के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. पूजा दाफळ · Hello Swasthya
स्कीयर थंब उन ऊतकों में लगी चोट हैं जो अंगूठे की हड्डियों को आपस में जोड़ता है। चिकित्सीय भाषा में इस नरम ऊतक को लिगामेंट कहा जाता है। स्कीयर थंब स्कीयर में कई बार लगी चोटों का कारण है। गंभीर मामलों में यह लिगामेंट पूरी तरह से फट जाता है, जिसे सर्जरी के जरिये ठीक किया जाना चाहिए। अंगूठे की स्कीयर थंब चोट या अंगूठे की यह मोच ज्यादातर बर्फ में स्की वाले खिलाड़ियों को लगती है। हालांकि थोड़े इलाज और आराम से स्कीयर थंब की इस चोट को ठीक किया जा सकता है और फिर से स्की खेला जा सकता है। अंगूठा सही तरह से काम करें, इसके लिए लिगामेंट की स्थिरता महत्वपूर्ण है। स्कीयर थंब से पीड़ित लोग काम को दोबारा करने में समर्थ हो सकते हैं, जो कि थोड़े बहुत इलाज और आराम से ठीक हो सकता है।
और पढ़ें- आंख में लालिमा क्यों आ जाती है, कैसे करें इसका इलाज?
जब किसी व्यक्ति के अंगूठे में स्कीयर थंब की चोट लगती है तो उसे दर्द के साथ में निम्न लक्षण चोट लगने के बाद कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक में दिखाई दे सकते है। स्कीयर थंब के लक्षण इस प्रकार है-
और पढ़ें- कालापन, दाग-धब्बों ने कर दिया चेहरे का बुरा हाल? अपनाएं ये स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट
स्कीयर थंब में दुर्घटनाएं लिगामेंट को नुकसान पहुंचाने का सबसे सामान्य कारण हैं, इस चोट को स्कीयर थंब के रूप में जाना जाता है। हाथ की हथेली में कुछ गिरने से अंगूठे को तनाव और लिगामेंट का खिंचाव या ऊतक को तोड़ने के लिए आवश्यक बल बनाता है। वैसे एक फैले हुए हाथ पर साधारण चीज गिरने से आमतौर पर समान बल नहीं बनाती है। यह चोट आमतौर पर स्की करने वाले खिलाड़ियों को लगती है। स्कीयर थंब की चोट का एक सामान्य कारण वाहन दुर्घटना है, जब चालक के पास स्टीयरिंग व्हील पर सिर्फ अगूंठा हो। कोई भी चोट जिसमें अंगूठा असामान्य रूप से पीछे की तरफ मुड़ा होता है तब दुर्घटना होने पर स्कीयर थंब हो सकता है। यदि चोट लगने के बाद आपको स्कीयर थंब का लक्षण महसूस होता है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। घर में देखभाल कर डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।
और पढ़ें- क्या आप जानते हैं? बाएं हाथ से काम करने वाले लोग कम जीते हैं!
स्कीयर थंब की चोट में शुरूआती लक्षणों के रूप में अंगूठे और हथेली के बीच लिगामेंट पर दर्द या सूजन महसूस होती है तो स्कीयर थंब हो सकता है। डॉक्टर जांच करते समय पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको कोई दूसरी चोट तो नहीं लगी है और फिर अंगूठे का मूल्यांकन करेंगे। इसमें डॉक्टर आपसे पूछेंगे कि चोट कैसे लगी, जिसके बाद आपको इन सवालों के जवाब देने के लिए तैयार होना होगा।
ये भी पढ़ें Saturday Night Palsy : सैटरडे नाइट पाल्सी क्या है?
और पढ़ें- पॉलीडेक्टिली (छह उंगली): जानें हाथों में 6 उंगलियां होने का कारण
अगर शुरूआती जांच में आपको स्कीयर थंब की चोट का पता चला है तो इसकी घर पर देखभाल करना जरूरी है। यदि आपको Skier’s thumb की समस्या है तब दर्द और सूजन होता है, इसे कम करने के लिए घर में निम्न तरीके इस्तेमाल किए जा सकते है-
और पढ़ें- बच्चे को चोट से बचाने के लिए ध्यान रखें इन बातों का
Skier’s thumb का पता चलने पर डॉक्टर दो तरह के इलाज की सलाह दे सकते हैं, सर्जिकल बनाम नॉनसर्जिकल थेरेपी। यदि चोट कम लगी है तो डॉक्टर दवाई के जरिये इलाज करते है, लेकिन चोट गंभीर है तो लिगामेंट के पूर्ण रूप से टूटने पर मरम्मत करने के लिए सर्जरी करना पड़ती है। सर्जरी में अंगूठे को स्थिर किया जाता है और बाद में फिजियोथेरेपी दी जाती है।
और पढ़ें- प्रेग्नेंसी में ड्राई स्किन की समस्या हैं परेशान तो ये 7 घरेलू उपाय आ सकते हैं काम
[mc4wp_form id=’183492″]
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित लेख:
Kidney Function Test : किडनी फंक्शन टेस्ट क्या है?
Acute kidney failure: एक्यूट किडनी फेलियर क्या है?
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।