के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
बेन्फोमेट प्लस टैबलेट का इस्तेमाल डायबिटिक और एल्कोहॉलिक न्यूरोपैथी, मसल टाइटनेस, लॉस ऑफ सेंसेशन, आंखों से जुड़ी बीमारी, पांव में दर्द, नर्व डैमेज की बीमारी से निजात दिलाने के लिए किया जाता है। इसे अल्फा लिपोइक एसिड (Alpha-lipoic acid) भी कहा जाता है।
प्राकृतिक तौर पर यह फैटी एसिड यीस्ट, पालक, गोभी, आलू, मीट के लिवर और किडनी के हिस्से में पाया जाता है। यह न्यूट्रिशनल सप्लिमेंट के साथ एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ और सिर्फ डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। वहीं शुरुआती दिनों में इसे हर्बल सप्लिमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।
बेन्फोमेट प्लस टैबलेट बेनफोटियामीन (Benfotiamine), मेकोब्लामिन (Mecobalamin), अल्फा लिपोइक एसिड (alpha-lipoic acid) और पायरिडोक्सिन (pyridoxine) जैसे तत्वों को मिलाकर तैयार किया जाता है। यही वजह है कि इस दवा का इस्तेमाल ऊपर बताई गईं बीमारियों के साथ ही अपर्याप्त आहार का सेवन करने, हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने सहित अन्य हेल्थ कंडिशन में होता है।
बेन्फोमेट प्लस में पाए जाने वाले तत्व:
इस दवा को उम्र, वजन, हाइट के साथ मरीज की मानसिक व शारीरिक स्थिति को देखते हुए दिया जाता है। इसलिए जरूरी है कि इस दवा का सेवन करने के पहले डॉक्टरी सलाह लें।
सुझाए गई दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है। कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है। देखा गया है कि इस दवा का ओवरडोज होने से मरीज को जी मिचलाना, उल्टी, सिर दर्द, सिर चकराना, कंपकंपाना, सीने में दर्द, धड़कन का बढ़ने का अहसास हो सकता है। शरीर में इस प्रकार का लक्षण दिखने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।
बेन्फोमेट प्लस टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Zerodol Th: जीरोडोल टीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वैसे तो दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करें तो बेहतर होगा। खाली पेट यदि सेवन किया जाए तो परिणाम बेहतर मिलते हैं। खाने के करीब एक घंटे पहले या फिर खाने से दो घंटे बाद दवा का सेवन करें तो परिणाम बेहतर देखने को मिलते हैं।
बेन्फोमेट प्लस टैबलेट शरीर में बोन मैरो की मदद से रेड ब्लड सेल्स की मात्रा को बढ़ाने में मदद करती है। यह टैबलेट प्रोटीन, कॉर्बोहाइड्रेड और फैट के मेटाबॉलिज्म के लिए को-एंजाइम के रूप में काम करता है। इसका सेवन करने के बाद शरीर में इंट्राकुलर थायमीन की मात्रा बढ़ती है। यही वजह है कि विभिन्न बीमारियों से निजात पाने के लिए इसे इस्तेमाल में लाया जाता है, जैसे;
और पढ़ें : Astymin Forte: अस्टिमिन फोर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बेन्फोमेट प्लस की दवा का सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। शरीर में यदि साइड इफेक्ट्स दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए, लेकिन ज्यादातर मामलों में इस दवा का सेवन करने से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई देता है। बेन्फोमेट प्लस के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट्स:
और पढ़ें : Alerid: एलेरिड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
आप गर्भवती हैं, या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही है या शिशु को दूध पिलाती है तो उस स्थिति में बेहतर यही है कि दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Alaspan: एलास्पेन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा अलग-अलग लोगों पर अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
इन दवाओं के साथ हैं बेन्फोमेट प्लस के रिएक्शन की संभावनाएं
यदि आप नियमित तौर पर शराब पीते हैं तो सही यही है कि इस दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह लें। वहीं कोशिश करें कि ट्रीटमेंट के दौरान यदि शराब न ही पिएं तो बेहतर होगा। इस दवा के साथ किसी विशेष डायट का क्या रिएक्शन होगा इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें :Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बेन्फोमेट प्लस टैबलेट को घर के सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर सूर्य की किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसे बच्चों और घर में यदि पालतू जानवर हो तो उनकी पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें। दवा को टॉयलेट में फ्लश नहीं करना चाहिए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे नष्ट करना है इसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।