backup og meta

Reye's syndrome: रेये सिंड्रोम क्या है?

Reye's syndrome: रेये सिंड्रोम क्या है?

परिचय

रेये सिंड्रोम (Reye’s syndrome) क्या है ?

रेये सिंड्रोम (Reye’s syndrome) को रेये-जॉनसन सिंड्रोम भी कहा जाता है। रेये सिंड्रोम बहुत ही कम होने वाला विकार है, यह दुर्लभ विकार लिवर और मस्तिष्क को नुकसान पहुचाता है। अगर रेये सिंड्रोम का समय रहते इलाज नही करवाया जाए तो यह स्थायी मस्तिष्क (Brain) की चोट या मौत का कारण बन सकता है। रेये सिंड्रोम तेजी से बढ़ने वाली एन्सेफेलोपैथी है जो 20 से 40 प्रतिशत प्रभावित लोगों की मृत्यु का कारण बनता है। वैसे तो रेये सिंड्रोम किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन रेये सिंड्रोम के ज्यादातर मामले बच्चों में देखे गए है। रेये सिंड्रोम (Reye’s syndrome) अधिकतर उन बच्चों को होता है, जिन्हें हाल ही में वायरल संक्रमण (Viral Infection) जैसे कि चिकनपॉक्स या फ्लू हुआ है। जब बच्चों में चिकनपॉक्स (Chickenpox) या फ्लू के संक्रमण (Flu infection) का इलाज करने के लिए एस्पिरिन दवाई दी जाती है तो रेये सिंड्रोम का जोखिम बढ़ जाता है। चिकनपॉक्स और फ्लू (Flu) दोनों ही ऐसे वायरल संक्रमण (Viral infection) है जिसमें सिर दर्द (Headache pain) होता है जब सिरदर्द को ठीक करने के लिए एस्पिरिन (Aspirin) दी जाती है तो रेये सिंड्रोम होने का जोखिम बढ़ जाता है।

और पढ़ें : शॉग्रेंस सिंड्रोम क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं?

लक्षण

रेये सिंड्रोम के लक्षण क्या है? (Symptoms of Reye’s syndrome)

रेये सिंड्रोम क्या है जानने के बाद जानिए रेये सिंड्रोम के लक्षण। रेये सिंड्रोम (Reye’s syndrome) से पीड़ित बच्चे के खून में ग्लूकोज का स्तर गिर जाता है, साथ ही उसके खून में अमोनिया (Ammonia) और अम्लता (Acidity) का स्तर बढ़ जाता है। उस समय लीवर में सूजन भी आ जाती है और फैट (Fat) भी जमा होने की संभावना होती है। इस सिंड्रोम के कारण दिमाग में सूजन भी हो सकती है, जिससे दौरे और चेतना (Consciousness) में कमी हो सकती है। रेये सिंड्रोम के लक्षण आमतौर पर वायरल संक्रमण की शुरुआत के तीन से पांच दिन बाद दिखाई देने लग जाते हैं, जैसे फ्लू (इन्फ्लूएंजा) या चिकनपॉक्स या सांस में समस्या या श्वसन संक्रमण (Respiratory infection) जैसे कि सर्दी।

और पढ़ें : Asherman’s Syndrome : एशरमेंस सिंड्रोम क्या है?

1.रेये सिंड्रोम के शुरूआती संकेत और लक्षण:-

2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में रेये सिंड्रोम के लक्षणों में निम्न शामिल हो सकते है:

  • दस्त (Diarrhea)
  • तेजी से सांस लेने (Rapid breathing)

2.बड़े बच्चों और किशोरों में रेये सिंड्रोम शुरुआती लक्षण में निम्न शामिल है:

  • लगातार उल्टी होना।
  • नींद (Sleep) असामान्य हो जाना या सुस्ती होना।

इनके अलावा भी रेये सिंड्रोम के संकेत और लक्षण है। जैसे जैसे स्थिति आगे बढ़ती है, यदि इलाज न किया जाएं तो संकेत और लक्षण ज्यादा गंभीर हो जाते है, इनमें निम्न शामिल है।

  • चिड़चिड़ापन (Irrational), आक्रामक या तर्कहीन व्यवहार
  • मतिभ्रम (Hallucinations) होना
  • बाहों और पैरों में कमजोरी होना
  • स्ट्रोक (Stock) आना 
  • बहुत ज्यादा सुस्ती होना
  • चेतना (Consciousness) में कमी या बेहोशी होना

और पढ़ें : Treacher Collins syndrome : ट्रेचर कॉलिंस सिंड्रोम क्या है?

