backup og meta

गर्दन में खुजली होना कहीं इन समस्याओं की ओर इशारा तो नहीं? जानें इसका कारण व निवारण

गर्दन में खुजली होना कहीं इन समस्याओं की ओर इशारा तो नहीं? जानें इसका कारण व निवारण

कई लोग गर्दन में खुजली (Itchy neck) की समस्या से परेशान रहते हैं। गर्दन में खुजली होना बहुत हल्के से लेकर बेहद परेशान करने वाली समस्या हो सकती है। खुजली के साथ-साथ व्यक्ति को दर्द, गर्मी या त्वचा में लालिमा का भी अनुभव हो सकता है। ऐसा मरीज में एलर्जी या किसी स्किन कंडिशन के कारण हो सकता है। आमतौर पर, गर्दन में खुजली का आसानी से इलाज किया जा सकता है। हालांकि, इसमें अधिक गंभीर अंतर्निहित स्थिति का लक्षण भी हो सकता है। त्वचा में गहरी सूजन भी आ सकती है, जिसके इलाज में लंबा समय लग सकता है। एलर्जी के अलावा कुछ और गंभीर समस्याएं भी खुजली का कारण बन सकती हैं, इसलिए डॉक्टर को दिखाना आवश्यक है। हल्के मामलों में घरेलू उपचार के द्वारा गर्दन में खुजली (Itchy neck) को कम करने में मदद मिल सकती है। इस आर्टिकल में जानिए गर्दन में खुजली के कारण, लक्षण और उपचार यहां:

और पढ़ें: Itchy Bumps Filled With Clear Liquid: दाने वाली खुजली में सफेद तरल पदार्थ की समस्या क्या है?

गर्दन में खुजली होना कितना सामान्य है?

खुजली वाली त्वचा के लिए चिकित्सा शब्द “प्रुरिटस” है। गर्दन में खुजली होना, कई लोगों के लिए बैचेनी का कारण बन सकता है। हालांकि खुजलाने से आपके लक्षणों में अस्थायी रूप से राहत मिल सकती है, लेकिन लगातार खुजलाने से खुजली के लक्षण और खराब हो सकते हैं और प्रभावित त्वचा में संक्रमण का प्रभाव बढ़ भी सकता है। इसलिए प्रभावित हिस्से में तेज हाथों से खुजली करने से बचना चाहिए। खुजली के बजाय,  राहत पाने के लिए क्षेत्र को धीरे से टैप या थपथपाने का प्रयास करें। गर्दन में खुजली होना कई कारणों से हो सकता है, इसमें कीड़े के काटने, एलर्जी, संक्रमण, त्वचा की स्थिति और अन्य अंतर्निहित स्थितियां शामिल हैं। अधिकांश खुजली वाली गर्दन के मामले हल्के होते हैं और इसमें घर पर उपचार द्वारा राहत पायी जा सकती है। लेकिन गंभीर मामलों में घर पर घरेलू उपचारों के सहारे नहीं रहना चाहिए। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

और पढ़ें : Saggy Skin: जानिए ढ़ीली त्वचा के कारण और स्किन टाइटनिंग टिप्स

गर्दन में खुजली होना और इसके लक्षण (Symptoms of itchy neck)

जब आपकी गर्दन में खुजली होती है, तो अतिरिक्त लक्षण महसूस हो सकते हैं, इसमें शामिल हैं:

  • त्वचा में लालपन
  • प्रभावित हिस्से में खुजली की समस्या अधिक महसूस होना
  • त्वचा में गरमाहट
  • सूजन
  • दाने, धब्बे या छाले
  • प्रभावित क्षेत्र में दर्द होना
  • शुष्क त्वचा का होना

ज्यादा समय तक गर्दन में खुजली होना इसके गंभीर लक्षणों में शामिल है, निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर की मदद लें:

  • 10 दिनों से अधिक समय तक गर्दन में खुजली के साथ अन्य समस्या बनी रहना
  • आपकी नींद या आपकी दैनिक दिनचर्या में बाधा बनना
  • गर्दन की खुजली पूरे शरीर तक फैलती जा रही हो

और पढ़ें : सिर्फ 3 बातों को समझकर स्किन केयर के लिए बेस्ट प्रॉडक्ट का चुनाव करना हो सकता है आसान!

यदि आपकी गर्दन में खुजली के साथ इनमें से भी दिए गए लक्षणों में से कुछ है, तो भी आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। जिनमें शामिल है:

  • बुखार
  • थकान
  • वजन घटना
  • सिरदर्द
  • गला में खराश होना
  • ठंड लगना
  • पसीना आना
  • सांस लेने में कठिनाई

और पढ़ें : Fungal Nail Infection: फंगल नेल इंफेक्शन से कैसे बचें?

गर्दन में खुजली होना किस समस्या की ओर इशारा (what causes itchy neck)?

गर्दन में खुजली के कई संभावित कारण हो सकते हैं, जिनमें एलर्जी और स्किन रिएक्शन, स्किन कंडिशन, कीड़ों का काटना, संक्रमण और अन्य स्थितियां शामिल हैं।

एलर्जी और स्किन रिएक्शन (Allergies and skin reactions)

गर्दन में खुजली कभी-कभी किसी एलर्जेन, पर्यावरणीय कारक या कुछ चीजों के संपर्क में आने के कारण हो सकती है। इसमे शामिल है:

  • कुछ कॉस्मेटिक सामग्री
  • धातु, जैसे कोबाल्ट
  • कपड़ा
  • पौधे
  • फूड्स
  • कुछ दवाएं
  • घमौरियां
  • धूप की कालिमा

और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!

