इन कारणों की वजह से फेस पर ब्लेमिशेस की समस्या हो सकती है।
और पढ़ें : Natural Ways To Increase Glutathione: जानिए ग्लूटाथियोन के लिए नैचुरल तरीका और इसके फायदे!
फेशियल ब्लेमिशेस के रंग कैसे होते हैं? (Colour of Facial Blemishes)
फेशियल ब्लेमिशेस के रंग लाल (Red), सफेद (White), भूरा (Browne) या काले (Black) रंग के हो सकते है।
क्या स्किन ब्लेमिशेस की समस्या अपने आप दूर हो सकती है? (Do Blemishes Go Away On Their Own)
स्किन ब्लेमिशेस यानी जब चेहरे पर दाग-धब्बों की बात आती है, तो प्रायः इनसे कोई तकलीफ नहीं होती है और यह अपने आप ठीक हो सकती है। हालांकि कुछ केसेस में स्किन ब्लेमिशेस (Skin Blemishes) को ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है।
और पढ़ें : Non Cancerous Skin Tags: जानिए नॉन कैंसरस स्किन टैग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!
स्किन ब्लेमिशेस से बचाव कैसे संभव है? (Tips to prevent Skin Blemishes)
स्किन ब्लेमिशेस से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे:
- हेल्दी हाइजीन हेबिट्स (Healthy Hygiene Habits) बनायें।
- हेल्दी डायट (Healthy Diet) प्लान फॉलो करें।
- सूर्य की तेज रोशनी (Sun Protection) से बचें।
- स्किन केयर रूटीन (Proper Skin Care Routine) फॉलो करें।
- नियमित रूप से एक्सफोलिएट (Exfoliate Regularly) फॉलो करें।
- बॉडी को हाइड्रेट (Hydration) रखें।
- चेहरे को बार-बार छूने (Avoid Touching Your Face) की आदत ना डालें।
- तरल पदार्थों (Liquid drinks) का सेवन करें।
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
इन टिप्स को फॉलो करने से स्किन ब्लेमिशेस से बचाव संभव है। हालांकि अगर परेशानी ज्यादा है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। स्किन ब्लेमिशेस (Skin Blemishes) को ध्यान में रखकर इलाज करते हैं।
और पढ़ें : Food for Clear Skin: साफ त्वचा के लिए फूड में शामिल कर सकते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ!
स्किन ब्लेमिशेस का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Skin Blemishes)
स्किन ब्लेमिशेस का इलाज निम्नलिखित तरीकों से किया जाता है। जैसे:
- टॉपिकल मेडिकेशन (Topical Medications)
- ओरल मेडिकेशन (Oral Medications)
- केमिकल पील्स (Chemical Peels)
- लेजर रिसर्फेसिंग (Laser Resurfacing)
नोट: स्किन ब्लेमिशेस के कारण (Cause of Skin Blemishes) को ध्यान में रखते हुए स्किन ब्लेमिशेस का इलाज किया जाता है। प्रायः स्किन ब्लेमिशेस क्रीम के इस्तेमाल से दूर हो जाती है, लेकिन कुछ केसेस में दवाओं या सर्जरी की मदद ली जा सकती है।
और पढ़ें : सैलीसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड: ब्यूटी प्रोडक्टस में प्रयोग होने वाले यह एसिड किस तरह से हैं फायदेमंद, जानिए
स्किन ब्लेमिशेस या फोड़े फुंसी से बचाव के लिए क्या करें? (Tips to prevent Boils and Skin Blemishes)

स्किन ब्लेमिशेस या फोड़े फुंसी से बचाव के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो करें। जैसे:
- स्किन को हमेशा क्लीन (Clean) रखें।
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
- इम्यून पावर (Immune power) को मजबूत बनाय रखें।
- त्वचा पर फोड़े फुंसी (Boils) होने पर हाथों से ना छुएं।
- त्वचा पर हुए दाग-धब्बों पर हानिकारक केमिकल लगाने से बचें।
इन टिप्स को फॉलो करें स्किन प्रॉब्लेम (Skin problem) से बचें।
नोट: त्वचा से जुड़ी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए इलाज (Skin treatment) में काफी वक्त भी लग सकता है। इसलिए इलाज के दौरान सब्र रखें और डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह का पालन भी ठीक तरह से करें।
हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में स्किन ब्लेमिशेस (Skin Blemishes) से जुड़ी जानकारी आपके लिए लाभकारी होंगी। इसलिए अगर आप लंबे वक्त से स्किन ब्लेमिशेस (Skin Blemishes) के शिकार हैं और यह परेशानी दूर नहीं हो रही है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करें। डॉक्टर बीमरी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। स्किन प्रॉब्लेम (Skin problem) से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हैलो स्वास्थ्य के त्वचा संबंधी समस्याओं पर क्लीक करें।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।