ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी से पहले की तैयारी (Preparation of Brain Tumor Radiation Therapy)
ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) से पहले मरीज के ब्रेन का सीटी-स्कैन (CT-Scan) या मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग स्कैन कराया जाता है। इसके बाद ही डॉक्टर आपके ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) के बारे में निर्धारित करते हैं। रेडियोग्राफर आपको पहले ही स्कैन के लिए सही पोजीशन में बारे में बता देंगे। मरीज को अपने कपड़ों की जगह अस्पताल में दिया गाउन पहनना होता है। इसके साथ ही किसी भी तरह का गहना या अन्य कोई चीज भी कानों या सिर में नहीं होनी चाहिए। इसके बाद रोगी को ट्राटमेंट काउच पर सीधा लेटा दिया जाता है। रोगी को मास्क या हेड फ्रेम भी पहनने के लिए दिया जा सकता है। रेडियोग्राफर काउच को सही स्थिति में फिक्स करते हैं। यही नहीं, मास्क और हेड फ्रेम पर कुछ निशान भी लगाए जाते हैं, ताकि रेडिएशन थेरेपी के सेशन के दौरान मरीज की सही स्थिति के बारे में जानने में मदद मिल सके। स्कैन के दौरान मरीज अकेला होता है। लेकिन, रेडियोग्राफर उन्हें देखने-सुनने और उनसे बात करने में सक्षम होते हैं।
और पढ़ें : Gallbladder Cancer: पित्त का कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
कैसे होती है ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी? (Procedure of Brain Tumor Radiation Therapy)
ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) के दौरान रोगी को स्कैनिंग की स्थिति में रहना होता है। यह उपचार दर्दभरा नहीं होता है। लेकिन, रोगी रेडिएशन मशीन से कुछ अजीब आवाजों को सुन सकता है। रेडिएशन मशीन के प्रकार पर निर्भर करता है कि इस दौरान आपके आसपास के उपकरण मूव करते हैं या जिस काउच पर आप लेटे हैं उसकी स्थिति बदलती है। उपचार के दौरान रेडियोग्राफर आपको हर समय स्क्रीन पर देख सकते हैं और वो ट्रीटमेंट रूम में मायक्रोफ़ोन या स्पीकर के माध्यम से आपको सुन और आपसे बात कर सकते हैं।

ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी के साइड इफेक्ट क्या हैं? (Side-effects of Brain Tumor Radiation Therapy)
ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) के दौरान और बाद में रोगी को कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जो इस बार पर निर्भर करते हैं कि रोगी के दिमाग के कौन से हिस्से का उपचार हुआ है और उसे कितनी मात्रा में रेडिएशन थेरेपी दी गयी है। इसके कुछ साइड इफेक्ट माइल्ड होते हैं, जिन्हें वो आसानी से मैनेज कर सकते हैं। जबकि अन्य साइड इफेक्ट्स होने की स्थिति में रोगी को दवाई भी लेनी पड़ सकती है। अक्सर यह साइड इफेक्ट कुछ समय के बाद खुद ही बेहतर हो जाते है। यह साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं:
और पढ़ें : Bone Marrow Cancer: बोन मैरो कैंसर क्या है और कैसे किया जाता है इसका इलाज?
थकावट (Tiredness)
अन्य उपचारों के साथ ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) लेने के बाद रोगी अक्सर थकावट महसूस करते हैं। अगर आपका रेडिएशन थेरेपी के साथ कोई अन्य उपचार भी चल रहा है जैसे कीमोथेरेपी या सर्जरी, तो आप अधिक थकान महसूस कर सकते हैं। लेकिन इनसे बचने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं:
उपचार के खत्म होने के कुछ हफ़्तों या महीनों तक आप थकावट महसूस कर सकते हैं। लेकिन, कुछ समय के बाद आप बेहतर महसूस करना शुरू कर देंगे।
सिरदर्द (Headaches)
अगर आपको इस थेरेपी के बाद सिरदर्द की समस्या हो रही है, तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं। इसे दूर करने के लिए वो आपको पेनकिलर या स्टेरॉइड्स दे सकते हैं।
और पढ़ें : Vulvar cancer: वल्वर कैंसर रेयर है, लेकिन इलाज भी संभव है!
हेयर लॉस (Hair Loss)
रेडिएशन थेरेपी के दौरान आपके बालों को भी नुकसान हो सकता है। लेकिन, उपचार के कुछ महीनों बाद यह बाल फिर से आने शुरू हो जाते हैं। हालांकि, यह पहले से अलग रंग और पतले हो सकते हैं। कुछ लोग ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) के बाद फर्टिलिटी इशूज भी महसूस करते हैं। अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस हो रहा हो तो मेडिकल हेल्प लें।
त्वचा में समस्या (Skin Irritation)
इस थेरेपी के बाद कुछ रोगी उपचार की जगह पर लालिमा, त्वचा का काला होना या दर्द व खुजली की परेशानी महसूस कर सकते हैं। अगर यह समस्या बहुत अधिक है तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं ताकि वो आपको सही उपचार की सलाह दें।

बीमार पड़ना (Feeling Sick)
अगर ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) के बाद आपको लगता है कि आप बीमार हैं, तो डॉक्टर आपको एंटी सिकनेस ड्रग्स दे सकते हैं। अगर आपको भूख न लग रही हो, तो आपको नुट्रिशयस, हाय कैलोरी ड्रिंक्स आदि की सलाह भी दी जा सकती है। लेकिन, इसके लिए डॉक्टर से बात करना अनिवार्य है।
और पढ़ें : Gastric Cancer: गैस्ट्रिक कैंसर का पता कैसे लगता है? जानें इसके लक्षण
ब्रेन ट्यूमर रेडिएशन थेरेपी (Brain Tumor Radiation Therapy) ब्रेन ट्यूमर के उपचार का एक प्रभावी और आसान तरीका है। लेकिन, इसके साइड इफेक्ट इस थेरेपी के कई महीनों के बाद भी रह सकते हैं और धीरे-धीरे विकसित हो सकते हैं। ऐसे में आप अपने डॉक्टर से पहले ही इन साइड-इफेक्ट्स के बारे में जान लें। अगर आपको ब्रेन ट्यूमर है, तो सबसे पहले जरूरी है सही समय पर इसका निदान और उपचार। जल्दी निदान से न केवल उपचार जल्दी हो सकता है बल्कि आपको रिकवर होने में भी आसानी होगी। इसके साथ ही अपने डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह से पालन करें। जल्दी रिकवर होने के लिए जरूरी है पर्याप्त आराम और अन्य हेल्दी हैबिट्स को अपनाना, ताकि आपके जीवन की गुणवत्ता बनी रहे।