कारण

रेये सिंड्रोम के क्या कारण हैं? (Cause of Reye’s syndrome)

रेये सिंड्रोम क्या है जानने के बाद जानिए रेये सिंड्रोम के कारण। डॉक्टर्स ने अभी तक रेये सिंड्रोम (Reye’s syndrome) होने का कोई निश्चित कारण नहीं बताया है इसलिए रेये सिंड्रोम होने का कारण अब तक अज्ञात ही है। यह ज्यादातर उन बच्चों को होता है, जिन्हें फैटी एसिड ऑक्सीकरण विकार है। इस डिसऑर्डर में एंजाइम (Enzyme) फैट (Fat) यानी वसा (Fat) को हजम करने में दिक्कत आती है। ओवर-द-काउंटर दवाइयों के कारण भी रेये सिंड्रोम की समस्या बढ़ सकती है। कुछ दवाइयां ऐसी भी है जो एस्पिरिन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाती है, जैसे कि बिस्मथ सैलिसिलेट (Pepto-Bismol, Kaopectate), विंटरग्रीन के तेल वाले उत्पाद (ये आमतौर पर सामयिक दवाओं के तौर पर इस्तेमाल की जाती है), इन सभी चीजों को बच्चों को नहीं दिया जाता, इससे उन्हें वायरल संक्रमण (Viral infection) होने की संभावना होती है। यदि बच्चे को चिकनपॉक्स का टीका लगाया गया है तो कई हफ्तों तक इन चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके अलावा पेंट थिनर्स या हर्बिसाइड्स जैसे कुछ रसायनों के संपर्क में आने से भी रेये सिंड्रोम को बढ़ने में मदद मिलती है।

और पढ़ें : Cauda Equina Syndrome (CES): कॉडा इक्वाईना सिंड्रोम क्या है?

जोखिम

रेये सिंड्रोम (Reye’s syndrome) के क्या खतरे हो सकते हैं? 

रेये सिंड्रोम क्या है जानने के बाद जानिए रेये सिंड्रोम के जोखिम। फैटी एसिड ऑक्सीकरण विकार होने वाले बच्चों को रेये सिंड्रोम का रिस्क सबसे ज्यादा होता है। इस विकार की जानकारी बच्चे के स्क्रीनिंग टेस्ट से पता चल जाती है। यह एक बुनियादी मेटाबॉलिक स्थिति होती है, जो वायरस के जरिये उजागर होती है। यदि बच्चे को वायरल संक्रमण (Viral infection) है तो एस्पिरिन (Aspirin) का इस्तेमाल बिलकुल न करें। आपको बता दें कि रेये सिंड्रोम बहुत ही दुलर्भ सिंड्रोम है, इसके बारे में जानकारी अभी भी सीमित है।

और पढ़ें : Sick Sinus Syndrome : सिक साइनस सिंड्रोम क्या है?

जांच

रेये सिंड्रोम की जांच कैसे की जाती है? (Diagnosis of Reye’s syndrome)

रेये सिंड्रोम क्या है जानने के बाद जानिए रेये सिंड्रोम की जांच कैसे की जाती है। जब किसी मरीज में रेये सिंड्रोम के लक्षण दिखाई देते है तो डॉक्टर उसकी जांच करके इलाज शुरू करते है। प्रयोगशाला में रेये सिंड्रोम का पता लगाने के लिए निम्न प्रयोग किए जाते है-

1.स्पाइनल टैप- डॉक्टर स्पाइनल टैप की सहायता से मिलने वाले लक्षणों और अन्य संकेतों की सहायता से इस बीमारी का पता लगा सकते हैं।

