स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क द्वारा किए गए फंक्शनल एमआरआई स्कैन में प्यार में पड़े लोगों के मस्तिष्क की जांच की। इस अध्ययन में उन्होंने नए उत्साही जोड़ो की लंबे समय से साथ रहने वाले संयोजित जोड़ो से तुलना की।
दोनों ही समूह में पाया गया की इंटेंस लव के साथ मस्तिष्क के भाग में सक्रियता रहती है। यह डोपामाइन का इनाम देने वाला भाग होता है जो की कोकेन या पैसा जितने पर प्रतक्रिया दिखाता है।
लेकिन दोनों ही समूह के मस्तिष्क के अन्य भाग में बेहद विभिन्नता देखी गई। लंबे समय साथ रहने वाले जोड़ों में बॉन्डिंग (संबंध)वाले भाग में सक्रियता पाई गई और जो हिस्सा चिंता उतपन्न करता है वह कम प्रतिक्रिया पाई गई।
और पढ़ें – Anxiety Attack VS Panic Attack: समझें एंग्जायटी अटैक और पैनिक अटैक में अंतर
किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं तो लाभ कैसे प्राप्त करें?
यदि आपकी लाइफ में स्पेशल वन की कमी है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। प्यार के फायदे आप तब भी पा सकते हैं। अगर आपके सामाजिक रिश्ते अच्छे हैं या सोशल सपोर्ट सही तरीके से है तभी यहीं स्वास्थ्य लाभ आपको मिलेंगे। परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ सकारात्मक व्यवहार, करीबी रिश्ते में प्यार, विश्वास आपको स्वस्थ रख सकते हैं।
यहां तक कि सिर्फ अपनों को गले लगाने से ही काफी मदद मिल जाती है। अधिकांश लोग जानते हैं कि गले लगने से आप अन्य लोगों से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गले लगना वास्तव में बीमारी को रोकने में मदद कर सकते हैं? जब आप दूसरों से जुड़ाव महसूस करते हैं, खासकर शारीरिक स्पर्श के माध्यम से, तो आप तनाव के कारण होने वाली बीमारी का अनुभव कम करते हैं।
और पढ़ें – किस के प्रकार: इन तरीकों से जता सकते हैं अपना प्यार
400 से अधिक वयस्कों के एक अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने पाया कि जितने अधिक बार लोग गले मिलते हैं, उतना ही उनके बीमार होने की संभावना कम हो जाती है। गले लगना किसी व्यक्ति के जीवन में समग्र सोशल सपोर्ट का सूचक हो सकता है, जो अच्छे स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है।
इसी अध्ययन में, जिन वयस्कों ने कहा कि उनके पास एक मजबूत सामाजिक समर्थन मिला हुआ है, उन्हें कई तरह के अन्य स्वास्थ्य लाभ भी मिले हुए हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके रिश्ते की स्थिति क्या है, याद रखें कि सकारात्मक, करीबी रिश्ते आपके संपूर्ण स्वास्थ्य और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हैं।
परिवार के सदस्यों और दोस्तों में निवेश करने के लिए समय निकालना आपके व्यक्तिगत स्वास्थ्य में भी एक निवेश ही है।
कोई रिश्ता या कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। हर रिश्तों में उतार- चढाव आते हैं। ये उतार- चढाव कई बार तनाव का कारण भी बन सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने बेहतर तरीके से परिस्तिथियों को संभालते हैं। ऊपर बताए गए प्यार के फायदे आपको कैसे लगे? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही अगर आपका इस विषय से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो वो भी हमारे साथ शेयर करें।