इस्तेमाल
फोलकोडिन (Pholcodine) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
फोलकोडिन का प्रयोग उस सूखी खांसी को उपचार करने के लिए किया जाता है जिसमे कफ(mucous) नहीं आता। फोलकोडिन एक ओपिओइड कफ सप्रेसेंट (एंटीट्यूसिव) है। यह दवाई मस्तिष्क के केंद्र पर काम करती है, जो खांसी की गतिविधि को कम करके खांसी को दबाती है।
और पढ़ें: नवजात शिशु की खांसी का घरेलू इलाज
फोलकोडिन (Pholcodine) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर को उन सब दवाइयों के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। कई दवाईयां इस दवाई के साथ लेने से एलर्जी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं। कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवाई को लेने से कई साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं।
इस दवाई को लेने के बाद ड्राइव या कोई ऐसा काम न करें जिसमे ध्यान लगाने की आवश्यकता हो।
अपनी मर्ज़ी से इस दवाई की डोज को बढ़ाएं या कम न करें साथ ही इसकी डोज में भी बदलाव न लाएं।
फोलकोडिन को कैसे स्टोर करूं?
फोलकोडिन को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछे।
सावधानियां और चेतावनी
फोलकोडिन (Pholcodine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
इस दवाई को लेने से इस बात को जान लें कि इस दवाई से आपको फायदे अधिक होने चाहिए । यह निर्णय आप और आपके डॉक्टर लेंगे। इस दवा के लिए, निम्नलिखित पर विचार किया जाना चाहिए:
अगर आपको इस दवाई या किसी अन्य दवाई से कोई एलर्जी है ,तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं। यही नहीं, अगर आपको किन्ही अन्य चीज़ों से भी एलर्जी है जैसे भोजन, डाई, परिरक्षक या जानवरों से तो भी डॉक्टर की सलाह लें। जिन उत्पादों की सलाह डॉक्टर ने न दी हो तो उन उत्पादों के लेवल या पैकेज को अच्छे से पढ़ कर ही उसका प्रयोग करें।
फोलकोडिन लिन्क्टॅस और अन्य खांसी को दबाने वाली दवाइयां थूक प्रतिधारण का कारण बन सकती हैं और यह क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और ब्रोन्किइक्टेसिस के रोगियों के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
इन स्थितियों में इस दवाई का प्रयोग न करें:
- एल्कोहॉल का सेवन
- ब्रेस्टफीडिंग
- प्रेग्नेंट
- ड्राइव न करें या न हैवी मशीन का प्रयोग करें।
- इससे अधिक निद्रा आना या सुस्ती हो सकती है इसलिए इस दवाई के बाद कोई भी ध्यान लगाने वाले काम न करें।
- अगर आपको किडनी या लिवर संबंधी समस्याएं हो सकती हैं तो इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर को बताएं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फोलकोडिन लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फोलकोडिन लेना सुरक्षित है या नहीं। इस बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस दवा को लेने से पहले संभावित लाभ और जोखिमों को जानने के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें:सर्दी-खांसी को दूर भगाएंगे ये 8 आसान घरेलू नुस्खे
साइड इफेक्टस
फोलकोडिन (Pholcodine) के साइड इफेक्ट्स
फोलकोडिन (Pholcodine) के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि इस लिस्ट में जो साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं वो हर व्यक्ति में देखने को नहीं मिलते। लेकिन, अगर आप को इन में से कोई साइड इफ़ेक्ट महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। यह साइड इफ़ेक्ट इस प्रकार हैं:
- कब्ज
- उल्टी
- गंभीर एलर्जिक रिएक्शन
- अनिद्रा
- सांस लेने में परेशानी होना
- बैचनी
- त्वचा के रैशेस
- बलगम बाहर निकालने में असमर्थता
- चेहरे, होंठों, या अन्य हिस्सों में सूजन
- पेट दर्द
- त्वचा में खुजली
