फंक्शन
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) कैसे काम करता है?
डुओनेस नेजल स्प्रे को विभिन्न तत्वों जैसे फ्लूटीकैसोन प्रोपीनेट (Fluticasone propionate) 50 एमसीजी और एजीलास्टीन की 140 एमसीजी (Azelastine) मात्रा को मिलाकर तैयार किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से चिकित्सक छींक आने (sneezing), नेजल कंजेशन, नाक बहना सहित एलर्जिक रेनाइटिस बीमारी का उपचार करने के लिए करते हैं।
12 साल से कम उम्र के बच्चों को इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसलिए काफी सतर्क होकर डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। दवा में फ्लूटिकैसोन का इस्तेमाल गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया मुंह के छाले और घाव, अस्थमा, त्वचा संबंधी विकार जैसी बीमारी और समस्या से निपटने के लिए किया जाता है। वहीं एजीलास्टीन की बात करें तो इसका उपयोग नाक बहने की स्थिति में छींक और नाक में खुजली के साथ आंखों की एलर्जी सहित अन्य एलर्जी में किया जाता है।
एलर्जिक राइनाइटिस (Allergic Rhinitis) : इस दवा को एलर्जिक राइनाइटिस की बीमारी जैसे छींकना, नाक से पानी बहना, नाक में खुजली का अहसास होने पर मरीज को दिया जाता है।
डोसेज
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) का सामान्य डोज क्या है?
इस दवा का डोज किशोर, व्यस्क और बुजुर्गों में अलग-अलग हो सकता है। इसका निर्धारण उम्र, वजन, हाइट और मानसिक संतुलन को ध्यान में रखकर किया जाता है। यदि व्यस्क को किसी प्रकार की बीमारी नहीं तो उन्हें दिन में एक से दो स्प्रे नॉस्ट्रिल में लगाने की सलाह दी जाती है। वही बुजुर्गों के डोज की बात करें तो उन्हें भी एक से दो स्प्रे नॉस्ट्रिल में रोजाना लेने की सलाह दी जाती है। बच्चों को इस दवा की खुराक देने के पूर्व डॉक्टरी सलाह जरूर लेना चाहिए। सलाह लेने के बाद उन्हें एक स्प्रे नॉस्ट्रिल में रोजाना लगाने की सलाह दी जाती है। वैसे तो यह दवा अलग अलग व्यक्ति पर अलग अलग तरीकों से काम करती है। इसका असर 12 घंटों तक देखने को मिलता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
सुझाए गए दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है, कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करूं?
डुओनेस नेजल स्प्रे का डोज छूट गया है तो याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली डोज से दवा का इस्तेमाल पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो डोज का इस्तेमाल न करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
और पढ़ें : Banocide Forte: बेनोसाइड फोर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
इस दवा को डॉक्टर के कहे अनुसार निर्धारित खुराक लेने के साथ तय समय तक लें। इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच करें उसके बाद बोतल को उल्टा कर एक नाक के छेद में डालें और दूसरे नाक के छेद को बंद करें। फिर डायरेक्ट स्प्रे करें ताकि दवा सीधे नाक में जाए। ठीक ऐसा नाक के दूसरे छेद में भी करें। इस्तेमाल करने के बाद सामान्य रूप से सांस लें और इस प्रक्रिया को दोहराएं।
इस दवा का इस्तेमाल जैसा कि आपके डॉक्टर ने सुझाया है उसके अनुसार ही करना चाहिए। डॉक्टर से दवा से होने वाले रिएक्शन के बारे में पहले से ही चर्चा कर लेनी चाहिए। साथ ही इसके साइड इफेक्ट को लेकर पहले से ही बात कर लेनी चाहिए। डॉक्टर का परामर्श लिए बिना दवा को नहीं छोड़ना चाहिए। इस दवा का इस्तेमाल और खानपान में कोई संबंध नहीं है।
और पढ़ें : Eldoper: एल्डोपर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
