और पढ़ें: Living with Liver Cancer: लिवर कैंसर के सर्वाइवर्स को किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए
कैसे होता है इस कैंसर (Metastatic Liver Cancer) का उपचार?
एडवांस्ड लिवर कैंसर (Liver cancer) का कोई इलाज नहीं है। लेकिन, इसके उपचार से इसके स्प्रेड होने और इसके लक्षणों से राहत पाने में मदद मिल सकती है। रोगी का इलाज इस बात बात पर निर्भर करता है कि कैंसर कहां फैला है और आपका लिवर कितनी अच्छी तरह से काम कर रहा है? इसके अन्य फैक्टर्स में आपके लिवर की हेल्थ, ओवरआल हेल्थ और पहले आपने जो उपचार लिया है, यह सब शामिल है। इसके उपचार के तरीके इस प्रकार हैं
- इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) ताकि कैंसर के अगेंस्ट इम्यून सिस्टम को बूस्ट किया जा सके।
- टार्गेटेड ड्रग्स (Targeted drugs) जैसे नेक्सावर (Nexavar) और लेन्वेटिनिब (Lenvatinib) सिग्नल्स और न्यू ब्लड वेसल्स को ब्लॉक करने के लिए कैंसर सेल्स को बढ़ाने और मल्टीप्लाय करने में मदद कर सकती हैं।
- कीमोथेरेपी (Chemotherapy) का इस्तेमाल पूरे शरीर में कैंसर सेल्स को नष्ट करने के लिए किया जाता है।
- रेडिएशन (Radiation ) टार्गेटेड एरिया को ट्रीट करने या दर्द से छुटकारा पाने में सहायक है।
इसके साथ ही रोगी को दर्द से छुटकारा पाने, थकावट और कैंसर के अन्य लक्षणों से राहत पाने के लिए मेडिकेशन्स की जरूरत हो सकती है।
मेटास्टेटिक लिवर कैंसर (Metastatic Liver Cancer) के इन ट्रीटमेंट के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अगर आपको कोई साइड इफेक्ट्स नजर आएं जिनसे जीवन की क्वालिटी प्रभावित हो रही है, तो डॉक्टर से बात करें। इसके साथ ही रोगी के लिए जीवनशैली में सही बदलाव लाना जरूरी है। आइए जानें कैसी होनी चाहिए आपकी डायट?
और पढ़ें: क्या लिवर कैंसर (Liver Cancer) से बचा जा सकता है?
डायट टिप्स
हालांकि, सही आहार से मेटास्टेटिक लिवर कैंसर (Metastatic Liver Cancer) का उपचार नहीं होता है। लेकिन, इससे हमारे शरीर को स्ट्रेंथ और न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं, जिनकी ट्रीटमेंट के दौरान जरूरत होती है। ऐसे में आप आपका आहार इस प्रकार होना चाहिए:
- फल और सब्जियां जैसे पालक, गाजर, रेड पेपर आदि
- चिकन, फिश, अंडे, बीन्स से प्रोटीन
- ऑलिव ऑयल, नट्स और सीड ताकि हेल्दी फैट्स मिल सकें
- होल ग्रेन्स जैसे ब्राउन राइस और होल बीट ब्रेड
इसके साथ ही स्वीट्स और फ्रायड फूड को नजरअंदाज करें। एल्कोहॉल लेने से भी बचें क्योंकि इससे लिवर को हानि हो सकती है। अधिक से अधिक पानी पीएं। नियमित व्यायाम करें और अपना चेकअप कराएं।
और पढ़ें: लिवर कैंसर का इलाज : क्या सर्जरी ही है एकलौता उपाय?
यह तो थी मेटास्टेटिक लिवर कैंसर (Metastatic Liver Cancer) के बारे में जानकारी। अगर कैंसर लिवर के परे स्प्रेड हो गया है, तो इसका उपचार संभव नहीं है। लेकिन, ट्रीटमेंट से इसके स्लो किया जा सकता है और रोगी को एक क्वालिटी लाइफ में मदद मिल सकती है। मेटास्टेटिक लिवर कैंसर (Metastatic Liver Cancer) वाले कई लोगों में सिरोसिस जैसी अन्य लिवर कंडिशन भी होती हैं। सिरोसिस होने से आपके कैंसर के इलाज की क्षमता प्रभावित हो सकती है। अगर आपका लिवर कैंसर (Liver cancer) का पहले ही उपचार हो रहा है, तो डॉक्टर से इस दौरान नजर आने वाले नए सिम्पटम्स के बारे भी बात करें। अगर इस बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर से बात अवश्य करें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।