backup og meta

Ephedra: एफीड्रा क्या है?

Ephedra: एफीड्रा क्या है?

परिचय

एफीड्रा (Ephedra) क्या है?

एफीड्रा एक जड़ी बूटी है जिसका चाइनीज 5000 सालों से कोल्ड, कफ, फ्लू, सिर दर्द और अस्थमा के इलाज के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। इसका वानस्पातिक नाम Ephedra Sinica है। एफीड्रा Ephedraceae परिवार से ताल्लुख रखता है। इसका इस्तेमाल ओबेसिटी, मेटाबॉलिक डिसऑर्डर और वजन घटाने करने के लिए किया जाता है। हालांकि, साल 2004 में यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एफीड्रा या एफीड्रा युक्त किसी भी खाद्य पदार्थ की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

एफीड्रा एक सदाबहार झाड़ी जैसा पौधा होता है जो मध्य एशिया और मंगोलिया में मूल रूप से पाया जाता है। एफीड्रा के पौधे के सूखे तने और पत्तियों का उपयोग कैप्सूल, टैबलेट, अर्क और चाय बनाने के लिए किया जाता था।

1940 और 1950 के दशक के दौरान एफीड्रा का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में अस्थमा की दवा बनाने के लिए की गई थी। इसके अलावा इसके सेवन से एथलेटिक प्रदर्शन में काफी बदलाव देखा गया था और एफीड्रा वजन घटाने के और ऊर्जा बढ़ाने की औषधि के रूप में भी कारगर देखा गया।

और पढ़ेंः दांत टेढ़ें हैं, पीले हैं या फिर है उनमें सड़न हर समस्या का इलाज है यहां

एफीड्रा (Ephedra) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

ओबेसिटी के इलाज के लिए:

चूहों पर किए गए एक शोध के अनुसार एफीड्रा में एंटी हाइपर-ग्लाइसेमिक और एंटी-ओबेसिटी प्रॉपर्टीज होती हैं। ये वजन को कम कर ट्राइग्लीसिराइड्स के स्तर को भी कम करता है। इसके अलावा ये एचडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार करता है जो ग्लूकोज लेवल और वजन के कंट्रोल करता है।

मेटाबॉलिक डिसऑर्डर:

इसमें एंटी-ओबेसिटी प्रॉपर्टीज होती हैं जो मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को मेंटेन करने में मददगार है।

थकान कम करता है:

इसमें ऐसे सप्लीमेंट होते हैं जो इंसोम्निया और क्रोनिक फेटीग से निजात दिलाता है। ये शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ाकर हमें दिनभर एक्टिव बनाता है।

इम्यून सिस्टम को बनाए दुरूस्त:

इसमें कई ऐसे गुण होते हैं जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं और हमें मौसमी बीमारियों से दूर रखते हैं।

और पढ़ें- फालसा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Phalsa (Grewia Asiatica)

इन परेशानियों में भी मददगार:

  • एलर्जी
  • हे फीवर
  • नाक भरा हुआ लगना
  • रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट कंडिशन
  • कोल्ड
  • फ्लू
  • स्वाइन फ्लू
  • फीवर
  • सिर दर्द
  • पसीना न आना
  • जोड़ों और हड्डियों में दर्द होना
  • वजन कम करने में मददगार
  • यूरीन पास

और पढ़ें- रीठा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Reetha (Indian Soapberry)

कैसे काम करता है एफीड्रा?

इसमें एफेड्रिन ई- टाइप (Ephedrine E-Type) नामक अल्कलॉइड (Alkaloid) होते हैं जिस पर फार्माकोलॉजिकल और टॉक्सिकोलॉजिकल प्रभाव निर्भर करते हैं। एफेड्रिन हृदय गति और रक्तचाप बढ़ाने के साथ ब्रोन्कोडायलेशन को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही ये केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सीएनएस) पर स्पष्ट प्रभाव दिखाता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

और पढ़ें: Sweet Woodruff: स्वीट वुडरफ क्या है?

उपयोग

कितना सुरक्षित है एफीड्रा का उपयोग?

अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें, यदि:

  • आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आपको हर दवा या हर्बल का सेवन डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए।
  • आप कोई दूसरी दवाओं का सेवन कर रहे हैं।
  • आपको किसी चीज या दवा से एलर्जी है।
  • जिन लोगों को छाती में दर्द की शिकायत रहती हो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इसके सेवन से उनका दर्द पहले से भी ज्यादा हो सकता है।
  • जिन लोगों को एंग्जायटी की परेशानी हो वो ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करें। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
  • डायबिटीज के पेशेंट्स इसके सेवन से बचें।
  • बच्चों के लिए इसका सेवन सुरक्षित नहीं है।

