के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
कालपोल टी टैबलेट पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन + ट्रामाडोल (Paracetamol/Acetaminophen + Tramadol) दवाओं का मिश्रण होती है। जिसका प्रयोग दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है। इसमें एसिटामिनोफेन का उपयोग दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है, और पैरासिटामोल बुखार को कम करने में मदद करती है।
कालपोल टी दवा में मौजूद सक्रिय पदार्थ पैरासिटामोल/एसिटामिनोफेन एक एनाल्जेसिक है जो दर्द पैदा करने वाले केमिकल मेसेंजर्स को ब्लॉक करता है। जबकि ट्रामडोल एक ओपिओइड एनाल्जेसिक है जो मस्तिष्क में दर्द के संकेतों को कम करके दर्द का अनुभव कम होने देता है।
और पढ़ें – Zerodol Th: जीरोडोल टीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कालपोल टी की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाए तो परिणाम बेहतर और जल्दी दिखाई देते हैं। इस दवा की खुराक मरीज के इलाज की स्थिति, उम्र और रोग पर आधारित है। आप खुराक की जानकारी दवा के लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
आमतौर पर कालपोल टी की सामान्य खुराक 325 एमजी से 1000 एमजी तक दी जाती है। प्रतिदिन व्यक्ति अधिकतम 8 टैबलेट का सेवन कर सकता है। ध्यान रहे कि सभी खुराक के बीच पर्याप्त समय का अंतराल बेहद जरूरी है। हर गोली के सेवन में 4 से 6 घंटे का गैप रखें। स्थिति की गंभीरता के अनुसार खुराक की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
कालपोल टी दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों व खुराक की सीमित मात्रा के अनुसार ही करना चाहिए। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आपने दवा का ओवरडोज ले लिया है तो तुरंत डॉक्टर या पास के किसी आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
कालपोल टी की खुराक मिस होने पर भूली हुई डोज को जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर अगली खुराक का समय हो चुका है तो भूले हुए डोज को छोड़कर, पहले से तय किए गए नियमित समय पर अगली खुराक का सेवन करें। एक साथ दो खुराक न लें।
और पढ़ें – Tixylix Alert: टिक्सीलिक्स अलर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।