
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान अत्यधिक सलाइवा का प्रोडक्शन नहीं है चिंता का विषय!
अन्य पॉसिबल लक्षण Other possible signs
हालांकि, प्रेग्नेंसी में इम्प्लांटेशन (Implantation in Pregnancy) सही में पेनफुल नहीं होती। लेकिन, बहुत शुरुआती प्रेग्नेंसी (Pregnancy) में आप चाहे कितने भी खुश हों तो भी आप बीमार जैसा महसूस कर सकती हैं। हालांकि गर्भावस्था में इम्प्लांटेशन (Implantation) को केवल नीचे दिए लक्षणों के लिए जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है। लेकिन, इस दौरान कुछ अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
यह तो थे इम्प्लांटेशन (Implantation) के लक्षणों के बारे में जानकारी। अब जानते हैं कि इम्प्लांटेशन के बाद क्या होता है?
और पढ़ें: मिस्ड पीरियड्स के पहले प्रेग्नेंसी साइन को कैसे पहचानें, जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल!
इम्प्लांटेशन (Implantation) के बाद क्या होता है?
इस बात को याद रखना जरूरी है कि हर प्रेग्नेंसी अलग होती है। ऐसे में, एक व्यक्ति के प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के अनुभव दूसरे से अलग होते हैं। कई महिलाओं को इस दौरान कई समस्याएं होती हैं जबकि कुछ को इस दौरान कोई भी समस्या नहीं होती है। अगर आपके पीरियड आमतौर पर सही समय पर आते हैं, लेकिन कभी आप अपनी पीरियड डेट से आगे बढ़ जाए या उससे भी अधिक समय के लिए मिस कर दें, तो यह इम्प्लांटेशन (Implantation) और प्रेग्नेंसी का लक्षण हो सकता है। प्रेग्नेंसी में इम्प्लांटेशन (Implantation) के बारे में यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रेग्नेंसी का पहले लक्षण जैसे थकावट, जी मिचलाना और ब्रेस्ट्स में सूजन आमतौर पर प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के छह हफ्तों में दिखना शुरू होते हैं। ऐसे में, आप शुरुआत में यह बताने में असमर्थ रहती हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। इसलिए गर्भावस्था के निदान के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy test) एक अच्छा उपाय है। लेकिन, अधिक महिलाएं इर्रेगुलर मेंस्ट्रुअल सायकल का अनुभव करती हैं। इर्रेगुलर मेंस्ट्रुअल सायकल बहुत सामान्य है और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कोई खास मेडिसिन्स लेना, कुछ मेडिकल कंडिशंस आदि। ऐसे में, पीरियड मिस होना प्रेग्नेंसी (Pregnancy) का शुरुआत लक्षण नहीं होता। अगर आपके पीरियड लेट हैं और आपको लगता है कि आप प्रेग्नेंट हैं तो इसके साथ आपको प्रेग्नेंसी के कुछ अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं जैसे:
यह तो थी प्रेग्नेंसी में इम्प्लांटेशन (Implantation in Pregnancy) के बारे में जानकारी। इम्प्लांटेशन (Implantation) बहुत जरूरी लेकिन इजी-टू-मिस इवेंट है। क्योंकि, बहुत लाइट स्पॉटिंग के कारण, कुछ महिलाएं इसे पीरियड्स मान लेती हैं। अगर आपके पीरियड्स नहीं आते हैं और आप सोच रही हैं कि आप वास्तव में गर्भवती हैं या नहीं, तो घर प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy test) करें या पुष्टि के लिए अपने डॉक्टर से मिलें। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आप प्रेग्नेंट हैं, तो आप शायद जल्द से जल्द इस टेस्ट के लिए उत्सुक होंगी। लेकिन, आपको फर्टिलाइजेशन के लगभग 19 दिनों तक इंतजार करना होगा।
ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (Human chorionic gonadotropin ) का प्रोडक्शन तब शुरू होता है जब भ्रूण आपके यूट्रस में इम्प्लांट होता है और फर्टिलाइजेशन के 19 दिनों बाद तक, ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन लेवल्स महिला के यूरिन में डेटेक्टेबल के लिए पर्याप्त रूप से निर्मित हो जाते हैं।
अगर आपके प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy test) का पॉजिटिव रिजल्ट आता है, तो इसका अर्थ है कि इम्प्लांटेशन (Implantation) हो गया है। अगर आप इम्प्लांटेशन (Implantation) होने से पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy test) करती हैं, तो आपका टेस्ट आपको बताएगा कि आप प्रेग्नेंट नहीं हैं, भले ही आप वास्तव में प्रेग्नेंट हो। अगर इसके बारे में आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप अपने डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।