उपयोग
नोर्मेक्सिन (Normaxin) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
नोर्मेक्सिन (Normaxin) दवा एंटीकोलिनर्जिक के रूप में काम करती है। जो इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम, पेप्टिक अल्सर, पेट दर्द, पेट में ऐंठन, चिंता, अनिद्रा, सूजन जैसी अन्य स्थितियों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसमें डाइक्लोमाइन (Dicyclomine), क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) और क्लीडिनियम ब्रोमाइड (Clidinium Bromide) का मिश्रण पाया जाता है।
- डाइक्लोमाइन (Dicyclomine)
यह एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है। जो आंतों के उपचार के लिए प्रयोग की जाती है, जिसे आंत सिंड्रोम भी कहा जाता है। यह आंतों और पेट में ऐंठन के लक्षण कम को कम करता है और आंत की मांसपेशियों को आराम दिलाता है।
- क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide)
यह एक बेंजोडायजेपाइन है, जो चिंता, चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम के लक्षणों का इलाज करता है।
- क्लीडिनियम ब्रोमाइड (Clidinium Bromide)
यह शरीर में कुछ अंगों के संचार को बेहतर करने में मददगार होती है। यह पेप्टिक अल्सर जैसी स्थितियों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।
नोर्मेक्सिन का उपयोगः
- इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम
- डायरिया
- पेट दर्द
- पेट में ऐंठन
- चिंता
- पेट में अल्सर
- शराब की लत
- मार्निंग सिकनेस
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी नोर्मेक्सिन का उपयोग निर्धारित किया जाता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
नोर्मेक्सिन (Normaxin) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
नोर्मेक्सिन (Normaxin) का इस्तेमाल रोगी के स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए निर्धारित किया जाता है। अगर इसमें मौजूद किसी भी तत्व से रोगी को एलर्जी होती है, तो डॉक्टर इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं। अगर दवा की खुराक टैबलेट के रूप उपयोग कर रहें हैं, तो टैबलेट को पानी के साथ पूरा निगलना होता है। इस दौरान टैबलेट को न ही तोड़े और न ही इसके चबाएं। साथ ही इसकी खुराक हमेशा भोजन के साथ लेनी चाहिए। सिर्फ उतनी ही मात्रा में इसकी खुराक लेनी चाहिए जितनी आपके डॉक्टर ने निर्धारित की होती है।
इसकी खुराक लेने से पहले डॉक्टर से अपने मौजूदा स्वास्थ्य की स्थिती के बारे में बात करनी चाहिए। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को पढ़ना चाहिए। अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
मैं नोर्मेक्सिन (Normaxin) को कैसे स्टोर करूं?
नोर्मेक्सिन (Normaxin) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। नोर्मेक्सिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में नोर्मेक्सिन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी नोर्मेक्सिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
बिना निर्देश के नोर्मेक्सिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
नोर्मेक्सिन (Normaxin) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
नोर्मेक्सिन (Normaxin) का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
- नोर्मेक्सिन या इससे शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी होने पर
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक नहीं देनी चाहिए।
- 6 माह से छोटी उम्र के शिशुओं को इसकी खुराक नहीं देनी चाहिए।
- दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने खून की जांच करवाएं।
- लीवर की स्थिती की जांच करवाएं।
- हमेशा पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करनी चाहिए।
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ना चाहिए।
- जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं प्रेग्नेंट होने की योजना बना रहीं हैं उन्हें इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- खुराक लेने के बाद वाहन न चलाएं।
- भावनात्मक स्थिती में किसी तरह का बदलाव नजर आए तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- ग्लूकोमा में भी इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। ग्लूकोमा एक आंखों की परेशानी है, जिसमें आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
