हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
क्लोबेन जी क्रीम एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका उपयोग कई तरह के त्वचा संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। यह लालिमा, सूजन, और खुजली जैसे लक्षणों को कम करता है। इसमें तीन एक्टिव इंग्रिडेंट्स बीक्लोमेटासोन (Beclometasone), नियोमाइसिन (Neomycin) और क्लोट्रिमेजोल (Clotrimazole) मुख्य रूप से मौजूद होते हैं जो त्वचा के संक्रमण का इलाज करते हैं। बीक्लोमेटासोन एक स्टेरॉयड है जो कुछ केमिकल मेसेंजर्स (प्रोस्टाग्लैंडिंस) के उत्पादन को रोकता है। प्रोस्टाग्लैंडिंस त्वचा की लालिमा, सूजन और खुजली के लिए जिम्मेदार होता है। नियोमाइसिन एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया के विकास को रोकता है जबकि क्लोट्रिमेजोल एक एंटिफंगल है जो त्वचा पर फंगस के विकास को रोकता है। ये तीनों साथ में मिलकर आपकी त्वचा के संक्रमण का प्रभावी ढंग से इलाज करते हैं।
और पढ़ें : Moisturex Soft Cream: मॉइस्चरेक्स सॉफ्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वैसे तो इस क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) को व्यक्ति की इंफेक्शन की स्थिति को देखते हुए कितना लगाना है और कितना नहीं यह डॉक्टर द्वारा तय किया जाता है। इसलिए, जरूरी है कि इस क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) लगाना यदि भूल जाए तो याद आते ही उसे लगा लें। लेकिन, इसका यह मतलब नहीं है कि आपको जब याद आए तो क्रीम की ज्यादा मात्रा को लगाना है। क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) का उपयोग ज्यादा मात्रा में बिल्कुल भी न करें।
हालांकि, हमेशा क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) का ओवरडोज के दुष्प्रभाव नहीं दिखते हैं। लेकिन, आप यदि लगातार क्रीम का ओवरडोज इस्तेमाल में ला रहे हैं तो कुछ मामलों में देखा गया है कि इससे परेशानी हो सकती है। दवा के अति प्रयोग से बचें। इससे क्रीम के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि कोई ऐसी शिकायत है तो जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी हो जाता है।
इस स्किन क्रीम के इस्तेमाल से कुछ सामान्य और गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे;
यदि ये दुष्प्रभाव या कोई अन्य लक्षण जो आपको लगता है कि इस दवा के कारण हैं और बहुत दिनों तक बने रहते हैं तो कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
अगर आपको इस दवा में मौजूद तत्व बीक्लोमेटासोन (Beclometasone), नियोमाइसिन (Neomycin) और क्लोट्रिमेजोल (Clotrimazole) से एलर्जी है या यदि कोई अन्य एलर्जी है, तो क्रीम का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।
इस दवा का उपयोग सक्रिय संक्रमण वाले रोगियों में अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए क्योंकि यह दवा प्रतिरक्षा प्रणाली को दबा सकती है और रोगी की स्थिति को खराब कर सकती है। यह जोखिम विशेष रूप से लंबे समय तक इस दवा की उच्च खुराक पर रोगियों में अधिक होता है। नैदानिक स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में उचित खुराक समायोजन की आवश्यकता हो सकती है।
इस दवा का उपयोग रोगियों की स्थिति के बिगड़ने के जोखिम के कारण शरीर में एड्रेनल हार्मोन के उच्च स्तर वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। नैदानिक स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में डोज एडजस्टमेंट या अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट की आवश्यकता हो सकती है।
रोगी की स्थिति बिगड़ने के बढ़ते खतरे के कारण इस दवा का उपयोग ऑक्यूलर हर्पीज संक्रमण वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। डॉक्टर को किसी भी असामान्य लक्षण की रिपोर्ट करें।
लक्षणों के बेहतर होने पर भी इस दवा का उपयोग पूर्ण निर्धारित ट्रीटमेंट कोर्स के लिए किया जाना चाहिए। अगर ऐसा न किया जाए तो संक्रमण फिर से वापस आ सकता है और फंगस दवा के प्रति कम संवेदनशील हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप मेडिसिन रेजिस्टेंस होता है।
यह दवा 12 वर्ष से कम आयु के रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है क्योंकि उपयोग की सुरक्षा और प्रभावकारिता नैदानिक रूप से स्थापित नहीं है।
गंभीर प्रतिकूल प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा की उच्च खुराक का उपयोग दो सप्ताह से अधिक नहीं किया जाना चाहिए। यदि आवश्यक हो, तो कम खुराक का उपयोग केवल आपके डॉक्टर की देखरेख में लंबे समय तक किया जा सकता है।
केवल बाहरी उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश की जाती है। आंखों या खुले घावों के संपर्क से बचें।
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कई नैदानिक परीक्षणों में पाया गया कि पहली तिमाही और तीसरी तिमाही के दौरान योनि कैंडिडिआसिस के उपचार के लिए क्लोबेन जी क्रीम का उपयोग करने से भ्रूण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार इस क्रीम को गर्भावस्था की ‘सी’ श्रेणी में रखा गया है। यानी क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) के इस्तेमाल से प्रेग्नेंट महिलाओं में कुछ जोखिम हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक डॉक्टर क्रीम को गर्भवती महिलाओं के उपयोग के लिए निर्देशित नहीं करते हैं।
यह स्किन क्रीम अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए। इस क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) के साथ इंटरैक्ट करने वाली दूसरी दवाएं इस प्रकार हैं-
क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) ऊपर बताई गई दवाओं के अलावा भी कुछ ड्रग्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती है और गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि आप इस दवा के साथ उपचार शुरू करने से पहले किसी भी जड़ी बूटी, सप्लिमेंट और सभी मौजूदा दवाओं के बारे में डॉक्टर को सूचित करें।
और पढ़ेंः Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) किस तरह के फूड या एल्कोहॉल के साथ प्रभावित हो सकती है इस बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। यदि आप नियमित तौर पर एल्कोहॉल का सेवन करते हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने के साथ शराब का सेवन करने को लेकर डॉक्टरी सलाह जरूर लें। एल्कोहॉल के साथ इस क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) का इस्तेमाल करने से क्या प्रभाव हो सकते हैं इसको लेकर अभी पर्याप्त शोध नहीं किए गए हैं। इसलिए, बेहतर यही होगा कि आप डॉक्टरी सलाह लें।
और पढ़ें : Smuth Ointment : स्मूथ ऑइंटमेंट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream )को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे सूरज की सीधी रोशनी से बचाकर रखें। इस दवा को फ्रिज में स्टोर करने की गलती न करें। पैक या लेबल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही इसे स्टोर करें। वहीं, इस क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) का इस्तेमाल करने के बाद उसकी कैप को टाइट करके बंद करें। इसके अलावा इसे बच्चों और घर में यदि पालतू जानवर हो तो उनकी पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा को लगा लेना चाहिए। क्लोबेन जी क्रीम (Cloben G Cream) को कैसे डिस्पोज करना है, इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
यह दवा क्रीम के रूप में मार्केट में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस क्रीम का उपयोग करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Clotrizone. https://www.healthdirect.gov.au/medicines/brand/amt,1240421000168105/clotrizone. Accessed On 10 Aug 2020
Neomycin. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/8378. Accessed On 10 Aug 2020
Clotrimazole. https://www.medindia.net/doctors/drug_information/clotrimazole_print.htm. Accessed On 10 Aug 2020
CLOBEN G USES. https://www.ndrugs.com/?s=cloben%20g. Accessed On 10 Aug 2020