गर्दन में खुजली होना और उससे जुड़ी स्किन कंडिशन

गर्दन में खुजली होना कई स्किन कंडिशन की ओर इशारा करता है जैसे-

  • एक्जिमा: यह सूखी, परतदार और खुजली वाली त्वचा इसका लक्षण है।
  • ड्राय स्किन: वाली गर्दन का एक अन्य संभावित कारण केवल शुष्क त्वचा है।
  • पित्ती: इस स्थिति को हाइव्स, वेल्ड्स या दाने के रूप में भी जाना जाता है। यह आमतौर पर एलर्जी रिएक्शन के कारण होता है, और यह एक उभरे हुए, खुजली वाले दाने का कारण बनता है।
  • सोरायसिस: यह एक त्वचा की स्थिति है, जो त्वचा के लाल, खुजलीदार, परतदार और पपड़ीदार पैच का कारण बनती है।
  • डैंड्रफ: यह एक सामान्य स्थिति है, जिसके कारण खोपड़ी या बालों में मृत त्वचा के सफेद या भूरे रंग के गुच्छे दिखाई देते हैं।
  • फॉलिकुलिटिस: यह एक ऐसी स्थिति है, जो बालों के रोम में सूजन के कारण विकसित होती है।
  • लाइकेन प्लेनस: यह एक अज्ञात कारण से होने वाला खुजली वाला दाने है।

और पढ़ें : रैशेज के बिना खुजली होना : इसके हो सकते हैं ये 7 कारण

गर्दन में खुजली होना और इंफेक्शन (Affected by some type of infection)

एक खुजली वाली गर्दन का एक अन्य संभावित कारण कुछ प्रकार के संक्रमण भी हैं, जिसमें शामिल हैं:

कीड़े के काटने से गर्दन में खुजली होना (Insect bites)

गर्दन में खुजली कुछ विशेष प्रकार के परजीवियों या कीड़ों के कारण भी हो सकती है। इसमे शामिल है:

  • खटमल
  • पिस्सू
  • सिर की जूं
  • सरकोप्टेस स्केबीज के नाम से जाने जाने वाले घुन
  • मच्छर
  • मधुमक्खी के काटने से

और पढ़ें: Red Circle On the Skin: त्वचा पर लाल चकत्ते सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई स्किन डिजीज की ओर इशारा कर सकते हैं!

गर्दन में खुजली होना और अन्य कारण (Other causes of itchy neck)

खुजली वाली गर्दन अन्य स्थितियों और परिस्थितियों के कारण भी हो सकती है, जैसे:

  • थायराॅइड की समस्या
  • शरीर में आयरन की कमी से एनीमिया का होना
  • लिवर से संबंधित समस्या
  • लंबे समय तक गुर्दे की विफलता होना
  • शायद ही कभी, कुछ प्रकार के कैंसर
  • गर्भावस्था
  • रजोनिवृत्ति

और पढ़ें: आपकी त्वचा पर खुरदुरे, भूरे या काले धब्बे हो सकते हैं टीनिया नाइग्रा इंफेक्शन का संकेत!

गर्दन में खुजली का इलाज (Itchy neck treatment)

अक्सर एक खुजलीदार गर्दन के दाने को स्वयं की देखभाल के साथ नियंत्रित किया जा सकता है जैसे:

और पढ़ें: Itchy Scalp: खोपड़ी में खुजली की समस्या क्यों होती हैं, जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

आपके डॉक्टर उपचार के लिए आपको ये दवाएं लिख सकते हैं, जिसमें शामिल हैं:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम (Corticosteroid cream)
  • कैल्सीनुरिन इनहिबिटर (Calcineurin inhibitor) जैसे टैक्रोलिमस (Tacrolimus) और पिमेक्रोलिमस (Pimecrolimus)
  • सेरोटोनिन रीपटेक इनहिबिटर जैसे फ्लुओक्सेटीन (Fluoxetine) और सेराट्रलाइन (Sertraline)

और पढ़ें: पैर की उंगलियों के बीच की त्वचा का छिलना : क्या आप भी है इस समस्या से परेशान?

खुजली से राहत के लिए उपचार निर्धारित करने के साथ-साथ, आपका डॉक्टर यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण निदान कर सकते हैं कि आपकी गर्दन की खुजली अधिक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का लक्षण तो नहीं है। गर्दन में खुजली के इलाज के लिए आप कई घरेलू उपचार भी अपना सकते हैं। इसी के साथ आप हायजीन का भी पूरा ध्यान रखें। यदि खुजली बनी रहती है, तो अपने डॉक्टर से मिलें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Mayo Clinic Staff
mayoclinic.org/diseases-conditions/itchy-skin/symptoms-causes/syc-20355006

Rashes
medlineplus.gov/rashes.html

Red, itchy rash?
newsinhealth.nih.gov/2012/04/red-itchy-rash

How to relieve itchy skin
https://www.aad.org/public/skin-hair-nails/skin-care/itchy-skin

Managing itch
https://www.psoriasis.org/life-with-psoriasis/managing-itch

Managing itch
https://nationaleczema.org/eczema/itchy-skin/

Current Version

25/09/2023

Niharika Jaiswal द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Alwyn


संबंधित पोस्ट

इचिंग यानी खुजली को न करें नजरअंदाज, क्योंकि यह हो सकती हैं कैंसर की निशानी!

रैशेज के बिना खुजली होना : इसके हो सकते हैं ये 7 कारण


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/09/2023

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement