क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
नोडोसिस (Nodosis) टैबलेट का यूज अपच की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। अपच के साथ ही एसिडिटी की समस्या, हार्टबर्न और गैस की समस्या से राहत पाने के लिए डॉक्टर नोडोसिस टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। नोडोसिस (Nodosis) टैबलेट लेने से पेट की एसिडिटी न्यूट्रिलाइज होती है। दवा खाने से पेट में कार्बन डाई ऑक्साइड प्रोड्यूस होती है जिससे पेट की जलन कम हो जाती है। इस दवा का सेवन करने से ब्लड और यूरिन का पीएच लेवल भी बढ़ जाता है। इसी कारण से अपच की समस्या के साथ ही शरीर से टॉक्सिक पदार्थ भी बाहर निकल जाते हैं।
सोडियम बाई कार्बोनेट (Sodium Bicarbonate)
और पढ़ें : Flexura D: फ्लेक्सुरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अगर डॉक्टर ने आपको नोडोसिस (Nodosis) लेने की सलाह दी है तो उनसे एक बार दवा का डोज भी जरूर पूछ लें। समस्या के कम या फिर ज्यादा होने पर डॉक्टर दवा का डोज कम या फिर ज्यादा कर सकते हैं। नोडोसिस की टैबलेट सामान्यता दिन में एक या दो बार लेने की सलाह डॉक्टर दे सकता है। दवा का सेवन समय पर जरूर करें।
किशोर और वयस्कों के लिए दवा का डोज – 325 मिलीग्राम से 2 ग्राम तक – (दिन में एक से चार बार तक)
6 से 12 साल की उम्र के बच्चों की डोज– 520 मिलीग्राम
इस दवा का सेवन ब्लड और यूरिन में एसिड की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है। ड्रग ओवरडोज हो जाने पर यूरिन में एसिड बहुत कम होने का खतरा रहता है। अगर आपने दवा का ओवरडोज लिया है और शरीर में साइड इफेक्ट्स दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को इस बारे में जानकारी दें। आप अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल भी कर सकते हैं या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाकर पेशेंट की जांच करा सकते हैं।
नोडोसिस (Nodosis) की डोज मिस हो जाता है तो आपको समस्या से ज्यादा राहत नहीं मिल पाएगी। अगर आप डोज भूल गए हैं तो याद आने पर डोज लें। साथ ही अगली डोज को भी समय पर लें। अगर दूसरी डोज का समय पास है तो छूटी हुई दवा को रहने दें। दो डोज के बीच अंतर रखना भी जरूरी है, इसलिए दो दवाओं का एक साथ सेवन न करें।
और पढ़े : Dolonex DT: डोलोनेक्स डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
नोडोसिस (Nodosis) टैबलेट एंटासिड के रूप में उपयोग की जाती है। अगर आपको पेट में समस्या हो रही है तो हो सकता है कि डॉक्टर आपको नोडोसिस (Nodosis) लेने की सलाह दे। नोडोसिस टैबलेट का सेवन ओरली करना चाहिए। दवा को पानी की सहायता से निगला जाता है। दवा का सेवन पानी के साथ निगल कर या फिर पानी में घोल कर भी किया जा सकता है। आपको डॉक्टर ने जो भी तरीका बताया है, उसी तरह से दवा का सेवन करें। दवा के पाउडर फॉर्म को आप दिन में हर दो घंटे में एक गिलास पानी के साथ ले सकते हैं। वहीं टैबलेट को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दिन में एक से चार बार तक लिया जा सकता है।.इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस दवा का सेवन कर रही हैं, ये जरूरी नहीं है कि अन्य व्यक्ति को भी वहीं दवा खाने की सलाह दे सके। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए।
दवा का सेवन अगर अगर आप समय पर नहीं करेंगे तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। साथ ही दवा का सेवन समय से पहले बंद कर देने पर आपको समस्या दोबारा हो सकती है। डॉक्टर आपको एक कोर्स के तहत ही दवा का डोज और दिन बताता है। दवा को ओपन करते वक्त साफ और सूखे हाथों का ही प्रयोग करें। अगर आपको तय समय पर दवा खाने के बाद भी राहत नहीं मिलती है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। हो सकता है कि आपको कई अन्य समस्या हो, जिसका इलाज जांच के बाद ही संभव है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Aminacrine : ऐमीनाक्राइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नोडोसिस (Nodosis) का सेवन करने से शरीर में साइड इफेक्ट दिख सकते हैं। नोडोसिस (Nodosis) में सोडियम बाईकार्बोनेट का कंपोजीशन पाया जाता है। जब आपको इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाए तो ये बात ध्यान रखें कि अपनी डायट में कैल्शियम की मात्रा को बैलेंस रखें। अगर आप दवा के सेवन के साथ ही कैल्शियम की अधिक मात्रा ले रही हैं तो आपके शरीर में दुष्प्रभाव (मिल्क एल्केलाई सिंड्रोम) दिख सकते हैं। ऐसी समस्या से बचने के लिए डॉक्टर से डायट के बारे में भी जानकारी लें।
हो सकता है कि उपरोक्त बताए गए साइड इफेक्ट आपको दवा का सेवन के बाद न दिखें। अन्य साइड इफेक्ट भी दिखने की संभावना हो सकती है। दवा का सेवन करते समय क्या खाना है और क्या नहीं, इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
और पढ़ें : Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
और पढ़ें : Grilinctus BM: ग्रिलिंक्टस बीएम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब आप नोडोसिस (Nodosis) का सेवन कर रहे हो तो उस दौरान कुछ दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप पहले से किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपका डॉक्टर नोडोसिस दवा को बदल कर अन्य दवा देने की सलाह दें। बेहतर होगा कि डॉक्टर से जानकारी लेकर ही दवा का सेवन करें।
इन दवाओं के साथ नोडोसिस ड्रग का रिएक्शन हो सकता है।
नोडोसिस (Nodosis) में सोडियम यानी नमक की मात्रा उपस्थित होती है। नमक की अधिक मात्रा उपस्थित होने से प्रेग्नेंसी में हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपको पेट में समस्या है तो डॉक्टर से जांच कराते समय उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जरूर बताएं। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नोडोसिस ड्रग का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है।इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। हो सकता है कि आपका डॉक्टर कुछ समय के लिए आपको ब्रेस्टफीडिंग बंद करने की सलाह दें।अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Mucolite Drops : म्यूकोलाइट ड्रॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
नोडोसिस (Nodosis) को 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान वाले कमरे में नहीं रखना चाहिए। साथ ही नोडोसिस को नमी और सूर्य के सीधे प्रकाश से भी बचाना चाहिए। दवा को आप सुरक्षित कंटेनर में रख सकते हैं। ऐसा करने से बच्चे और जानवर उन तक आसानी से नहीं पहुंच पाएंगे। दवा को सुरक्षित रखने के लिए नमी वाले स्थान बाथरूम का यूज कभी भी न करें। ऐसा करने से दवा के प्रभाव में कमी आ सकती है। साथ ही दवा के एक्सपायर होने पर उसे यूं ही कहीं न फेंक दें। अगर आपको दवा के स्टोरेज को लेकर प्रश्न हो तो फर्मासिस्ट से भी बात कर सकती हैं।
दी गई जानकारी चिकित्सक सलाह का विकल्प नहीं है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से जानकारी जरूर लें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Nodosis: https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/sodium-bicarbonate-oral-route-intravenous-route-subcutaneous-route/description/Accessed on 15/6/2020
Sodium bicarbonate:https://www.drugs.com/cons/sodium-bicarbonate-oral-intravenous-subcutaneous.html Accessed on 15/6/2020
Oral Sodium Bicarbonate for the Treatment of Metabolic Acidosis in Peritoneal Dialysis Patients https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/12874466 Accessed on 15/6/2020
https://www.sahealth.sa.gov.au/wps/wcm/connect/52a9ab004cd7f6aabb1abba496684d9f/Sodium+Bicarbonate_Neo_v2_0.pdf? Accessed on 15/6/2020