क्या आपने कभी ‘टेक्शुअल रिलेशनशिप’ (Textual Relationship) के बारे में सुना है? यह शब्द भले ही आपके लिए नया हो लेकिन यह आपकी जिंदगी का एक अविभाज्य अंग बन चुका है। आज के एडवांस समय में हर चीज कहीं न कहीं टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है। इसी तरह बहुत से रिश्ते भी आज टेक्नोलॉजी के जरिए ही पनप रहे हैं। आज हर किसी के जीवन में सोशल मीडिया से जुड़ा कोई न कोई मित्र या करीबी जरूर ही मिल सकता है। इसी तरह कई कपल्स के रिश्ते भी सिर्फ सोशल रिलेशनशिप भर बनकर रह जाते हैं।