अब जानिए कि लिवर कैंसर (Liver cancer) कैसे फैलता है?

और पढ़ें: किसी को कैंसर, तो किसी को लिवर की समस्या, 2019 में ये रहे सेलिब्रिटी के हेल्थ इश्यू
लिवर कैंसर (Liver cancer) कैसे फैलता है?
असामान्य सेल्स आमतौर पर नष्ट हो जाते हैं और उनकी जगह हेल्दी सेल्स ले लेते हैं। लेकिन, कई बार नष्ट होने की जगह यह सेल फिर से बनने लगते हैं। जैसे ही सेल्स के नंबर बढ़ते हैं, ट्यूमर बनने लगता है। एब्नार्मल सेल्स की ओवरग्रोथ आस-पास के ऊतकों पर आक्रमण कर सकती है। लिम्फ या ब्लड वेसल्स के माध्यम से ट्रेवल करके, कैंसर सेल्स पूरे शरीर में मूव कर सकते हैं। यदि वे अन्य टिश्यूज या ऑर्गन्स पर आक्रमण करते हैं, तो नए ट्यूमर बन सकते हैं। अगर कैंसर नजदीक के टिश्यूज या ऑर्गन पर आक्रमण करता है, तो इसे रीजनल स्प्रेड कहा जाता है। यह स्टेज 3C या स्टेज 4A लिवर कैंसर (Liver cancer) के दौरान हो सकता है।
- स्टेज 3C में लिवर ट्यूमर अन्य ऑर्गन्स में ग्रो होता है। एक ट्यूमर लिवर की बाहरी लेयर में भी पुश हो सकता है।
- स्टेज 4A में लिवर में एक या एक से अधिक किसी भी साइज के ट्यूमर हो सकते हैं। कुछ ब्लड वेसल्स या आस-पास के अंगों तक पहुंच सकते हैं। कैंसर पास के लिम्फ नोड्स में भी हो सकता है।
कैंसर जो किसी दूर के अंग, जैसे कि कोलन या लिवर में मेटास्टेसाइज हो गया है, उसे स्टेज 4 b माना जाता है। कैंसर कितनी दूर तक फैल चुका है, इससे स्टेज को यह निर्धारित करने में मदद करती है और यह भी जाना जा सकता है कि इस दौरान कौन से उपचार सबसे अधिक सहायक हो सकते हैं। अब जानिए मेटास्टेटिक लिवर कैंसर (Metastatic Liver Cancer) के उपचार के बारे में।