बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल तीन दवाइयों का कॉम्बिनेशन है। यह कॉम्बिनेशन स्किन इंफेक्शन के इलाज में दमदार साबित होता है। बीटामेथासोन एक स्टेरॉयड है, जो दिमाग में प्रोस्टाग्लैंडिन्स कैमिकल्स को ब्लॉक करके कार्य करता है। यह कैमिकल्स त्वचा पर लालिमा, सूजन और खुजली के लिए जिम्मेदार होते हैं। जेंटामाइसिन एक एंटीबायोटिक दवा है, जो बैक्टीरिया के विकास को रोक देती है। जबकि मिकोनाजोल एक एंटीफंगल दवा है, जो त्वचा पर फंगी की ग्रोथ को रोक देती है। तीनों दवाइयों का एक साथ इस्तेमाल करने से यह स्किन इंफेक्शन में एक प्रभावी इलाज साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें : Chlorthalidone: क्लोरथालिडन क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल को इस्तेमाल करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप इसकी पतली लेयर को त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसे लगाते वक्त ध्यान रहे कि आपको इसे मलना नहीं है। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात, इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते वक्त इसे अपने चेहरे, नाक-कान और मुंह के संपर्क में ना आने दें। प्रत्येक बार इस्तेमाल करने के बाद हांथों को साबुन से अवश्य साफ कर लें। यदि फिर भी आप इसके इस्तेमाल को लेकर चिंतित हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें। इसके अतिरिक्त, आप दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें।
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) को कैसे स्टोर करना चाहिए?
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित स्थितियों में इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें:
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
- यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
- यदि आप कोई ओवर-दि-काउंटर दवा या डायट्री सप्लिमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- यदि आपको बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
- यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
- यदि आपको विगत समय में किसी अन्य दवा से किसी भी प्रकार का एलर्जिक रिएक्शन (खुजली, रैश आदि) रहा हो।
- यदि आपको सांस से संबंधित समस्या है।
- यदि आपके चेहरे पर सूजन है।
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा के इस्तेमाल की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा इसके संभावित फायदों की तुलना इसके नुकसान से की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बीटामेथासोन को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी – C में चिन्हित किया है, जबकि जेंटामाइसिन को D में। हालांकि मिकोनाजोल को लेकर पर्याप्त जानकारी उपलब्ध ना होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हर महिला के बॉडी हार्मोन अलग-अलग तरीक से प्रतिक्रिया देते हैं। ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का इस्तेमाल असुरक्षित हो सकता है।
FDA की प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी निम्नलिखित है:
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में कोई खतरा नहीं
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के सकारात्मक सुबूत
- X= सहमति नहीं
- N= कोई जानकारी नहीं
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- रैश
- त्वचा का काला पड़ना
- चुभन और लालिमा पड़ना
- फफोले पड़ना
- शरीर के ऊत्तकों में अतिरिक्त फ्लूड इक्कट्ठा होना, जिसके नतीजतन सूजन (ओडेमा) होना।
- जलन का अहसास
- बालों की अत्यधिक ग्रोथ
- सेकेंडरी इंफेक्शन
- बालों के रोम छिद्रों में सूजन
हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल का कॉम्बिनेशन आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। यदि आप मौजूदा समय में किसी भी दवा या औषधि का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस कॉम्बिनेशन का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी अवश्य दें।
निम्नलिखित दवाइयों के साथ बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल रिएक्शन कर सकता है:
- एम्फोटेराइसिन बी (Amphotericin B)
- हेपारिन (Heparin)
- सल्फाडिआजाइन (Sulfadiazine)
- सेफालोटिन (Cephalotin)
- क्लोक्सासिलिन (Cloxacillin)
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयां हो सकती हैं, जो इस कॉम्बिनेशन के साथ रिएक्शन कर सकती हैं। जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। अन्य दवाइयों के साथ इसके रिएक्शन की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल आपकी मौजूदा हेल्थ कंडिशन पर असर डाल सकती है या इससे आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यदि आपको किसी दवा से हाइपरसेंसिटिविटी की समस्या है तो यह आपकी हालत को और खराब कर सकती है। हर्पीस, चिकनपॉक्स, इम्यून सिस्टम कमजोर, टीबी, कशिंग सिंड्रोम या बीमारी (Cushing’s disease),एनस में खुजली, जिल्द की सूजन आदि समस्याओं में इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल (Betamethasone+Gentamicin+Miconazole) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
हेलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।
और पढ़ें:-
Surfaz Sn: सरफेज एसएन क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
Miconazole : मिकोनाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Betamethasone : बीटामेथासोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Gentamicin : जेंटामाइसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[embed-health-tool-bmi]