उपयोग
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड (PABA) का उपयोग किस लिए किया जाता है?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड एक केमिकल है जो फोलिक एसिड विटामिन में पाया जाता है। ये अनाज, अंडे, दूध और मांस सहित कई खाद्य पदार्थों में भी पाया जाता है।
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड का इस्तेमाल निम्नलिखित परेशानियों के लिए किया जाता है:
- सनबर्न (Sunburn)
- पेरोनी रोग (Peyronie’s disease)
- स्क्लेरोडर्मा (Scleroderma)
- डर्मेटोमायोसाइटिस (Dermatomyositis)
- हर्पीज वायरस के कारण होने वाला आई इंफेक्शन (herpes keratitis)
- लिचन स्क्लेरोसिस (Lichen sclerosis)
- मोरफी (Morphea)
- पेम्फीगस, विटिलिगो (Pemphigus, vitiligo)
- अर्थराइटिस (Arthritis)
- एनीमिया (anemia)
- कब्ज (Constipation)
- सिरदर्द (Headaches)
- बालों को झड़ने से रोकता है (Preventing hair loss)
- महिलाओं में बांझपन (infertility in women)
मैं पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड (PABA) का कैसे इस्तेमाल करूं?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक के अनुसार करें। दवा की डोज आपकी मेडिकल कंडिशन और ट्रीटमेंट पर निर्भर करती है। एक बात का खास ख्याल रखें कि दवा को रोजाना एक ही समय पर लें। इससे दवा के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। दवा को लेने के बाद अगर आप कुछ साइड इफेक्ट्स महसूस करते हैं तो तुरंत अपने चिकित्सक से कंसल्ट करें।
मैं पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड (PABA) को कैसे स्टोर करूं?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड को कमरे के तापमान में स्टोर करना बेहतर है। इसे सीधे धूप और नमी से दूर रखें। बाजार में ये दवा बहुत सारे ब्रांड में मौजूद है और सभी के स्टोर करने के नियम अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए दवा का इस्तेमाल करने से पहले एक बार उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।
यह भी पढ़ें: यूटेरिन प्रोलैप्स: गर्भाशय क्यों आ जाता है अपनी जगह से नीचे?
सावधानियां और चेतावनी
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड (PABA) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड (PABA) को लेना ज्यादातर सभी के लिए सुरक्षित है। इसकी हाई डोज लेना हानिकारक हो सकता है। इसका प्रयोग करने से पहले निम्न बाते अपने डॉक्टर को जरूर बताएं:
- यदि आपको पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड या अन्य किसी दवा से एलर्जी है तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
- इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपनी मेडिकल हिस्टरी के बारे में एपने डॉक्टर को बताएं।
- अगर आप प्रेग्नेंट है या प्रेग्नेंट होने का प्लान कर रही हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
- अगर आपको दवा से अलग भी किसी चीज से एलर्जी है तो इसकी जानकारी भी अपने डॉक्टर को जरूर दें।
- यदि आप किसी स्वास्थ्य स्थिति का उपचार ले रहे हैं।
- अगर आप किसी तरह के हर्बल्स, काउंटर से मिलने वाली दवाएं या अन्य दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- लिवर और किडनी संबंधित कोई परेशानी है तो डॉक्टर को जरूर बताएं।
- अगर आपकी कोई सर्जरी होने वाली है तो इसकी जानकारी आपके चिकित्सक को होनी चाहिए।
इस दवा को डॉक्टर की सलाह के बिना न लें और न ही अचानक बंद करें। इसकी डोज में वृद्धि या कमी डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड (PABA) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
यह भी पढ़ें: जानें ऑटोइम्यून बीमारी क्या है और इससे होने वाली 7 खतरनाक लाइलाज बीमारियां
साइड इफेक्ट्स
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड के क्या साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड को प्रतिदिन 400 मिलग्राम तक लेना सुरक्षित है। इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स बहुत मामूली हैं जैसे स्किन रैशेज और भूख न लगना।
इससे निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- जी मिचलाना
- उल्टी
- पेट खराब
- डायरिया
- भूख न लगना
अत्यधिक मात्रा में इसे लेने से लिवर और किडनी संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।
हालांकि, हर किसी को ये साइड इफेक्ट हो ऐसा जरुरी नहीं है, कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: Chlorpheniramine Maleate: क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड के साथ इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड आपकी मौजूदा ली जा रही दवाओं के साथ रिएक्शन कर सकती है। दूसरी दवाओं के साथपैरा एमिनो बेंजोइक एसिड लेने से गंभीर दुष्परिणाम होने की संभावना बढ़ सकती है। इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आपको उन सभी दवाइयों की लिस्ट बनानी हैं, जिनका सेवन आप कर रहे हैं। इनमें डॉक्टर की लिखी हुई, गैर लिखी हुई और मार्केट में खरीद के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के उपलब्ध हर्बल प्रोडक्ट को भी शामिल करिए। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा कीजिए। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवा को शुरू, बंद और डोज में परिवर्तन न करें। अगर आप ठीक महसूस भी कर रहे हैं जब तक डॉक्टर इसकी सलाह न दे खुराक में किसी तरह का कोई बदलाव न करें।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है:
- एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड (PABA) एंटीबायोटिक्स (जैसे सल्फामेथॉक्सेजोल और सल्फासालजीन) के असर को प्रभावित कर सकता है।
- डैप्सोन (Dapsone)
डेप्सोन का इस्तेमाल इंफेक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है। पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड के साथ इस दवा को लेने से इसका असर प्रभावित हो सकता है। साथ ही इससे साइड इफेक्ट होने की भी संभावना रहती है।
- कोर्टिसोन (Cortisone)
कोर्टिसोन के साथ पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड लेना हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए इन दोनों को साथ में लेना एवॉइड करें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड का इस्तेमाल किया जा सकता है?
किसी खास डायट और एल्कोहॉल के साथ पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड का सेवन दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले डायट और एल्कोहॉल से जुड़ी जानकारी और उसके रिएक्शन के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। शरीर में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं या दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव आ सकता है। इस स्थिति में यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपनी मौजूदा मेडिकल कंडिशन की जानकारी डॉक्टर को दें।
यह भी पढ़ें: वेट गेन डायट प्लान से जानें क्या है खाना और क्या है अवॉयड करना?
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड की वयस्कों के लिए क्या डोज है?
आमतौर पर इसे रोजाना 300 से 400 मिलीग्राम रिकमेंड किया जाता है। कुछ शोध में इसकी अधिक डोज दी गई। हालांकि, 8 ग्राम से ज्यादा डोज देने पर गंभीर साइड इफेक्ट पाए गए। आप इसे दिन में 400 मिलीग्राम से अधिक न लें।
स्किन पर लगाने के लिए
सनबर्न: सनसक्रीन जिसमें 1% से 15% तक पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड हो उसका इस्तेमाल करें।
आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से चर्चा करें।
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड किन रूपों में उपलब्ध है?
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
- 1% to 15% युक्त पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड सनसक्रीन
- कैप्सूल 500 मिलीग्राम, 550 मिलीग्राम और 1000 मिलीग्राम
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड की खुराक भूलने पर क्या करूं?
अगर आप पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें:-
Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Vitamin A : विटामिन ए क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[embed-health-tool-bmi]