- किडनी और लिवर की समस्याओं में भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नोर्मेक्सिन (Normaxin) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। इतना ही इसके सेवन से मां और गर्भ में पल रहे शिशु की जान को भी खतरा हो सकता है। इस दौरान इसका इस्तेमाल करने से पहले कृपया अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। साथ ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी इस दवा को लेने से मां और शिशु को परेशानी हो सकती है।
साइड इफेक्ट्स
नोर्मेक्सिन (Normaxin) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे नोर्मेक्सिन (Normaxin) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
- जी मिचलाना
- नींद में कमी
- चक्कर आना
- देखने में परेशानी होना
- ड्राई माउथ
- घबराहट
- कमजोरी
- उल्टी
- सूजन
- त्वचा पर चकत्ते
- कब्ज
- मूत्र त्यागने में कठिनाई
- दस्त
- भूख में कमी
- पेट में खराबी
- बेहोशी
- सीने में जलन
- सांस लेने में कठिनाई
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं नोर्मेक्सिन (Normaxin) के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ नोर्मेक्सिन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- वारफरिन (Warfarin)
- केटोकॉजोल (Ketoconazole)
- एंटासिड (Antacids)
- एसप्रिन (Aspirin)
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- अमंताडिन (Amantadine)
- एसिटामिनोफेन (Acetaminophen)
- एंटिहिस्टामाइन्स (Antihistamines)
- एन्ज़ोदिअज़ेपिनेस (Benzodiazepines)
- बुप्रेनोरफिन (Buprenorphine)
- कैफीन (Caffeine)
- क्लोजापिन (Clozapine)
- एंटीडिप्रेसन्ट (Antidepressants)
- डायजोक्सिन (Digoxin)
- ड्रोपरिडोल (Droperidol)
- फेंटानील (Fentanyl)
- फ्लुक्सोटाइन (Fluoxetine)
- रिफाम्पिसिन (Rifampicin)
- ट्राईसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट (Tricyclic antidepressants)
- सिम्पैथोमिमेटिक एजेंट (Sympathomimetic agents)
- सोडियम ऑक्सीबेट (Sodium oxybate)
- प्रोपोक्सीफीन (Propoxyphene)
- फेनोतियाजीने (Phenothiazines)
- नाइट्राइट (Nitrites)
- नाइट्रेट्स (Nitrates)
- मोनोमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर (Monoamine oxidase inhibitors)
- मेथाडोन (Methadone)
- केटोकॉजोल (Ketoconazole)
- मेपेरडिने (Meperidine)
- मेटोक्लोप्रामिड (Metoclopramide)
- नालोक्सोन (Naloxone)
- ओलैंजपाइन (Olanzapine)
- अन्य शामक दवाएं (Other sedative medications)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ नोर्मेक्सिन (Normaxin) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ नोर्मेक्सिन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ेंः Omeprazole : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इंटरैक्शन
नोर्मेक्सिन (Normaxin) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
नोर्मेक्सिन का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर किसी भी तरह के लक्षण या बीमारी की स्थिती है तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- गुर्दे की बीमारी
- काला मोतियाबिंद
- लिवर की बीमारी
- थायराइड
- आंतों में सूजन
- अनियमित दिल की धड़कन
- दस्त
- डिप्रेशन
- लो बीपी
- गुर्दे का कैंसर
- मायस्थेनिया ग्रेविस
खुराक को समझें
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
नोर्मेक्सिन (Normaxin) कैसे उपलब्ध है?
नोर्मेक्सिन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
नोर्मेक्सिन वेरिएंटः
- नोर्मेक्सिन एमबी कैप्सूल एसआर
- नोर्मेक्सिन आरटी टैबलेट
- नोर्मेक्सिन सीसी टैबलेट 5 मिग्रा, 2.5 मिग्रा
नोर्मेक्सिन कंपोजिशनः
- मेबेरिन 200 मिग्रा
- क्लॉर्डियाज़ेपॉक्साइड 5 मिग्रा, क्लिडिनियम ब्रोमाइड 2.5 मिग्रा
- क्लॉर्डियाज़ेपॉक्साइड, क्लिडिनियम ब्रोमाइड, डायक्लोसमिन, रेबेप्राज़ोल
और पढ़ें : Phenylephrine : फीनाइलेफ्रीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ओवरडोज
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर नोर्मेक्सिन की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=’183492″]
[embed-health-tool-bmi]