और पढ़ें: वल्वर लाइकेन स्क्लेरोसस के कारण क्या बढ़ जाती है स्किन कैंसर की संभावना?
क्या है ब्रेन ट्यूमर का इलाज (Treatment)
मोबाइल से कैंसर से बचाव के लिए सबसे पहले मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बचें। ब्रेन ट्यूमर का इलाज (Brain tumor treatment) अब हमारे देश में संभव है। शुरुआत में ही अगर इस बीमारी का पता, तो इलाज भी आसान हो जाता है और इसे ठीक भी किया जा सकता है। इससे रोगी के ब्रेन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। इसलिए इसका समय रहते इलाज बहुत जरूरी है। अगर आप लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं, तो ये आगे जाकर ट्यूमर, कैंसर (Cancer) का रूप भी ले सकता है। आधुनिक तकनीकों और सर्जरी के द्वारा आजकल ब्रेन ट्यूमर का इलाज (Treatment भारत में संभव है।
और पढ़ें: Lumpectomy: कैंसर सेल्स को हटाने में मदद करती है लम्पेक्टॉमी सर्जरी
इसके इलाज के लिए भारत में कई तकनीक उपलब्ध हैं। एंडोस्कोपिक एवं माईक्रोस्कोपिक तकनीकों से ट्यूमर का ऑपरेशन सफलता से किया जा सकता है। लेकिन साथ में यह बात भी निर्भर करती है कि ट्यूमर किस स्टेज (Tumor stage) का है। लास्ट स्टेज के ट्यूमर (Last Stage tumor) में इलाज की सफलता के बारे में कुछ खास कहा नहीं जा सकता है। एंडोस्कोपिक (Endoscopic) एवं माईक्रोस्कोपिक (Microscopic) तकनीक की मदद से पूरा ब्रेन को खोले बिना ही ट्यूमर आसानी से निकाला जा सकता है। नाक से ऑपरेशन के द्वारा भी इसका उपचार संभव है। ऑपरेशन के बाद रेडियोथेरेपी (Radiotherapy) और कीमोथेरिपी (Chemotherapy) से बचे हुए ट्यूमर को भी नष्ट किया जा सकता है।
और पढ़ें: मेड्यूलरी थायरॉइड कैंसर (Medullary thyroid cancer) क्या है?
मोबाइल से कैंसर: बचाव के टिप्स (Tips)
माेबाइल कहीं आपके लिए जानलेवा न बनें इसलिए आपको मोबाइल के इस्तेमाल के साथ कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि:
- सोते समय मोबाइल अपने पास न रखें, विशेषतौर पर सिर के पास।
- मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करने की कोशिश करें, जब अधिक जरूर हो।
- अपने डायट (Diet) में एंटी ऑक्सिडेंट युक्त फूड लें।
- नींद (Sleep)का पूरा ध्यान रखें।
और पढ़ें: ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा (Oral Malignant Melanoma) : कैंसर के इस प्रकार के बारे में जानते हैं आप?
यहां मोबाइल से कैंसर के बारे में जाना आपने यहां। ऐसी स्थिति को रोकेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप मोबाइल का इस्तेमाल कर दें। बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही करें। अपनी नींद और डायट का विशेष ध्यान रखें। ऊपर दिए गए लक्षणों को अनदेखा न करें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।