इसको अधिक मात्रा में लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। प्रत्येक दिन 32 मिलीग्राम से ज्यादा डोज लेने से ब्रेन में ब्लीडिंग होने का खतरा होता है। इसके फायदे होने से कई ज्यादा खतरे होने की संभावना है।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, युक्त डायटरी सप्लीमेंट्स को सेफ नहीं माना गया है। इन सप्लिमेंट्स में एफीड्रा के साथ कई प्राकृतिक उत्तेजक होते हैं और सभी में अच्छी मात्रा में कैफीन होता है। इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। कई लोगों में इसे लेने के बाद साइड इफेक्ट्स और मौत का कारण बनते देखा गया है। यही कारण है कि 2004 में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एफीड्रा युक्त सप्लिमेंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। एफीड्रा एक्सट्रैक्ट जिसमें एफीड्रीन नहीं है उसे एफडीए द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया गया है।

इन दवाओं के साथ न करें एफीड्रा का सेवन

  • दिल संबंधित परेशानियों के लिए अगर आप दवा ले रहे हैं तो एफीड्रा को अवॉइड करें। ये आपके दिल की धड़कन की गति को बढ़ा सकता है। दवाओं के साथ एफीड्रा लेने से दिल का दौरा सहित कई गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • डिप्रेशन की दवाओं के साथ भी एफीड्रा लेना सुरक्षित नहीं है। डिप्रेशन की दवा एफीड्रा को एक साथ लेने से सीरियस साइड इफेक्ट्स जैसे धड़कन तेज होना, हाई ब्लड प्रेशर, घबराहट आदि हो सकते हैं।
  • एफीड्रा बल्ड शुगर को बढ़ाता है। अगर आप शुगर लेवल लो करने के लिए दवा खा रहे हैं तो इन दोनों का साथ में सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है।

और पढ़ें: Clay: क्ले क्या है?

साइड इफेक्ट्स

एफीड्रा से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

जरूरी नहीं सभी में ये साइड इफेक्ट्स दिखाई दें। इनसे अलग साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अगर आपको इसकी अधिक जानकारी चाहिए तो एक बार किसी चिकित्सक या हर्बलिस्ट से कंसल्ट करें।

और पढ़ें: Coltsfoot: कोल्टसफूट क्या है?

डोसेज

एफीड्रा को लेने की सही खुराक क्या है?

व्यस्कों के लिए:

एलर्जिक नेजल सिंप्टम्स के लिए

चार हफ्तों तक हर 48 घंटे में 1% एफेड्राइन-सलाइन लिक्वीड को नाक धोने के रूप में प्रयोग करें।

ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए:

नस में या मसल्स में 5-45 मिलीग्राम एफेड्रिन का इंजेक्शन लें

कामोत्तेजना के लिए:

संबंध बनाने से पहले 50 मिलीग्राम एफेड्राइन सल्फेट की दवा का सेवन किया जा सकता है।

वजन कम करने के लिए:

2 ग्राम एफेड्राइन एक्सट्रेक्ट को आठ हफ्ते तक दिन में तीन बार लें। 20-25 मिलीग्राम एफेड्राइन को रोजाना दो से तीन महीने तक दिन में तीन बार लें।

बच्चों में अस्थमा के लिए:

24-25 मिलीग्राम एफेड्राइन और 0.65-2.1 मिलीग्राम एफेड्राइन प्रति किलोग्राम को हर छह से आठ घंटे में एक से आठ हफ्ते तक दे सकते हैं।

यहां दी हुई जानकारियों का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह के विकल्प के रूप में न करें। डॉक्टर या हर्बलिस्ट की राय के बिना इस दवा का इस्तेमाल नहीं करें।

और पढ़ें:  Cornflower: नीलकूपी क्या है?

उपलब्ध

 किन रूपों में उपलब्ध है?

  • कैप्सूल
  • टैबलेट
  • एक्सट्रेक्ट
  • चाय

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की मेडिकल सलाह, निदान या सारवार नहीं देता है न ही इसके लिए जिम्मेदार है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Ephedra.http://www.webmd.com/vitamins-supplements/ingredientmono-847-Ephedra.aspx?activeingredientid=847. Accessed on 3 January, 2020.

Ephedra. https://nccih.nih.gov/health/ephedra. Accessed on 3 January, 2020.

Ephedra. https://www.drugs.com/npp/ephedra.html. Accessed on 3 January, 2020.

Why the FDA banned ephedra. https://www.health.harvard.edu/staying-healthy/ephedra-ban. Accessed on 3 January, 2020.

Ephedra. https://www.sciencedirect.com/topics/medicine-and-dentistry/ephedra. Accessed on 3 January, 2020.

 

Current Version

05/06/2020

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Surender aggarwal


संबंधित पोस्ट

इस बॉल से करें एक्सरसाइज, मोटापा होगा कम और बाजु भी आएंगे शेप में

जानें गर्भावस्था में मोटापा कैसे बन सकता है दुश्मन?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement