उपयोग
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का इस्तेमाल किस लिए होता है?
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड दो दवाइयों का कॉम्बिनेशन है, जो दर्द से राहत देकर मांसपेशियों को आराम देता है। एटोरिकॉक्सिब एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इनफ्लेमेट्री ड्रग (NSAID) है। यह दिमाग में साइक्लो -ऑक्सिजेनेस-2 (cyclo-oxygenase-2) (COX-2) एंजायम को ब्लॉक करके कार्य करती है, जो दर्द और सूजन (लालिमा के साथ) का कारण होते हैं। यह एंजायम प्रोस्टाग्लेंडिन्स कैमिकल्स की मदद करते हैं। कुछ प्रोस्टाग्लेंडिन्स (prostaglandins) चोट लगने वाली जगह या डैमेज हुए स्किन के हिस्से पर प्रोड्यूस होते हैं, जो दर्द और सूजन का कारण बनते हैं। इस स्थिति में कॉक्स-2 के कुछ एंजायम्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे सूजन और दर्द में राहत मिलती है। थियोकोलकोसाइड मांसपेशियों को राहत पहुंचाती है। यह दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के सेंटर्स में कार्य करके मांसपेशियों की जकड़न या ऐंठन राहत देकर दर्द में आराम और मांसपेशियों के मूवमेंट को सुधारती है।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इससे जल्द फायदा उठाने के लिए खाली पेट इसका सेवन करें।
- एटोरिकॉक्सिब का इस्तेमाल करने से पहले दवा के लेबल पर छपे सभी दिशा-निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ लें। इससे आपको दवा के इस्तेमाल के संबंध में अधिक जानकारी मिल जाएगी।
- दवा को निगलकर पानी पिएं। खाली पेट के अतिरिक्त, इसका सेवन भोजन के साथ भी किया जा सकता है।
- खुराक को हर दिन एक समय पर लें, जिससे आपको इसका डोज और लेने का समय याद रहेगा।
और पढ़ें: जानें डेंगू टाइमलाइन और इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) को कैसे स्टोर करना चाहिए?
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा न जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड एसिड को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
सावधानी और चेतावनी
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित स्थितियों में इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें:
- यदि आपको अस्थमा या अन्य कोई एलर्जी की समस्या है या अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए किसी दवा का सेवन करते हैं।
- यदि आपकी बॉडी में पानी की कमी है। उदाहरण के लिए हाल के समय में यदि आपको डायरिया या उल्टी की समस्या हुई हो। इन दोनों ही स्थितियों में बॉडी में पानी की कमी हो जाती है।
- यदि आपको कभी पेट का अल्सर या इनफ्लेमेटरी बाउल की समस्या जैसे क्रोहन रोग या अल्सरेटिव कोलाइटिस रहा हो।
- यदि आप प्रेग्नेंट हैं या गर्भधारण करने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा, यदि आप ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो इस दवा का सेवन न करें। बेहतर होगी अपने गायनोकॉलोजिस्ट से सलाह लें।
- यदि आपको किडनी या लिवर से संबंधित कोई समस्या है।
- यदि आपको दिल या रक्त वाहिकाओं या सर्क्युलेशन की समस्या है।
- यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है।
- यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर या कोलेस्ट्रोल की समस्या है।
- यदि आपको ब्लड क्लॉटिंग से संबंधित कोई समस्या है।
- अगर आप किसी दवा का सेवन कर रहें हैं, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
उपरोक्त स्थितियों में यदि आपको इस दवा के सेवन की आवश्यकता महसूस होती है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श अवश्य लें। संभवतः वह इन समस्याओं को देखते हुए आपकी दवा के डोज में बदलाव कर सकता है।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड का इस्तेमाल सुरक्षित नही है। दोनों ही स्थितियों में किसी भी दवा का इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह पर प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में दवा का उपयोग मां और बच्चे दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
साइड इफेक्ट्स
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं: जैसे
- कब्ज या डायरिया की परेशानी
- थकावट महसूस होना
- पेट दर्द महसूस होना
- अपच की समस्या (खाना डायजेस्ट न होना)
- पेट फूलना
- हांथ में सूजन होना
- पंजो में सूजन आना
- फ्लू जैसे लक्षण नजर आना या महसूस होना
- किडनी डैमेज होना: प्रोस्टाग्लेंडिन्स किडनी को खराब होने से बचाते हैं। दर्दनाशक (पेनकिलर) दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल करने से इस हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। जिन लोगों को किडनी से संबंधित दिक्कते हैं, उन्हें पेनकिलर दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से जिन लोगों को किडनी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याए हैं उन्हें इसका सेवन बेहद ही सावधानी और डॉक्टर की निगरानी में करना चाहिए। यदि आप बिना विशेषज्ञ की सलाह के इस दवा का सेवन करते हैं तो इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ जाती है।