डुओनेस नेजल स्प्रे का इस्तेमाल करने से कुछ मेजर तो कुछ माइनर साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे :
- ब्लडी नोज (नाक से खून बहना)
- असामान्य थकान और कमजोरी का अहसास
- कफ
- सोर थ्रोट
- जी मचलाना और उल्टी
- हडि्डयों में दर्द
- नाक में सफेद पैचेस (White patches in the nose)
- सिर दर्द
- छींकना
- सिर चकराना और नींद आना
- नाक में जलन
- कड़वा स्वाद (Bitter taste)
- ब्लर्ड विजन व धुंधला दिखाई देना (Blurred vision)
और पढ़ें : Dologel: डोलोजेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- इस दवा का इस्तेमाल करने से संभावनाएं रहती हैं कि ब्लर्ड विजन, सिर चकराने के साथ नींद आए। इसलिए मरीज को दवा का इस्तेमाल करने के बाद ड्राइविंग या हैवी मशीनरी चलाने की सलाह नहीं दी जाती है।
- बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस दवा का इस्तेमाल 12 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं करने की सलाह दी जाती है। वहीं कुछ मामलों में डॉक्टर मरीज का क्लीनिकल इग्जामिनेशन के बाद दवा लेने की सलाह देते हैं। उन मामलों में डॉक्टर मरीज की करीब से निगरानी करते हैं।
- अगर आप पहले से किसी स्प्रे या दवा का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टर को इसके बारे में पूरी जानकारी दें।
- मरीज जिन्हें डुओनेस नेजल स्प्रे सहित इसमें पाए जाने वाले तत्वों फ्लूटीकैसोन, एजीलैस्थीन, (fluticasone, azelastine, any other corticosteroids) से एलर्जी है उनको इसका सेवन कतई नहीं करना चाहिए।
- मरीज जिनकी हाल ही में नेजल इंजुरी हुई है या फिर सर्जरी हुई है या फिर वो आने वाले समय में सर्जरी कराने वाले हैं तो उन्हें इस दवा का इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) को लेना सुरक्षित है?
जब तक जरूरी न हो तब तक गर्भवती महिलाओं को इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। संभावना रहती है कि इस दवा का सेवन करने से कहीं उनको साइड इफेक्ट्स का सामना न करना पड़े। ऐसे में इस मामले में डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी हो जाता है। वहीं शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं को भी जब तक एकदम जरूरी न हो तब तक इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है।
और पढ़ें : Sompraz L: सोमप्राज एल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
डुओनेस नेजल स्प्रे अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन करता है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
- ब्रोमफीनिरामीन (Brompheniramine)
- कीटोकोनाजोल (Ketoconazole)
- क्लारीथ्रोमाइसीन (Clarithromycin)
- एमीट्रीप्टीलीन (Amitriptyline)
- इंडीनेवियर (Indinavir)
- एल्प्राजोलम (Alprazolam)
- बसपिरोन (Buspirone)
- एरीपीप्राजोल (Aripiprazole)
- कारबामाजीफीन (Carbamazepine)
क्या डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करता है?
डुओनेस नेजल स्प्रे के इस्तेमाल के दौरान शराब का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि संभावनाएं रहती हैं कि कहीं मरीज की बीमारी और अधिक न बढ़ जाए। वहीं साइड इफेक्ट्स भी दिखाई दे सकते हैं। देखा गया है कि यदि मरीज इस दवा के इस्तेमाल के साथ शराब का सेवन करता है तो उसे कंफ्यूजन, सिर चकराना, जी मचलाना, उल्टी, कमजोरी, थकान, बेहोशी जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि दवा का इस्तेमाल करने के दौरान ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिनमें काफी मेंटल एफर्ट लगता है जैसे: ड्राइविंग, हैवी मशीन को ऑपरेट करना इत्यादि।
क्या डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) हेल्थ कंडिशन के साथ रिएक्शन कर सकता है?
