क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
कुछ प्रकार के सीने के दर्द (एंजाइना) से बचने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके व्यायाम करने की क्षमता को बढ़ाता है। निफेडिपाइन उन दवाइयों की श्रेणी में आती है जिसे कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स कहते हैं। यह रक्त वाहिकाओं को आराम देकर रक्त के प्रवाह को आसान करती है। इस दवा का और प्रभाव बढ़ाने के लिए इसे रोज लिया जाना चाहिए। जब छाती में दर्द होता है तब इस दवा का इस्तेमाल इसका इलाज करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। डॉक्टर की सलाह से अन्य दवाओं का इस्तेमाल करें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
मरीज को डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ इस दवा के फायदे और जोखिमों के बारे बात करनी चाहिए। साथ ही निफेडिपाइन के अन्य सुरक्षित रूप (जैसे लंबे समय तक असर करने वाली टैबलेट) के बारे में भी पूछना चाहिए।
अन्य उपयोग : इस सेक्शन में दवा के वे उपयोग बताए गए हैं जो आधिकारिक रूप से दवा के उपयोग के रूप में मान्य नहीं हैं लेकिन, कुछ डॉक्टर इनके सेवन की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस ड्रग का इस्तेमाल करें जो सेक्शन में दी गयी हैं। इस दवा को अन्य प्रकार के वॉर्म इंफेक्शन का इलाज करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। साथ ही इसे कुछ प्रकार के ब्लड डिसऑर्डर (रेनॉड सिंड्रोम) का इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
इस दवा को आमतौर पर रोजाना तीन बार डॉक्टर की सलाह से खाने के बिना या खाने के साथ लें। इस दवा को आप पूरा निगल सकते हैं। दवा को तोड़े और चबाएं नहीं। ना ही कैप्सूल को तोड़ें। खुराक आपके वजन चिकित्सीय स्थिति और ट्रीटमेंट के प्रति प्रतिक्रिया पर आधारित होती है। इस दवा को उसी तरह लें जिस तरह से डॉक्टर ने आपको सलाह दी हैं। आपका डॉक्टर धीरे-धीरे खुराक को बढ़ा सकता है। ध्यानपूर्वक डॉक्टर की जानकारी का पालन करें। जब तक आपका डॉक्टर या फार्मासिस्ट आपको इसका इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से करने की सलाह न दे तब तक ग्रेपफ्रूट या ग्रेपफ्रूट का जूस इस दवा के दौरान न लें। ग्रेपफ्रूट आपके ब्लड सर्क्युलेशन में कुछ प्रकार की दवाइयों को बढ़ा सकता है। इस दवा को रोजाना लें जिससे आपको इसके और अधिक फायदे मिल सकें। याद रखने के लिए, आप इस दवा को रोजाना एक ही समय पर ले सकते हैं। अगर स्थिति और बिगड़ जाती है या लगातार बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से बात करें।
अच्छा होगा निफेडिपाइन को अगर आप घर के तापमान पर ही रखें और सीधी रोशनी व नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए,आपको निफेडिपाइन को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। निफेडिपाइन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। इसलिए आवश्यक है कि आप उसे खरीदने से पहले उत्पाद पर लिखी संग्रह करने की जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी ले लें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयां बच्चों और जानवरों से अलग रखनी चाहिए।
आपको निफेडिपाइन टॉयलेट या किसी सीवर में नहीं डालनी चाहिए तब तक जब तक डॉक्टर आपको सलाह न दे। आवश्यक है कि आप पूरी तरह से दवाई को खत्म कर दें। अगर वो एक्सपायर हो गयी है या किसी काम के लायक नहीं रही है। इसे सुरक्षित व सही तरह से खत्म करने के लिए एक बार अपने फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
ये भी पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
निफेडिपाइन लेने से पहले ;
प्रेग्नेंसी के दौरान या स्तनपान कराने के दौरान निफेडिपाइन इस्तेमाल करने से होने वाले जोखिम के ऊपर ऐसी कोई स्टडी अभी मौजूद नहीं है। कृपया आप निफेडिपाइन के इस्तेमाल से होने वाले लाभ और होने वाले नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
