के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
रेजेस्ट्रोन के टैबलेट में प्रोजेस्टीन तत्व होता है। यह दवा में सिंथेटिक फॉर्म में उपलब्ध होता है और महिलाओं के हार्मोन प्रोजेस्ट्रोन की भांति ही काम करता है। यह दवा महिलाओं को होने वाली मासिक संबंधी परेशानी को ठीक करने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है। वहीं ऐसी महिलाएं जो असामान्य वयाजनल ब्लीडिंग जैसी समस्या से ग्रसित होती हैं उन्हें यह दवा देकर इलाज किया जाता है।
यह तमाम बीमारी असामान्य हार्मोन के कारण होती है। ऐसे में यह दवा देकर हार्मोन को बैलेंस किया जाता है। अनचाहे गर्भ को रोकने से लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। सामान्य तौर पर कहें तो इसका इस्तेमाल गर्भनिरोधक गोली के तौर पर भी किया जाता है। इस दवा की मदद से मासिक धर्म से जुड़ी बीमारी को ठीक किया जाता है, जैसे पीरियड्स के दौरान दर्द, हेवी ब्लीडिंग, अनियमित पीरियड, प्रीमेंस्ट्रअल सिंड्रोम (पीएमएस) और एंडोमेट्रोसिस आदि।
डॉक्टर ने जितना डोज कहा है उतनी मात्रा में ही उसका सेवन करना चाहिए, खुद से ज्यादा व कम मात्रा में दवा नहीं लेनी चाहिए। इस दवा के साथ डॉक्टर अन्य गर्भनिरोधक दवा का सेवन करने की भी सलाह देते हैं।
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें। यदि आप दवा का सेवन करना भूल जाते हैं तो उस स्थिति में सही यही होगा कि जितनी जल्दी संभव हो दवा का सेवन कर लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं। साथ ही इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Indocap SR: इंडोकेप एस आर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस टैबलेट को खाने के साथ और खाने के बिना सेवन किया जा सकता है, लेकिन यह बेहतर होगा कि दवा को तय समय पर लिया जाए। डोज संबंधी सभी निर्णय डॉक्टर ही लेते हैं। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर डोज बढ़ा और घटा सकते हैं। ऐसे में एक्सपर्ट कुछ बीमारी में दवा का सुझाव दे सकते हैं, जैसे:
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।