हालांकि, हर व्यक्ति को ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। जरूरी नहीं है कि जो साइड इफेक्ट्स किसी अन्य व्यक्ति में नजर आए हों वो आपकी बॉडी में भी नजर आएं। उरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड के कुछ अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें और निम्नलिखित टिप्स भी जरूर फॉलो करें। जैसे:-
- अत्यधिक तेल मसाले में बने खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें
- एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड दवा के सेवन के बाद ड्राइव न करें
- दो से तीन लीटर पानी का सेवन रोजाना करें
और पढ़ें: डेंगू बुखार जल्दी ठीक करेंगे ये 9 आहार
रिएक्शन
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) के साथ कौन-सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
CYP3A4 दवाइयों का इस कॉम्बिनेशन के साथ सेवन करना हानिकारक हो सकता है। ऐसी ही कुछ दवाइयों की सूची नीचे दी गई है:
- रिफेम्पिसिन (Rifampicin)
- एथिनायलोएस्ट्राडॉयल (Ethinyloestradiol)
- ओरल सालबुटामोल (Oral salbutamol)
- मिनऑक्सिडिल (Minoxidil)
- एंटीडिप्रेशन की दवा एसएसआरआईएस (SSRIs)
- वेनलाफेक्साइन (Venlafaxine),
- एस्प्रिन (Aspirin)
- सिक्लोस्पोरिन (Ciclosporin)
- केटोरोलेक (Ketorolac)
- लीथियम (Lithium)
- मेथोट्रेक्सेट (Methotrexate)
- कोमिनेरिन्स (Coumarins)
- पहेनिनडिओन (Penindione)
- पहेनयटोइन (Phenytoin)
- सलफोनलूरेआज (Sulphonylureas)
क्या एल्कोहॉल के साथ एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड का इस्तेमाल करने से आपको चक्कर (बेहोशी जैसा महसूस करना, कमजोरी, अस्थिरता) आ सकते हैं। यदि आपको भी चक्कर आने का अहसास होता है तो ऐसा कोई भी कार्य ना करें, जिसमें मेंटल फोकस जैसे ड्राइविंग या किसी मशीन को चलाना पड़ता है। बेहतर होगा कि आप कुछ समय के लिए घर पर आराम करें। फायदा मिलने के बाद ही ऐसे कार्यों को करें।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का आपकी हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है। एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड आपकी मौजूदा हेल्थ या हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है। इससे दवा का कार्य करने का तरीका भी परिवर्तित हो सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का सामान्य डोज क्या है?
एटोरिकॉसिब
अडल्ट्स के लिए मौखिक डोज
- ऑस्टियोअर्थराइटिस- 60 एमजी प्रतिदिन दिन में एक बार।
- रेयूमेटाइड अर्थराइटिस- 90 एमजी प्रतिदिन दिन में एक बार।
- एक्यूट गाउटी अर्थराइटिस- 120 एमजी दिन में एक बार।
थायोकॉलचिकोसाइड
अडल्ट्स के लिए मौखिक डोज
- 4 एमजी दिन में दो बार पांच से सात दिनों तक।
इंट्रामसक्युलर
- 4 एमजी दिन में दो तीन से पांच से दिनों तक।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) किन रूपों में उपलब्ध है?
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड टेबलेट के रूप में उपलब्ध है।
और पढ़ें: डायरिया से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड (Etoricoxib+Thiocolchicoside) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
यदि आपसे एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं। सबसे अहम बात किसी भी प्रकार की दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। बिना डॉक्टर की मंजूरी के दवा के डोज में परिवर्तन या दवा का सेवन बंद न करें। अपनी मर्जी से दवा के डोज में इजाफा या कटौती न करें। कोई भी चीज समझ में न आने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। इन बातों के साथ-साथ इस दवा की जितनी डोज लेने की सलाह दी जाए डॉक्टर द्वारा उतनी ही दवाओं का सेवन करें। अपनी मर्जी से कम या ज्यादा किसी भी दवा का सेवन करना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कब एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड का सेवन नहीं करना चाहिए?
निम्नलिखित शारीरिक परेशानी होने पर एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड का सेवन बंद कर देना चाहिए और जल्द से जल्द स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। जैसे:-
- सांस लेने में परेशानी महसूस होना या सांस फूलने की परेशानी होना
- दवा के सेवन के बाद कोई एलर्जी होना
- मोशन में ब्लड आना
- दवा के सेवन के बाद पेट दर्द होना
- उल्टी होना
इन ऊपर बताई गई पांच शारीरिक परेशानियों के अलावा कोई भी अन्य शारीरिक परेशानी महसूस की जा सकती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और अपने हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें।
एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड मेडिसिन को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। यह भी ध्यान रखें की यह दवा सूर्य की रोशनी में न रखी हो। बेहतर होगा इस दवा को ठंडे और सूखे जगह पर रखें।
अगर आप एटोरिकॉक्सिब+थायोकॉलचिकोसाइड मेडिसिन से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।
[embed-health-tool-bmi]