के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
प्लेसिडा दवा में फ्लूपेंथिक्सॉल (Flupenthixol) और मेलीट्रासेन (Melitracen) तत्व मौजूद होते हैं जो एंटीसायकोटिक दवा की तरह काम करते हैं जिससे सिजोफ्रेनिया व डिप्रेशन कम होने लगता है। इस दवा को मुख्य रूप से डिप्रेशन, उत्तेजना, चिंता और सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।
इस ड्रग को एंटीडिप्रेंसेंट (अवसाद विरोधक) भी कहा जाता है। यह मस्तिष्क के डोपामाइन डी1 और डी2 के रिसेप्टर्स को रोक कर सेरोटोनिन और नॉरएड्रेनालीन को बढ़ाने में मदद करती है।
डोपामाइन मस्तिष्क में मौजूद एक ऐसा रसायन होता है जो मूड और ख्यालों को प्रभावित करता है। प्लेसिडा टैबलेट इन संकेतों को ब्लॉक कर के व्यक्ति के अवसाद व अन्य मानसिक समस्याओं को कम करती है।
कुछ मामलों में डॉक्टर आपको किसी अन्य परिस्थितियों में भी इसका सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।
और पढ़ें – Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्लेसिडा टैबलेट को तोड़ने व चबाने की बजाए सीधा निगलने की कोशिश करें। इस दवा को आप चाहें तो खाने के साथ व पहले या बाद में भी ले सकते हैं। हालांकि, बेहतर यही रहेगा की आप दवा लेने का कोई नियमित समस्य तय कर लें।
और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्लेसिडा को एक सुरक्षित दवा माना जाता है अगर इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित विधि अनुसार किया जाए, लेकिन ओवरडोज के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के दुष्प्रभाव और आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
ओवरडोज होने पर निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यदि आप गलती से प्लेसिडा का अधिक सेवन कर लेते हैं तो तुरंत किसी निकटतम अस्पताल या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
प्लेसिडा की अधिक खुराक का सेवन करने से यहां नहीं बताई गईं मानसिक और शारीरिक असुविधाएं भी महसूस हो सकती हैं। तुरंत डॉक्टर या निकटतम अस्पताल में संपर्क करें।
प्लेसिडा का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
और पढ़ें – CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।