टांकों के आसपास के हिस्से को साफ-सुथरा रखें। आप इसे पानी और साबुन से धो सकती हैं लेकिन, नल के पानी का नहीं उबले हुए पानी का उपयोग करें। टांकों को धोते वक्त इन्हें रगड़ें नहीं। आपको सिर्फ टांकों के ऊपर पानी डालना है, जिससे यह साफ हो जाएं। स्टिचिस एरिया को साफ करने के लिए बीटाडाइन सॉल्यूशन का यूज किया जा सकता है। बाथटब, स्विमिंग पूल, हॉट टब से दूरी बनाकर रखें। ज्यादातर मामलों में सर्जरी होने के बाद तीन हफ्तों तक ऐसा करने की मनाही होती है।
और पढ़ें : सिजेरियन के बाद क्या हो सकती है नॉर्मल डिलिवरी?
सिजेरियन डिलिवरी के बाद टांके आने पर टेप को न निकालें
सिजेरियन डिलिवरी के बाद पेट पर डॉक्टर कुछ छोटे-छोटे टेप लगा देते हैं। यदि यह टेप टांकों पर चिपक जाता है तो आपको इन्हें जबर्दस्ती निकालना नहीं है। आप इन्हें शावर से धोकर साफ तौलिए से पोछ सकती हैं।
यह टेप सर्जरी के एक हफ्ते के बाद अपने आप ही नीचे गिर जाएगा। यदि 10 दिन के बाद भी यह नहीं निकलता है तो आप इन्हें डॉक्टर की सलाह से निकाल सकती हैं।
सिजेरियन डिलिवरी के बाद टांके आने पर स्तनपान कराते वक्त रखें ध्यान
शिशु को स्तनपान कराते वक्त अक्सर महिलाओं को टांकों में दर्द होता है। कई बार महिलाएं इसकी वजह से शिशु को ठीक से स्तनपान नहीं करा पातीं। इस दर्द से बचने के लिए तकिए का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टांकों और शिशु के बीच में एक दायरा बनाकर रखेगा, जिससे टाकों पर दबाव कम पड़ेगा। इसके अतिरिक्त, आप एक आरामदेह कुर्सी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सिजेरियन डिलिवरी के बाद टांके आने पर ढीले कपड़े पहनें
एनसीबीआई में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, सिजेरियन डिलिवरी से शिशु को जन्म देने वाली महिलाओं को ढीले कपड़े पहनने चाहिए। सर्जरी के बाद महिलाओं को टाइट कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए। उन्हें कॉटन की अंडरवियर ही पहननी चाहिए। इससे वे सहज महसूस करती हैं और टांकों पर भी जोर नहीं पड़ता।
बर्फ की सिकाई करें
सी सेक्शन के बाद महिला को कुछ हफ्ते या महीने तक टांके वाले स्थान पर तेज दर्द का अनुभव भी हो सकता है। जिससे राहत पाने के लिए डॉक्टर कुछ दवाओं के नियमित सेवन की भी सलाह दे सकते हैं। हालांकि, अगर दवाओं का सेवन करने के बाद भी दर्द का अनुभव तेज हो रहा है, तो इससे राहत पाने के लिए बर्फ की सिकाई कर सकते हैं। इसके लिए किसी कॉटन के कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेटें और फिर इसे टांके वाले स्थान के चारों तरफ हल्के हाथों से घुमाएं। ध्यान रखें कि बर्फ को टांके लगे स्थान के ऊपर न रखें। बर्फ की सिकाई दर्द के साथ-साथ सूजन से भी राहत दिलाने में मदद कर सकती है।
कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल न करें
जब तक टांके का घाव पूरी तरह से भर नहीं जाता, तब तक वहां पर किसी भी तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न करें। कॉस्मेटिक्स में कई तरह के केमिकल हो सकते हैं, जो टांके वाली जगह पर खुजली या इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। जब आपके टांके वाले घाव पूरी तरह से सूख जाएं, तो यहां पर किसी भी कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : डिलिवरी के बाद सूजन के कारण और इलाज
सिजेरियन डिलिवरी के बाद इन बातों का भी रखें ध्यान