के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/07/2020
नोर्मेक्सिन (Normaxin) दवा एंटीकोलिनर्जिक के रूप में काम करती है। जो इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम, पेप्टिक अल्सर, पेट दर्द, पेट में ऐंठन, चिंता, अनिद्रा, सूजन जैसी अन्य स्थितियों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसमें डाइक्लोमाइन (Dicyclomine), क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) और क्लीडिनियम ब्रोमाइड (Clidinium Bromide) का मिश्रण पाया जाता है।
यह एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है। जो आंतों के उपचार के लिए प्रयोग की जाती है, जिसे आंत सिंड्रोम भी कहा जाता है। यह आंतों और पेट में ऐंठन के लक्षण कम को कम करता है और आंत की मांसपेशियों को आराम दिलाता है।
यह एक बेंजोडायजेपाइन है, जो चिंता, चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम के लक्षणों का इलाज करता है।
यह शरीर में कुछ अंगों के संचार को बेहतर करने में मददगार होती है। यह पेप्टिक अल्सर जैसी स्थितियों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।
नोर्मेक्सिन का उपयोगः
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी नोर्मेक्सिन का उपयोग निर्धारित किया जाता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
नोर्मेक्सिन (Normaxin) का इस्तेमाल रोगी के स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए निर्धारित किया जाता है। अगर इसमें मौजूद किसी भी तत्व से रोगी को एलर्जी होती है, तो डॉक्टर इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं। अगर दवा की खुराक टैबलेट के रूप उपयोग कर रहें हैं, तो टैबलेट को पानी के साथ पूरा निगलना होता है। इस दौरान टैबलेट को न ही तोड़े और न ही इसके चबाएं। साथ ही इसकी खुराक हमेशा भोजन के साथ लेनी चाहिए। सिर्फ उतनी ही मात्रा में इसकी खुराक लेनी चाहिए जितनी आपके डॉक्टर ने निर्धारित की होती है।
इसकी खुराक लेने से पहले डॉक्टर से अपने मौजूदा स्वास्थ्य की स्थिती के बारे में बात करनी चाहिए। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को पढ़ना चाहिए। अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
नोर्मेक्सिन (Normaxin) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। नोर्मेक्सिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में नोर्मेक्सिन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी नोर्मेक्सिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
बिना निर्देश के नोर्मेक्सिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
नोर्मेक्सिन (Normaxin) का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। इतना ही इसके सेवन से मां और गर्भ में पल रहे शिशु की जान को भी खतरा हो सकता है। इस दौरान इसका इस्तेमाल करने से पहले कृपया अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। साथ ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी इस दवा को लेने से मां और शिशु को परेशानी हो सकती है।
नीचे नोर्मेक्सिन (Normaxin) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ नोर्मेक्सिन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ नोर्मेक्सिन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ेंः Omeprazole : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नोर्मेक्सिन का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर किसी भी तरह के लक्षण या बीमारी की स्थिती है तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
नोर्मेक्सिन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
नोर्मेक्सिन वेरिएंटः
नोर्मेक्सिन कंपोजिशनः
और पढ़ें : Phenylephrine : फीनाइलेफ्रीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
अगर नोर्मेक्सिन की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=”183492″]
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Chlordiazepoxide-Clidinium https://www.webmd.com/drugs/2/drug-2226/chlordiazepoxide-clidinium-oral/details Accessed 2/1/2020
NORMAXIN-RT https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/2995/normaxin-rt Accessed 2/1/2020
The Impact of Digestive and Colon Drugs on the Human Hormones Profile. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3783924/. Accessed 2/1/2020
Chlordiazepoxide and Clidinium. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a601036.html. Accessed 2/1/2020
Chlordiazepoxide and Clidinium Capsules . https://www.drugs.com/pro/chlordiazepoxide-and-clidinium-capsules.html. Accessed 2/1/2020
Current Version
21/07/2020
Ankita mishra द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी
Updated by: Nidhi Sinha