महिलाओं को होने वाली आम समस्याओं में से एक है निप्पल में दर्द होना (Nipple pain), लेकिन यह किस एक वजह से नहीं होता, इसके कई कारण हो सकते हैं। गलत फिटिंग की ब्रा से लेकर ब्रेस्टफीडिंग और एलर्जी से लेकर स्किन इंफेक्शन तक, निप्पल पेन (Nipple pain) के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। प्रेग्नेंट महिलाओं को भी निप्पल पेन होना आम है। इससे निपटने के लिए पहले दर्द के कारणों का पता लगाना जरूरी है, क्योंकि तभी इसका सही उपचार किया जा सकता है। निप्पल में दर्द के सामान्य कारणों और उपचार के बारे में जानिए इस आर्टिकल में।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें