वॉयस मैसेज करें
हर बार चैटिंग करने की बजाय आप वॉयस मैसेज भी एक-दूसरे को भेज सकते हैं। इससे अपनी बात को कहने में समय भी कम लगेगा और बात भी क्लीयर हो सकती है।
और पढ़ेंः जानिए कैसे ट्रेंड में चल रहीं इमोजी बढ़ा सकती हैं बेहतर डेटिंग के चांस
खास बातें हमेशा कॉल पर ही बताएं
अगर आपके लिए कुछ खास है या आपके साथी के लिए कुछ खास बात आप कहना चाहते हैं, तो हमेशा फोन पर ही उन्हें वे बातें बताएं। टेक्स मैसेज आपके स्पेशल थॉट्स को कई बार नकारात्मक भी बना सकते हैं।
प्राइवेसी का रखें ध्यान
आपने आए दिन ऐसे कई मामले भी देखे होंगे, जहां पर लोगों ने टेक्शुअल रिलेशनशिप में अपने साथी के साथ हुए निजी बातों को कई कारणों से सार्वजनिक भी कर दिया है। हो सकता है, आपकी कोई बात या आपके साथी की कोई बात एक-दूसरे को दुखी कर दे, लेकिन खुद को दुखी महसूस होने पर कभी भी अपने साथी या अन्य किसी के साथ हुई निजी बातों को सार्वजनिक न करें। अगर आपके साथी और मैसेज के जरिए कोई निजी बात बतातें है, तो इसका मतलब है कि वे आप पर भरोसा करते हैं।
इमोजी का भी करें इस्तेमाल
आप अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए कई तरह के इमोजी, जीआईएफ का भी सहारा ले सकते हैं। हर बार अपनी बात को लिखने की जगह आपको इन तरीकों के इस्तेमाल पर भी जोर देना चाहिए। हालांकि, किसी भी इमोजी का इस्तेमाल करने से पहले उस इमोजी का सही मतलब जरूर समझें। नहीं, तो आपकी बात साथी को गलत संदेश भी दे सकती है।
हम यह नही कह रहे कि चैट महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन आज हम इन पर पहले की तुलना में कई ज्यादा निर्भर हो चुके हैं और इसका असर न सिर्फ हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर हो रहा है बल्कि यह हमारे रिश्तों की नाजुक डोर को भी कमजोर कर रहा है। विज्ञान और तंत्रज्ञान का जन्म इंसान को एक दूसरे से जोड़ने के लिए हुआ था और अगर यही तंत्रज्ञान आपके रिश्तों में दूरी पैदा कर दे तो आप इसका असली अर्थ समझे ही नहीं। उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।