डायबिटीज को दुनिया के गंभीर और जानलेवा रोगों में से एक माना जाता है। इसमें रोगी का शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता है या इसका इस्तेमाल सही से नहीं कर पाता है। यह एक लाइफ-लॉन्ग और ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसे मैनेज करने के लिए रोगी के लिए अपनी लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाना बेहद जरूरी है। डायबिटीज को कई अन्य रोगों का रिस्क फैक्टर भी माना जाता है। आज हम बात करने वाले हैं डायबिटीज में सेक्स डिफरेंस और CAD रिस्क (Sex Differences and Coronary arteries disease risk in Diabetes) के बारे में, लेकिन डायबिटीज में सेक्स डिफरेंस और CAD रिस्क (Sex Differences and CAD risk in Diabetes) से पहले डायबिटीज के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।