके परिवार का निम्न का इतिहास है, तो आपको अधिक जोखिम हो सकता है:

    • पेट दर्द रोग
    • मोटापा
    • लिवर कैंसर
    • ऑटोइम्यून विकार, विशेष रूप से वे जो यकृत को प्रभावित करते हैं
    • सिकल सेल डिजीज

    और पढ़ें: लिवर कैंसर का इलाज : क्या सर्जरी ही है एकलौता उपाय?

    जीवनशैली कारक भी हेपटोमेगाली के लिए किसी व्यक्ति के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। इन जीवनशैली कारकों में शामिल हैं:

     हेपेटोमेगाली का निदान (Diagnosis of hepatomegaly)

    आपका लिवर एक त्रिकोणीय अंग है। यह आपके डायाफ्राम के नीचे, आपके दाहिने पसली के निचले किनारे के नीचे स्थित होता है। यदि आपका डॉक्टर एक शारीरिक परीक्षा के दौरान बढ़ें हुए लिवर को महसूस कर सकते हैं। आपके लिवर का आकार और वजन उम्र के साथ स्वाभाविक रूप से बढ़ता है। बच्चों के लिए, जिगर को आमतौर पर उसके ऊपर से नीचे तक उसके सबसे मोटे हिस्से के माध्यम से मापा जाता है। वयस्क यकृत लंबाई से मापा जाता है।

    यह पता लगाने के लिए कि आपको हेपटोमेगाली क्यों है, आपका डॉक्टर कई तरह के परीक्षणों का आदेश दे सकता है, जैसे:

    यदि डॉक्टर को अधिक गंभीर स्थिति का संदेह है, तो वे यकृत बायोप्सी की सिफारिश कर सकते हैं। लिवर बायोप्सी एक सर्जिकल टेस्ट है जिसमें आपका डॉक्टर आपके लिवर का एक छोटा सा नमूना सूक्ष्म जांच के लिए लेता है।

    और पढ़ें: क्या हेपेटाइटिस के कारण होता है सिरोसिस या लिवर कैंसर?

    हेपेटोमेगाली की संभावित जटिलताएं क्या हैं(What are the possible complications of hepatomegaly)?

    बढ़ें हुए लिवर को महसूस करने की संभावना की संभावना नहीं है। लेकिन क्योंकि आपके लिवर को नुकसान होने से आपके पेट में तरल पदार्थ जमा हो सकता है, आप देख सकते हैं कि आपका पेट सामान्य से अधिक चिपक गया है। आप पीलिया, भूख न लगना और पेट दर्द जैसे अन्य लक्षणों का भी अनुभव कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपके पास हेपटोमेगाली के लक्षण या लक्षण हो सकते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

    और पढ़ें: लिवर सिरोसिस डायट: इस गंभीर बीमारी को मैनेज करने में कर सकती है मदद

    बढ़ें हुए लिवर का उपचार (Enlarged liver treatment)

    आपके उपचार के विकल्प अंतर्निहित विकारों पर निर्भर करते हैं, जो आपके लिवर के साइज को बढ़ा सकते हैं। आपके डॉक्टर द्वारा सुझाए गए कुछ उपचारों में शामिल हो सकते हैं:

    • लिवर कैंसर के लिए कीमोथेरिपी या सर्जरी
    • लिवर फेल या हेपेटाइटिस सी जैसे संक्रमण के लिए दवाएं और उपचार
    • मेटास्टेटिक कैंसर के स्रोत का इलाज
    • लिवर डैमेज के लिए एक यकृत प्रत्यारोपण
    • लिम्फोमा या ल्यूकेमिया के लिए उपचार, प्रकार, प्रसार की डिग्री और आपके सामान्य स्वास्थ्य पर निर्भर करता है।

    और पढ़ें: Liver cyst: लिवर सिस्ट के क्या होते हैं लक्षण, कैसे किया जाता है बीमारी का इलाज?

    एक बार जब आपका डॉक्टर हेपेटोमेगाली की पुष्टि कर लेते हैं, तो वे आमतौर पर आपके लीवर के स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली में बदलाव की सलाह देंगे। इसमे शामिल है:

    • शराब या कोई अन्य नशीला पदार्थ छोड़ना
    • हेल्दी डायट ले
    • ऑयली फूड से दूर रहें
    • तनाव से दूर रहें
    • अपने वजन को कंट्रोल में रखें
    • एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करें और स्वस्थ वजन बनाए रखें।
    • यदि आपको मधुमेह है तो अपने रक्त शर्करा का प्रबंधन करें।

    और पढ़ें: Malignant mesothelioma: मेलिगेंट मेसोथेलियोमा कैंसर क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज

    लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। अपने जिगर के स्वास्थ्य को प्रबंधित करने का सबसे अच्छा तरीका इसके बारे में अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करना है। इसमें अधिक व्यायाम करना, कम शराब पीना और संतुलित आहार खाना शामिल हो सकता है। बढ़ें हुए लिवर के इलाज के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से बात करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/05/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement