और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में आयोडीन का सेवन है फायदेमंद, लेकिन इसे सही मात्रा में लेना है आवश्यक!
थर्ड ट्रायमेस्टर (Third trimester)
प्रेग्नेंसी के अंतिम महीनों में भी महिलाएं कई ब्रेस्ट चेंजेज (Breast changes) से गुजरती हैं। यह बदलाव इस प्रकार हैं:
यह तो थी जानकारी प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट ग्रोथ के बारे में। अब जानते हैं क्या है प्रेग्नेंसी में स्तन का सोर न होना (No Breast tenderness in pregnancy) और क्या हैं इसके कारण?
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में टूटे बाल, तो इन प्रोडक्ट्स को अपनाने की दी जा सकती है सलाह!
प्रेग्नेंसी में स्तन का सोर न होना और क्या हैं इसके कारण? (No Breast tenderness in pregnancy)
होने वाली माताएं अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अक्सर चिंता में रहती हैं। कुछ महिलाओं में प्रेग्नेंसी के लक्षणों की कमी भी परेशानी का कारण हो सकती है। आमतौर पर ब्रेस्ट ग्रोथ (Breast growth) और उसमें दर्द को शुरुआती प्रेग्नेंसी का एक लक्षण माना जाता है। इसका कारण हॉर्मोन्स के बढ़ोतरी को माना जाता है। इसके साथ ही इनके कारणों में फैट का बिल्ड-अप होना और उस जगह पर ब्लड फ्लो (Blood flow) में बढ़ोतरी आदि भी शामिल हैं। लेकिन, क्योंकि हर प्रेग्नेंसी अलग होती है, तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि हर गर्भवती महिला में इसके लक्षण भी अलग हो सकते हैं, खासतौर जब बात गर्भावस्था में ब्रेस्ट चेंजेज (Breast changes) के बारे में होती है।
कुछ महिलाएं कन्सेप्शन के कुछ दिनों के बाद ही ब्रेस्ट सोरनेस (Breast soreness) को महसूस करती हैं, जबकी कुछ महिलाएं इसे कुछ हफ्तों के बाद महसूस करना शुरू कर सकती हैं। कुछ महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी में स्तन का सोर होना जल्दी शुरू हो जाता है और कई महीनों तक रहता है। हालांकि, कुछ महिलाओं में यह अनुभव देरी से शुरू होता है और अधिक समय तक उन्हें यह समस्या नहीं होती है। कुछ होने वाली माताओं के निप्पल अधिक कोमल होते हैं और सामान्य से अधिक बाहर निकल सकते हैं। जबकि कई महिलाएं नोटिस करती हैं कि उनके निप्पल के आसपास का घेरा गहरा, बड़ा और संभवतः धब्बेदार हो गया है। यह सब नार्मल है और ऐसे ही सामान्य है प्रेग्नेंसी में स्तन का सोर न होना (No Breast tenderness in pregnancy)।
संक्षेप में कहा जाए तो गर्भावस्था में अधिकतर महिलाएं ब्रेस्ट्स के सोर होने की समस्या का अनुभव करती हैं। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं है कि हर महिला को यह समस्या हो। खासतौर पर अगर यह आपकी दूसरी या तीसरी प्रेग्नेंसी है, तो हो सकता है कि आप प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट के सोर होने की समस्या को महसूस न करें। हर महिला के लिए प्रेग्नेंसी के लक्षण अलग हो सकते हैं। अगर आप प्रेग्नेंसी में स्तन का सोर न होना इस टॉपिक को लेकर चिंतित हैं, तो अपने डॉक्टर से इस बारे में अवश्य बात करें।
यह तो थी प्रेग्नेंसी में स्तन का सोर न होना (No Breast tenderness in pregnancy) के बारे में जानकारी। लेकिन, जो महिलाएं इस दौरान ब्रेस्ट चेंजेज (Breast changes) का सामना करती हैं, वो अधिकतर इसे लेकर परेशान रहती हैं। ऐसे में, जानिए कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनसे आप इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में कोलेस्टेसिस मेडिकेशन : लेने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर! हो सकती है शिशु को तकलीफ..
प्रेग्नेंसी में स्तन का सोर न होना और ब्रेस्ट सोरनेस से कैसे छुटकारा पाएं? (Relive CHECK SPELL from Brest Soreness)
प्रेग्नेंसी में होने वाले ब्रेस्ट चेंजेज (Breast changes) और अन्य समस्याओं से आप आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप डॉक्टर से भी बात कर सकती हैं। यह कुछ तरीके इस प्रकार हैं: