backup og meta

एचआईवी में त्वचा के घाव कैसे दिखते हैं और उनका इलाज कैसे करें

और द्वारा फैक्ट चेक्ड Niharika Jaiswal


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/02/2022

    एचआईवी में त्वचा के घाव कैसे दिखते हैं और उनका इलाज कैसे करें

    एचआईवी में त्वचा के घाव (Skin lesions in HIV) कई बार मरीज की स्थिति को और भी खराब कर देते हैं। एचआईवी एक वायरस है,जो प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है और यह मरीज के शरीर को कमजोर कर देता है। जिन मरीजों की इम्यूनिटी अच्छी नहीं होती है, तो उनका शरीर किसी भी संक्रमण से लड़ने में कम सक्षम होता है। इससे शरीर में विभिन्न संक्रमणों और बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है, जिनमें कई तरह के त्वचा रोग भी शामिल हैं। एचआईवी के मरीज में त्वचा में संक्रमण होने का खतरा और भी अधिक होता है, जिनमें विभिन्न प्रकार के स्किन इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन शामिल है। एचआईवी वाले लोगों में कुछ प्रकार के त्वचा कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। त्वचा की स्थिति, एचआईवी से जुड़ी अन्य बीमारियों या एचआईवी दवाओं के दुष्प्रभावों का प्रतिनिधित्व कर सकती है। पढ़ें यहां, एचआईवी में त्वचा के घाव (Skin lesions in HIV) के सामान्य कारण, उनका निदान और रोकथाम के बारे में । क्या

    एचआईवी में त्वचा के घाव कैसे प्रभावित करता है (How does HIV affect the skin)?

    एचआईवी में त्वचा के घाव की समस्या देखी जाती है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, एचआईवी सीधे त्वचा को प्रभावित नहीं करता है। एचआईवी प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और डैमेज कर देता है। जिससे संक्रमण से लड़ने की शरीर की क्षमता कम हो जाती है। इससे और भी कई  स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। एचआईवी वाले लोगों में त्वचा संबंधी स्थितियां आम हैं। एचआईवी वाले 69% प्रतिभागियों को त्वचा विकार देखा जाता है। एचआईवी में त्वचा के घाव के बनने वाले कारको मेंं भूमिका निभाने वाले संक्रमणों में शामिल हैं:

    • दाद सिंप्लेक्स वायरस, एक वायरल त्वचा संक्रमण
    • कैंडिडिआसिस (Candidiasis) या खमीर संक्रमण, एक कवक त्वचा संक्रमण
    • कपोसी का सारकोमा (Kaposi Sarcoma) , एक प्रकार का कैंसर जो शायद ही कभी उन लोगों में होता है जिन्हें एचआईवी नहीं है
    • कुछ एचआईवी दवाएं साइड इफेक्ट के रूप में त्वचा के घावों या चकत्ते का कारण बन सकती हैं। कुछ एंटीरेट्रोवाइरल दवाओं (Antiretroviral drugs) से दूसरों की तुलना में त्वचा पर चकत्ते होने की

    सभी मरीजों में त्वचा के घावों की गंभीरता भिन्न हो सकती है। कुछ मामलों में, किसी व्यक्ति की त्वचा का केवल एक छोटा सा क्षेत्र प्रभावित होता है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि जिन लोगों को एचआईवी नहीं है, वे भी विभिन्न प्रकार के त्वचा के घावों को विकसित कर सकते हैं। त्वचा पर कुछ घाव होने का मतलब यह नहीं है कि किसी व्यक्ति को एचआईवी है।

    और पढ़ें: एचआईवी और एड्स के बारे में आप जो जानते हैं, वह कितना है सही!

    एचआईवी में त्वचा के घाव  के बारे में जानें यहां (Learn about common HIV skin lesions here)

    एचआईवी में त्वचा के घाव के प्रकार अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं। त्वचा की विभिन्न स्थितियां, जो घावों का कारण बनती हैं, एचआईवी वाले लोगों में आम हैं। एचआईवी में त्वचा के घाव का कारण बनने वाले कुछ संक्रमणों के गबा

    सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस (Seborrheic dermatitis)

    सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस, यह एक प्रकार के त्वचा विकार की स्थिति है, जिसमें पपड़ीदार त्वचा, सूजन और खुजली के पैच जैसे लक्षण दिखते हैं। प्रभावित सामान्य क्षेत्रों में मरीज0 की हेयरलाइन और नासोलैबियल फोल्ड शामिल हैं। सूजन की समस्या आम है, खासकर प्रतिरक्षा स्थितियों वाले लोगों में। कुछ स्रोतों के अनुसार, यह  कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को अधिक प्रभावित करता है। सेबोरहाइक जिल्द की सूजन का कारण बनता है।

    एचआईवी में त्वचा के घाव का इलाज

    एचआईवी वाले लोगों में, सेबोरहाइक की सूजन आमतौर पर प्रभावी एंटीरेट्रोवाइरल थेरिपी (Antiretroviral therapy) से सुधरती है। विशिष्ट उपचारों में एंटिफंगल एजेंट शामिल हैं, जैसे कि सामयिक केटोकोनाजोल (ketoconazole)। एंटिफंगल शैंपू किसी व्यक्ति  के सेबोरहाइक की सूजन का इलाज कर सकते हैं।