- ग्रोथ रिडेर्टेशन (Growth retardation) : कुछ बच्चों में इस दवा का इस्तेमाल किए जाने से ग्रोथ रिडेर्टेशन -(Growth retardation) की समस्या हो सकती है। यही वजह है कि ऐसे बच्चों को दवा देने के वक्त काफी करीबी से ध्यान देने की जरूरत है। इन मामलों में डॉक्टर काफी ध्यानपूर्वक डोज का निर्धारण करते हैं। वहीं मरीज के क्लीनिकल कंडिशन को भांपते हुए कुछ मामलों में इस दवा की बजाय दूसरे वैकल्पिक दवाओं को मरीज को दिया जाता है।
- विजुअल डिस्टर्बेंस (Visual disturbance): इस दवा का सेवन करने से कुछ मरीजों में ब्लर्ड विजन के साथ देखने में परेशानी हो सकती है। यदि किसी को इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। वहीं डॉक्टर की तरफ से भी तुरंत सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। इन मामलों में डोज एडजस्टमेंट के साथ इस दवा की बजाय वैकल्पिक दवाओं को देकर मरीज का इलाज किया जाता है।
- नोज ब्लीड और नेजल अल्सरेशन (Nosebleed and nasal ulceration) : कुछ मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल करने से उनकी नाक से खून निकलने के साथ नेजल अल्सरेशन (Nosebleed and nasal ulceration) की समस्या हो सकती है। इन मामलों में जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। डोज एडजस्टमेंट के साथ इस दवा की बजाय वैकल्पिक दवाओं को देकर मरीज का इलाज किया जाता है।
- कैंडीडा इंफेक्शन (Candida infection) : यदि लंबे समय तक इस दवा का इस्तेमाल किया जाए तो संभावना रहती है कि नेजल म्यूकोसा इंफेक्शन के लक्षण दिखें। इन मामलों में तुरंत सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। ऐसे में डोज एडजस्टमेंट के साथ इस दवा की बजाय वैकल्पिक दवाओं को देकर मरीज का इलाज किया जाता है।
- इम्पेयर्ड वाउंड हीलिंग (Impaired wound healing) : इस दवा के इस्तेमाल की सलाह ऐसे लोगों को नहीं दी जाती जिन्हें हाल ही में नाक से जुड़ी चोट लगी हो, नेजल सेप्टल अल्सर हो, नेजल सर्जरी हुई हो। घाव के भरने के बाद ही मरीजों को यह दवा सुझाई जाती है। संभावना रहती है कि इस दवा को देने से मरीज का घाव न भरे। वहीं मरीज की स्थिति ठीक न हो।
इन बीमारियों के साथ रिएक्शन की है संभावनाएं
- हाइपरड्रेनोकोर्टिज्म (Hyperadrenocorticism)
- इंफेक्शन
- ऑक्युलर हर्पीस इंफेक्शन (Ocular herpes infection)
- ऑक्युलर टॉक्सिटीज (Ocular Toxicities)
- ऑस्टियोपरोसिस (Osteoporosis)
- शुगर
- काला मोतियाबिंद
- कुपोषण
- कुशिंग सिंड्रोम
- ड्रग एलर्जी
और पढ़ें : Pause 500: पॉज 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) को कैसे करूं स्टोर?
डुओनेस नेजल स्प्रे को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर में ही रखें। कोशिश करें कि इसे सूर्य कि किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो डुओनेस नेजल स्प्रे सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगा। इसके अलावा इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। यदि रखी हुई दवा का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए डॉक्टरी सलाह लें।
डुओनेस नेजल स्प्रे (Duonase Nasal Spray) किस रूप में उपलब्ध है?
डुओनेस नेजल स्प्रे सिर्फ स्प्रे के रूप में ही उपलब्ध है।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें।
[embed-health-tool-bmi]