नाखून या नेल हाथ-पैरों की सेंसिटिविटी को प्रोटेक्ट करने का काम करते हैं। नाखूनों की मदद से हम किसी भी वस्तु को आसानी से उठा सकते हैं या फिर गांठ खोल सकते हैं। हाथों के नाखून पैरों के नाखूनों की अपेक्षा तीन गुना तेजी से बढ़ते हैं। अगर नाखूनों की देखभाल (Nail Care) की जाए, तो हाथों की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है। नाखूनों की ठीक तरह से देखभाल न की जाए, तो नेल इंफेक्शन (Nail infection) की समस्या हो सकती है। नाखून से जुड़ी समस्याएं सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नाखूनों से संबंधित दिक्कतों और नेल केयर के बारे में जानकारी देंगे। जानिए नेल केयर क्यों है जरूरी।