फोलकोडिन (Pholcodine) के कुछ ऐसे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। लेकिन, अगर आपको इनके अलावा भी कोई साइड इफेक्ट महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं फोलकोडिन (Pholcodine) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप इस दवाई को अन्य दवाइयों या उत्पादों के साथ लेते हैं, तो फोलकोडिन का प्रभाव बदल सकता है। इससे साइड इफ़ेक्ट का जोखिम बढ़ सकता है या यह दवाई सही से अपना काम नहीं करेगी । इसलिए अपने डॉक्टर को उन सभी दवाइयों के बारे में बताएं जिनका सेवन आप कर रहे हैं। इसमें विटामिन्स या अन्य हर्बल सप्लीमेंट भी शामिल हैं। फोलकोडिन इन दवाइयों और उत्पादों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- एंटीह्यपरटेंसिवस (Antihypertensive)
- बार्बीट्यूरेट्स (Barbiturate)
- कौडीन (Codeine)
- मॉर्फिन (Morphine)
- न्यूरोमस्कुलर ब्लॉकिंग एजेंट (Neuromuscular-blocking drug)
- फेनोथीआजीन (Phenothiazine)
- ट्रामाडोल (Tramadol)
- ट्राईसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट (Tricyclic antidepressant)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ फोलकोडिन (Pholcodine) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
फोलकोडिन को भोजन या एल्कोहॉल के साथ लेने से दवाई के काम करने के तरीके में प्रभाव पड़ सकता है। भोजन और एल्कोहॉल के साथ इस दवाई के इंटरेक्शन के बारे में कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अवश्य पूछ लें।
फोलकोडिन खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
फोलकोडिन आपकी हेल्थ कंडीशन पर अपना प्रभाव डाल सकता है। यह इंटरेक्शन आपकी हेल्थ कंडिशन को और भी ख़राब या दवाई के प्रभाव को कम कर सकती है। यह बहुत आवश्यक है कि हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मौजूदा हेल्थ कंडीशंस के बारे में बताएं। इन स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवाई का प्रयोग न करें:
- सांस संबंधी समस्याएं
- क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD)
- ब्रोंकाइटिस
इन स्थितियों में फोलकोडिन का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए:
- ड्रग एडिक्शन
- लिवर या किडनी संबंधी रोग
- अस्थमा
- शुगर इनटॉलेरेंस
- लंबे समय से खांसी
और पढ़ें: सुंदर त्वचा और गोरेपन के लिए अपना सकते हैं ये स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट्स
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इस दवाई को डॉक्टर आपको आपकी उम्र, रोग, स्वास्थ्य स्थिति आदि के अनुसार दे सकते हैं। इसकी डोज अपनी मर्जी से न लें, न ही अपनी मर्जी से इसकी डोज बढ़ाएं या कम करें। यही नहीं, इसकी डोज में कोई बदलाव भी न करें।
ओरली:
- 6 साल से छोटे बच्चों को फोलकोडिन दवाई देने की सलाह नहीं दी जाती।
- 6 से 11 साल के बच्चों के लिए डोज : 5-10 मिलीलीटर (5-10 मिलीग्राम) हर 6 से 8 घंटे में
अधिकतम डोज : 4 डोज
- 12 साल से बड़े बच्चों और वयस्कों के लिए डोज :10-15 मिलीलीटर (10 -15 मिलीग्राम) हर 6 से 8 घंटे में
अधिकतम डोज : 4 डोज
फोलकोडिन (Pholcodine) किस रूप में आती है?
फोलकोडिन निम्नलिखित रूप में आती है?
- लिक्विड
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें। ओवरडोज़ के कुछ लक्षण इस प्रकार हो सके हैं:
- बैचनी
- उत्साह
- सांस लेने में समस्या
- मांसपेशियों की गतिविधियों के समन्वय में असमर्थता (ataxia)
यदि मुझसे फोलकोडिन (Pholcodine) की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपसे फोलकोडिन की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।
हैलो हेल्थ ग्रुप मेडिकल सलाह,निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
संबंधित लेख:
Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Zolpidem : जोल्पिडेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
आईवीएफ (IVF) के साइड इफेक्ट्स: जान लें इनके बारे में भी
Teneligliptin: टेनेलिग्लिप्टिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[embed-health-tool-bmi]