जल नेति के फायदे (Benefits of water neti)

नाक को साफ रखे
जल नेति (Water neti) का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसे रोजाना करने से करने से नाक साफ होता है। इससे नाक के बलगम के साथ लगी गंदगी और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं। इससे नाक का मार्ग भी साफ होता है। नाक की सफाई के लिए यह तरीका सबसे बेहतरीन है। इसे करने से हे फीवर और पराग से होने वाली एलर्जी (Allergy) से भी छुटकारा मिलता है
राइनाइटिस से बचाएं
जल नेति (Water neti) करने से नाक के अंदर के संवेदनशील उत्तक शांत होते हैं ,जो राइनाइटिस या एलर्जी का कारण बन सकते हैं। यह एक ऐसी प्रभावी तकनीक है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है और दमा (Asthma) के लक्षण भी दूर होते हैं।
टिनिटस को कम करें
कानों के लिए भी यह क्रिया बेहद लाभदायक है। नियमित रूप से करने से टिनिटस से छुटकारा मिलता है और इसके साथ ही कान के इंफेक्शन से भी छुटकारा मिलता है।
और पढ़ें: महिलाओं की प्रजनन क्षमता बढ़ाने में सहायक 5 योगासन
माइग्रेन (Migrain) से राहत
माइग्रेन की समस्या आजकल सामान्य होती जा रही है और इसके लिए लोग दवाईयों का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर वो जल नेति करें तो उन्हें माइग्रेन से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही साइनसाइटिस (Sinusitis) से भी छुटकारा मिल सकता है।
अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट (Upper respiratory infection) की सफाई
जल नेति से अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट की सफाई होती है। जिससे इस दौरान होने वाली सामान्य समस्याएं जैसे गले में खराश, टॉन्सिल्स या सुखी खांसी आदि से भी राहत मिलती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
आंखों के लिए लाभदायक
इस क्रिया को रोज करने से आंख की नलिका साफ होती है जिससे दृष्टि (Vision) में सुधार होता है।