2.लिवर बायोप्सी- रेये सिंड्रोम की जांच के लिए लीवर की बायोप्सी की जाती है जिसके जरिए लीवर को प्रभावित करने वाले कारको का पता लगाया जाता है।

3.कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी स्कैन- रेये सिंड्रोम की जांच के लिए मस्तिष्क की छवियों को देखने के लिए और स्नायविक असामानताओं का मूल्यांकन किया जाता है।

4.स्किन बायोप्सी- रेये सिंड्रोम का पता लगाने के लिए स्किन की बायोप्सी (Skin biopsy) भी की जाती है।

और पढ़ें : Cri du chat syndrome : क्री दू शात सिंड्रोम क्या है?

इलाज

रेये सिंड्रोम का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Reye’s syndrome)

रेये सिंड्रोम क्या है जानने के बाद जानिए रेये सिंड्रोम का इलाज कैसे किया जाता है। रेये सिंड्रोम (Reye’s syndrome) गंभीर समस्या है, इसका इलाज जरूरी है। रेये सिंड्रोम होने पर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाता है। यदि स्थिति गंभीर हो जाएं तो आईसीयू (ICU) में भर्ती कर इलाज किया जाता है। रेये सिंड्रोम का इलाज कर इसके लक्षण और जोखिम को कम किया जाने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इलाज के दौरान डॉक्टर इस बात का ध्यान रखते है कि बच्चा हाइड्रेटेड रहें, उसके शरीर (Body) में पानी की कमी न हो। साथ ही दिल, फेफड़े (Lungs) और लीवर को मॉनिटर किया जाता है।

और पढ़ें : Cauda Equina Syndrome (CES): कॉडा इक्वाईना सिंड्रोम क्या है?

घरेूल उपाय

रेये सिंड्रोम से बचाव के लिए अपनाएं जाने वाले घरेलू उपाय? (Home remedies for Reye’s syndrome)

रेये सिंड्रोम के लक्षणों के आधार पर इसका इलाज शुरू किया जाता है। डॉक्टरों द्वारा रेये सिंड्रोम के इलाज में निम्न दवाएं दी जाती है-

  • ग्लूकोज मेटॉबॉलिज्म बढ़ाने के लिए इंसुलिन दिया जाता है।
  • दिमाग में सूजन (Swelling in brain) को कम करने के लिए कोर्टिकोस्टेरोइड (Corticosteroids) दी जाती है।
  • अतिरिक्त फ्लूड को हटाने के लिए यूरिन बढ़ाने वाली दवाई दी जाती है।
  • यदि रेये सिंड्रोम की वजह से हालत गंभीर हो जाये और बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो तो श्वास यंत्र (Breathing machine) का इस्तेमाल किया जाता है।

और पढ़ें : Horner syndrome : हॉर्नर सिंड्रोम क्या है?

यदि रेये सिंड्रोम का इलाज न करवाया जाएं तो दिमाग में क्षति (Brain Damage) होकर मौत भी हो सकती है। इसलिए लक्षणों के आधार पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लेना जरूरी है।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Reye’s Syndrome/https://liverfoundation.org/for-patients/about-the-liver/diseases-of-the-liver/reye-syndrome/Accessed on 05/07/2021

Reye’s Syndrome/https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/reyes-syndrome/diagnosis-treatment/drc-20377259/ Accessed on 05/07/2021

Epidemiologic features of Reye syndrome seen in southwestern Pennsylvania 1970-80/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC1651050/ Accessed on 05/07/2021

Reye’s Syndrome/https://my.clevelandclinic.org/health/articles/6088-reyes-syndrome/Accessed on 05/07/2021

Reye’s Syndrome/https://medlineplus.gov/reyesyndrome.html/Accessed on 05/07/2021

Current Version

05/07/2021

sudhir Ginnore द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

विटामिन-ई की कमी को न करें नजरअंदाज, डायट में शामिल करें ये चीजें

इस साल भी लोगों ने खूब देखी पॉर्न, जानिए पॉर्न की लत कैसे छुड़ाएं


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


sudhir Ginnore द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/07/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement