और पढ़ें: Stretch Marks During and after Pregnancy: जानिए प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के उपाय!
बेस्ट प्रेग्नेंसी सेफ हेयर डाय (Best pregnancy safe hair dye) : हन्नाह नेचुरल 100% प्योर हिना पाउडर (Hannah Natural 100% Pure Henna Powder)
अगर आप इस नेचुरल उत्पाद को हेयर डाय के लिए इस्तेमाल करेंगी, तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। अधिकतर गर्भवती महिलाएं रेगुलर हेयर डाय करना पसंद करती हैं। हन्नाह नेचुरल हिना पाउडर पूरी तरह से नेचुरल है, जिसे हिना लीव्स से बनाया गया है। यह केमिकल फ्री है और बालों को सही पोषण प्रदान करता है। यही नहीं, हिना पाउडर को बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर भी माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बाल बाहर से खूबसूरत और अंदर से स्ट्रांग बनते हैं। बस आपको हिना पाउडर को रात भर भिगो कर रखना है तो सुबह इसका इस्तेमाल करना है। यह हिना पाउडर आपको आसानी से बाजार या ऑनलाइन मिल जाएगा और इसकी कीमत लगभग पांच सौ रुपए है।

और पढ़ें: मिस्ड पीरियड्स के पहले प्रेग्नेंसी साइन को कैसे पहचानें, जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल!
गार्नियर ओलिया अमोनिया-फ्री हेयर कलर (Garnier Olia Ammonia-Free Hair Color)
बेस्ट प्रेग्नेंसी सेफ हेयर डाय (Best pregnancy safe hair dye) में इसका चुनाव भी किया जा सकता है। इसमें साठ प्रतिशत नेचुरल फ्लावर ऑयल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपके बालों को नेचुरल शाइन मिलेगी। यह पूरी तरह से अमोनिया फ्री है जिससे प्रेग्नेंसी में इसका इस्तेमाल सुरक्षित माना गया है। यह हेयर डाय आपको विभिन्न शेड्स में मिल जाएगा। यह आसानी से लगाया जाने वाला और परमानेंट कलर है, जो सौ प्रतिशत ग्रे हेयर कवरेज प्रदान करता है। प्रेग्नेंसी के समय अतिरिक्त सावधान रहना जरूरी है। यानी, किसी भी हेयर कलर का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से बात करना एक बेहतरीन उपाय है।
गार्नियर ओलिया अमोनिया-फ्री हेयर कलर की ऑनलाइन कीमत 1500 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: Cholestasis and Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान इस कंडीशन के कारण क्या होती हैं समस्याएं?
रेवलॉन कलरसिल्क हेयरकलर (Revlon ColorSilk Haircolor)
प्रेग्नेंसी में हेयर कलर में आप रेवलॉन के इस हेयर कलर का चुनाव कर सकते हैं, जो 3D कलर जेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है और लॉन्ग-लास्टिंग हाय डेफिनिशन शाइन प्रदान करता है। इस कलर बालों को स्मूथ बनाने में भी मददगार है। इसमें अमोनिया बिलकुल भी नहीं है इसलिए यह न केवल हर तरह के बालों के लिए उपयुक्त है बल्कि प्रेग्नेंसी में भी इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे बालों को सौ प्रतिशत ग्रे हेयर कवरेज मिलती है। यानी, आपको न केवल क्वालिटी मिलेगी बल्कि आप भी सुरक्षित रहेंगी। आप इसे लगभग 1600 रुपए में खरीद सकती हैं।
यह तो लिस्ट बेस्ट प्रेग्नेंसी सेफ हेयर डाय (Best pregnancy safe hair dye) की, जो इस स्थिति में पूरी तरह से सुरक्षित माने गए हैं। लेकिन इन्हें खरीदते हुए कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। जैसे इन हेयर कलर्स का इस्तेमाल करते हुए यह जरूर जांचें कि वो प्लांट बेस्ड और ऑर्गनिक हों। इसके साथ ही उनमें केमिकल या अन्य नुकसानदायक चीजें न हों। इस बारे में आप अपने डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य सावधानियों को भी बरतना जरूरी है।
और पढ़ें: Exercises to Avoid During Pregnancy: जानिए प्रेग्नेंसी में नहीं किये जाने वाले वर्कआउट!
प्रेग्नेंसी में हेयर डाय को सुरक्षित तरीके से कैसे इस्तेमाल करें?
खुद घर में अपने हेयर डाय करने के कुछ जोखिम होते ही हैं चाहे आप प्रेग्नेंट हों या नहीं। इस चीज को सुनिश्चित करें कि यह हेयर डाय आपके या बच्चे के लिए नुकसानदायक तो नहीं है। आप इन सावधानियों को बरत सकती हैं:
- प्रेग्नेंसी में कोई भी हेयर डाय का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
- हेयर डाय के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें।
- किसी अच्छे वेंटिलेटेड एरिया में हेयर डाय करें।
- इसे अधिक समय तक न लगाएं।
- अपने हेयरलाइन के आसपास की त्वचा पर ऑइंटमेंट का प्रयोग करें।
- इसकी शुरुआत से पहले बॉक्स पर इंस्ट्रक्शन को अवश्य पढ़ें।
- त्वचा और आंखों को हेयर डाय के संपर्क में आने से बचाएं।
- अगर आपको स्किन इंफेक्शन है, तो डाय करने से बचें।
और पढ़ें: PUPPP Skin Rash: क्या PUPPP स्किन रैशज प्रेग्नेंसी में होने वाली एक गंभीर समस्या है?
उम्मीद है कि बेस्ट प्रेग्नेंसी सेफ हेयर डाय (Best pregnancy safe hair dye) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। गर्भावस्था में आप हेयर डाय का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले लें और अपने लिए उपयुक्त हेयर डाय का चुनाव करें। इसके साथ ही ऊपर बताई इंस्ट्रक्शंस का भी ध्यान रखें। अगर आपके मन में इसके बारे में कोई भी सवाल है तो डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।