ये भी पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन से जुड़े किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपातकालीन चिकित्सीय जांच करवाएं : हीव्स, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन। अगर आपको नीचे दिए गए साइड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें :
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे ;
हर कोई इन साइड इफेक्ट्स को अनुभव नहीं करता। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी है जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर आता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
अभी आप जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसे निफेडिपाइन के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दवाई के कार्य करने के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।
इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को पर्ची वाले या बिना पर्ची वाली दवाएं/ हर्बल उत्पाद के बारे बताएं खासकर फेनिटोइन, क्विनडाईन, टैक्रोलिमस।
अन्य दवाएं शरीर से निफेडिपाइन को निकलने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, जो निफेडिपाइन के कार्य को प्रभावित कर सकती हैं। उदहारण के तौर पर, सीमेटिडाइन, अजोल एंटीफंगल (जैसे एसिटरकोनाजोल), मेक्रोलिड एंटीबायोटिक्स (जैसे एरथ्रोमैसीन), रिफामयसीन (जैसे एसरीफबुटिन), सेंट जॉन वोर्ट, दवाई का इस्तेमाल मिर्गी (कार्बमजीपीन), का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अपनी सारी दवाइयों पर लिखी जानकारी को अच्छे से पढ़ें (जैसे कफ और कोल्ड उत्पाद, डायट) क्योंकि उनमें मौजूद सामग्रियां ह्रदय की गति को बढ़ा सकती हैं और छाती में दर्द की स्थिति को बिगाड़ सकती है (जैसे कैफीन, सियोडोफीडराइन, फेनाइलफ्रीन)। इन उत्पादों को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से बात करें।
सीमेटिडाइन बिना पर्चे वाली दवा है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर पेट में अत्यधिक एसिड को कम करने के लिए किया जाता है क्योंकि सीमेटिडाइन निफेडिपाइन के साथ इस्तेमाल नहीं किया जाता है, पेट में अत्यधिक एसिड का इलाज करने के लिए अपने फार्मसिस्ट से अन्य उत्पादों के बारे में पूछें।
निफेडिपाइन दवा के काम करने के तरीके को बदलकर या गंभीर दुष्प्रभावों के लिए जोखिम को बढ़ाकर भोजन या एल्कोहॉल के साथ गलत प्रभाव डाल सकती है। अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल करने से पहले खाने या शराब से किसी भी तरह की समस्या होती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें, खासकर ;ग्रेपफ्रूट जूस।
निफेडिपाइन आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं; खासकर –
यह भी पढ़ें- Liver biopsy: लिवर बायोप्सी क्या है?
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
निफेडिपाइन इन खुराक के रूप में उपलब्ध है :
टैबलेट, ईआर 30 मिलग्राम, 60 मिलीग्राम, 90 मिलीग्राम
कैप्सूल, ओरल : 10 मिलीग्राम
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
अत्यधिक खुराक के लक्षण जैसे ;
अगर निफेडिपाइन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें:
त्वचा से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है नीम, जानें इसके लाभ
चमकदार त्वचा चाहते हैं तो जरूर करें ये योग
शिशु की त्वचा से बालों को निकालना कितना सही, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर?
कौन-से ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को एलर्जी दे सकते हैं? जानें यहां
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Nifedipine Accessed on 14/07/2016
Nifedipine (Oral Route) Accessed on 14/07/2016
Nifedipine Accessed on 14/07/2016
Nifedipine Accessed on 06/12/2019
Nifedipine, Oral Tablet Accessed on 06/12/2019
Nifedipine Accessed on 06/12/2019
nifedipine (Procardia, Adalat, Afeditab) Accessed on 06/12/2019
nifedipine Accessed on 06/12/2019