म्युकैन जेल (Mucaine Gel) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
आमतौर पर म्युकैन जेल (Mucaine Gel) की सलाह शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए दी जाती है। इसका इस्तेमाल एसिडिटी, सीने में जलन, बवासीर संबंधी दर्द और पेट में अल्सर की समस्या के उपचार के लिए किया जाता है। इसमें तीन दवाओं एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड (Aluminium Hydroxide), मिल्क ऑफ मैग्नीशिया (Milk Of Magnesia) और ऑक्साटेकेन/ऑक्साथेजाइन (Oxetacaine/Oxethazaine) का मिश्रण पाया जाता है।
- एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड (Aluminium Hydroxide)
यह एक अकार्बनिक नमक है जो पेट में एसिड को नियंत्रित करता है और रिफ्लक्स और दिल की धड़कन को सामान्य करता है।
- मिल्क ऑफ मैग्नीशिया (Milk Of Magnesia)
यह आंत में पानी की मात्रा को बढ़ाता है, जो मल को नरम बनाने में मदद करता है।
- ऑक्साटेकेन/ऑक्साथेजाइन (Oxetacaine/Oxethazaine)
यह शरीर में हो रहे दर्द के संकेतों के असर और दर्द संवेदना को कम करता है।
और पढ़ें : हल्दी दूध (Turmeric latte) पीने के क्या फायदे हैं?
म्युकैन जेल का उपयोगः
- बवासीर संबंधी दर्द
- गुदा में दर्द
- त्वचा में जलन
- खरोंच
- ड्राई या फटी हुई त्वचा
- सनबर्न
- सूजन संबंधी त्वचा की स्थितियां
- एसिडिटी
- पेट का अल्सर
- सीने में जलन
- पाचन रोग
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी म्युकैन जेल निर्धारित की जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Fluoxetine : फ्लुओक्सेटीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
म्युकैन जेल (Mucaine Gel) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
इस दवा का इस्तेमाल करने के पहले दवा पर निर्देशित लेवल की जांच करनी चाहिए। म्युकैन जेल का सेवन रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है। इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए।
साथ ही प्रेग्नेंसी या नर्सिंग के दौरान इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर की उचित सलाह लें। अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए।
और पढ़ें : स्टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
मैं म्युकैन जेल (Mucaine Gel) को कैसे स्टोर करूं?
म्युकैन जेल के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
- जब भी म्युकैन जेल खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
- बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी अन्य दवा के साथ इसका इस्तेमाल न करें।
- इसे कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए।
- दवा को सीधे गर्मी या सूर्य के प्रकाश में आने से दूर रखें।
- फ्रिज में न रखें
- मार्केट में म्युकैन जेल के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं।
- बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें
- बिना निर्देश के म्युकैन जेल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें।
- एक्सपायर हो चुकी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें :Isosorbide dinitrate : आइसोसोरबाइड डिनिट्रेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनियां
म्युकैन जेल (Mucaine Gel) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
जब भी आप म्युकैन जेल (Mucaine Gel) का इस्तेमाल करें तो आपने डॉक्टर से समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें। अगर पहले कभी पेट से जुड़ी समस्या रही थी या है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।
म्युकैन जेल की खुराक का सेवन बहुत ज्यादा लंबे समय तक नहीं कर सकते हैं। लंबी अवधि तक इसका सेवन करना स्ट्रोक या दिल का दौरा पड़ने के खतरे का कारण बन सकता है। साथ ही म्युकैन जेल दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
- अपनी सभी पुरानी दवाइयों के बारे मैं अपने डॉक्टर को बताएं
- अगर आपको पहले से ही किसी तरह की एलर्जी या किसी तरह की बीमारी है
- अगर म्युकैन जेल या इससे शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी है तो
- शराब का सेवन करते हैं तो
- किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी है तो
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक न दें
- कोई विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि लें रहे हैं तो
- पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करें
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ें
- गर्भ नियंत्रण का इस्तेमाल करते हैं तो
और पढ़ें : पेट दर्द हो या सिर दर्द सोंठ बड़े काम की चीज है जनाब!
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान म्युकैन जेल (Mucaine Gel) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके सेवन को लेकर पर्याप्त अध्ययन नहीं किया गया है। कुछ मामलों में इसका सेवन भ्रूण या शिशु के लिए घातक हो सकता है। अगर इस दौरान इसकी खुराक लेनी आवश्यक हो, तो अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श लें।
और पढ़ें : Lactulose : लैकट्यूलोज क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
म्युकैन जेल (Mucaine Gel) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे म्युकैन जेल (Mucaine Gel) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिनमें से कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
म्युकैन जेल के साइड इफेक्ट्सः
- कब्ज
- एलर्जी
- दस्त
- उल्टी
- सिर दर्द
- पेट में दर्द
- डायरिया
- चक्कर आना
- ज्यादा पसीना आना
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दें।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं म्युकैन जेल (Mucaine Gel) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ म्युकैन जेल इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- एस्पिरिन (Aspirin)
- डिफ़लूनिसाल (Diflunisal)
- आईसोनाइजाइड (Isoniazid)
- एथाम्बुटोल (Ethambutol)
- एटिड्रोनेट (Etidronate)
- फ्लोराइड (Fluoride)
- इंडोमिथैसिन (Indomethacin)
- डिगोक्सिन (Digoxin)
- डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline)
- आयरन साल्ट (Iron Salts)
- हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine)
- मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid)
- मॉक्सिफ्लौक्सासिन (Moxifloxacin)
- केटोकॉनाजोल (Ketoconazole)
और पढ़ें : रिपोर्ट : एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का शिकार हो रहे मुंबईवासी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ म्युकैन जेल (Mucaine Gel) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
म्युकैन जेल का इस्तेमाल खाने से पहले करना चाहिए। साथ ही इसके साथ एल्कोहॉल का सेवन नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इसके साथ शराब का सेवन से आपको चक्कर आने की स्थिति बन सकती है।
म्युकैन जेल (Mucaine Gel) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
म्युकैन जेल का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
- ड्रग एलर्जी
- लिवर रोग
- एनीमिया
- किडनी की बीमारी
- हृदय संबंधी रोग
- पोरफाइरिया
- सोरायसिस
खुराक को समझें
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज के लक्षणः
- पेट दर्द
- उल्टी
- अपच
- सांस लेने में कठिनाई
- त्वचा का लाल होना
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर म्युकैन जेल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[embed-health-tool-bmi]