    और पढ़ें: क्या ओरल सेक्स से एचआईवी का खतरा बढ़ जाता है? जानें सेफ ओरल सेक्स टिप्स

    हर्पीज सिंप्लेक्स (Herpes simplex)

    हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस,  किसी व्यक्ति के मुंह के आसपास दर्दनाक घावों का कारण बन सकते हैं, जिन्हें कोल्ड सोर या बुखार फफोले के रूप में भी जाना जाता है। वे जननांगों या गुदा के आसपास दर्दनाक अल्सर भी पैदा कर सकते हैं। जिन लोगों को एचआईवी है, उनमें दाद सिंप्लेक्स के घाव अक्सर हो जाते हैं। हर्पीस के घाव एक अज्ञात एचआईवी संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है। डैमेज प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, दाद सिंप्लेक्स वायरस भी पैदा कर सकता है:

    एचआईवी में त्वचा के घाव का इलाज

    दाद सिंप्लेक्स घावों के लिए उपचार आमतौर पर एक ही होता है चाहे किसी व्यक्ति को एचआईवी हो या नहीं। उपचार में आमतौर पर एसाइक्लोविर या अन्य एसाइक्लोविर से संबंधित दवाएं शामिल होती हैं।

    और पढ़ें: HIV Test : एचआईवी टेस्ट क्या है?

    ह्यूमन पैपिलोमावायरस (Human papillomavirus)

    ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) मौसा, या छोटे, त्वचा के धक्कों का कारण बन सकता है। ये मस्से उन लोगों में भी विकसित हो सकते हैं जिन्हें एचपीवी है लेकिन एचआईवी नहीं है। एचपीवी घाव बिना उपचार के स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है और ठीक होने में अधिक समय लग सकता है। इसकी पुनरावृत्ति होने की अधिक संभावना है। कई युवा व्यक्ति एचपीवी टीके प्राप्त कर रहे हैं, इसलिए भविष्य में कम लोगों को एचपीवी से संबंधित त्वचा संबंधी जटिलताएं हो सकती हैं।

    एचआईवी में त्वचा के घाव का इलाज

    एचआईवी वाले और बिना एचआईवी वाले लोगों में ह्यूमन पैपिलोमावायरस के लिए उपचार समान है। इसमें तरल नाइट्रोजन क्रायोथेरेपी शामिल हो सकती है। प्रभावी एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी एचपीवी से संबंधित कैंसर के विकास के जोखिम को कम कर सकती है। एचपीवी के खिलाफ उपलब्ध टीके मौजूदा संक्रमणों का इलाज के लिए प्रभावकारी है।

    और पढ़ेंः सेक्स पर किस ड्रग का क्या होता है असर

    कपोसी सरकोमा (Kaposi sarcoma)

    कपोसी सरकोमा एक प्रकार का कैंसर है, जो त्वचा के घावों का कारण बनता है, जो लाल, भूरा या बैंगनी रंग के दिखाई दे सकते हैं। यह घाव, आमतौर पर पैच या नोड्यूल के रूप में दिखाई देते हैं। कपोसी सरकोमा शरीर के अन्य अंगों, जैसे कि लिवर और फेफड़ों को भी प्रभावित कर सकता है। ज्यादातर मामलों में, स्थिति तब विकसित होती है। जो काफी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली को इंगित करती है। कपोसी सरकोमा के निदान का आमतौर पर मतलब है कि एचआईवी वाले व्यक्ति ने एक उन्नत एचआईवी संक्रमण विकसित किया है, जिसे एड्स भी कहा जाता है।

    एचआईवी में त्वचा के घाव का इलाज

    अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, व्यक्ति के घावों को नियंत्रण में रखने के लिए एंटीरेट्रोवायरल थेरिपी ही एकमात्र उपचार हो सकता है। अन्य उपचार में स्थानीय चिकित्सा शामिल हो सकती है, जो व्यक्तिगत त्वचा के घावों का इलाज करती है। कई घावों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सा या अन्य अंगों को प्रभावित करने वाले कापोसी सार्कोमा में कीमोथेरेपी, विकिरण चिकित्सा, या इम्यूनोथेरेपी शामिल हो सकते हैं।

    और पढ़ें: एड्स के कारण दूसरी STDs होने के जोखिम को कम करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

    एचआईवी में त्वचा के घाव के बारे में आपने जाना यहां। त्वचा में विशेषज्ञता वाला डॉक्टर, जिसे त्वचा विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है, अक्सर शारीरिक परीक्षण और व्यक्ति के चिकित्सा इतिहास को लेकर त्वचा के घावों का कारण निर्धारित कर सकता है। वे कारण का निदान करने में सहायता के लिए त्वचा बायोप्सी की जरूरत हो सकती है। इसमें घाव को खुरचना और माइक्रोस्कोप के तहत त्वचा की कोशिकाओं की जांच करना शामिल है। एचआईवी वाले लोगों में विकसित होने वाले त्वचा संक्रमण को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है। एचआईवी में त्वचा के घाव  के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से बात करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    और द्वारा फैक्ट चेक्ड

    Niharika Jaiswal


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement