प्रेग्नेंसी के दौरान शिशु गर्भ में लगातार सक्रिय रहता है। कई बार महिलाओं को लगता है कि शिशु लात मार रहा है। शिशु के गर्भाशय में सक्रिय होने से उसकी पुजिशन में बदलाव होता रहता है। लेबर का वक्त नजदीक आने पर वह अपने आपको डिलिवरी की पुजिशन में ले आता है लेकिन, कई बार लेबर शुरू होने पर भी शिशु की पुजिशन में बदलाव नहीं होता है। आज हम इस आर्टिकल में शिशु की पुजिशन्स के बारे में बताएंगे।
आखिरी पीरियड