टॉयलेट( toilet) जाना हम लोगों के लिए सांस लेने जितना ही जरूरी है। हालांकि, कईयों के लिए यह बुरे सपने से कम नहीं है। हाल ही में 110 मिलियन शौचालयों का निर्माण करके भारत को ‘खुले में शौच’ मुक्त घोषित किया गया। इसके बावजूद, टॉयलेट की स्वच्छता ठीक न होना देश में चिंता का एक बड़ा कारण है। महात्मा गांधी कहते थे कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है।
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छता कितनी जरूरी है। मानव अपशिष्ट को सही तरीके से संसाधित करने के लिए जल निकासी और सीवेज सिस्टम पर्याप्त तरीके से सक्षम नहीं हैं। नतीजतन सही अपशिष्ट ट्रीटमेंट विकल्प न मिलने के कारण इन्हें नदियों में प्रवाहित कर दिया जाता है। इस दूषित पानी का इस्तेमाल लोग दैनिक कार्यों जैसे खाना बनाने और साफ-सफाई में करते हैं। लोगों को पता नहीं होता है कि इस पानी के अंदर कई कीटाणु और रोग पैदा करने वाले सूक्ष्मजीव होते हैं, जो दस्त, हैजा जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इस रिस्क के अलावा गंदे और अनहायजीनिक टॉयलेट्स महिलाओं में कई संक्रमण पैदा कर सकते हैं। इसलिए टॉयलेट की स्वच्छता बेहद जरूरी है। इससे इंफेक्शन से बचना आसान हो सकता है।
खुले में शौच के बजाय चुने शौचालय
विश्व बैंक के अनुमानों से संकेत मिलता है कि अपर्याप्त स्वच्छता के कारण भारत को $ 53.8 बिलियन का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जो कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 6.4% है। इन नुकसानों को स्वास्थ्य प्रभावों, बीमारियों के इलाज (Disease Treatment) की लागत और बीमारियों के कारण प्रोडक्टिव समय न मिलने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इसका प्रभाव महिलाओं और बच्चों पर भी पड़ता है जो कि इस कारण काम या स्कूल में पढ़ने नहीं जा पाते हैं। कई घरों में निर्मित शौचालय, गड्ढे, कन्टेनमेंट चैम्बर्स या सेप्टिक टैंक हैं, जिन्हें बनाने में पानी के स्त्रोतों से अनुशंसित दूरी का पालन नहीं किया जाता है। इन शौचालयों से अपशिष्ट निकालने के लिए अधिक पानी की खपत होती है, जो आगे चलकर लोगों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। इसके अलावा एक और चुनौती लोगों को जुटाने और उन्हें यह समझाने में है कि उन्हें खुले में शौच करने के बजाय शौचालय का उपयोग क्यों करना चाहिए। इस कमी को तभी दूर किया जा सकता है जब व्यवहार परिवर्तन करने के लिए कुछ अन्य मूल्यों, मानदंडों और मान्यताओं पर काम किया जाए। इसका मूल उद्देश्य सैनिटेशन यानी कि स्वच्छता और सभी मायनों में उससे मिलने वाले हेल्थ बेनेफिट्स होने चाहिए।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों होता है यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस? ऐसे समझें
दूसरों से सबक लेना
यह उस समय की बात है जब ली क्वान यू सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री बने थे और देश का पूरी तरह से कायाकल्प करना चाहते थे। वह यह भलीभांति समझ चुके थे कि सैनिटेशन कितना जरूरी है। हालांकि, उस समय सिंगापुर में इसके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं थे। अपनी प्रिवेंटिव हेल्थ और सेनिटेशन पॉलिसी के अंतर्गत उन्होंने हायजीन और सैनिटेशन में निवेश किया। 10 वर्षों के भीतर ही उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सिंगापुर नदी पूरी तरह से साफ और सभी प्रकार की गंदगी से मुक्त हो। उनका फोकस था कि यह नदी साफ पानी का स्रोत बने वह भी पूरे सेनिटेशन के साथ। भारत में भी ऐसा ही कुछ करना चाहिए।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में फ्रीक्वेंट यूरिनेशन क्यों होता है?
सिर्फ टॉयलेट्स बनाना ही काफी नहीं, टॉयलेट की स्वच्छता (Toilet Hygiene) भी बनाये रखना है जरूरी
यूनिसेफ के अनुसार, सैनिटेशन एक व्यापक शब्द है जिसका मतलब हुआ, “एक ऐसा वातावरण तैयार करना जिसमें मनुष्य बीमारियों और उसके जोखिम के प्रति कम से कम एक्स्पोज हो”। वहीं हायजीन का अर्थ हुआ, “व्यवहारों की एक ऐसी श्रंखला जो हेल्थ को बनाए रखने के साथ ही बीमारियों को फैलने से भी रोक सके। टॉयलेट की स्वच्छता के अंतर्गत, हैंडवॉश करना, मेंस्ट्रुअल हायजीन मैनेजमेंट और फूड हायजीन भी शामिल हैं। वक्त की जरूरत सिर्फ यह नहीं है कि अधिक टॉयलेट्स बनाए जाएं बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है और टॉयलेट की स्वच्छता कैसे बनाये रखना है ये जानना है जरूरी, ताकि लोग इन्हें अशुद्ध न समझें। टॉयलेट और सैनिटेशन को विकास और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है- यह एक ऐसा ट्रेंड है जिसे लोग फॉलो करते हैं न कि उन्हें इसे जबरदस्ती इसे अडॉप्ट करवाना पड़ता है। यह बेहद आवश्यक है कि लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर बेसिक हायजीन और टॉयलेट की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। खासतौर पर उन्हें यह बताया जाए कि टॉयलेट्स कैसे साफ रखें और अच्छी क्वालिटी के टॉयलेट सीट सैनिटाइजर स्प्रे का प्रयोग जरूर करें। ऐसा करने से इंफेक्शन एक से दूसरे व्यक्ति तक नहीं फैलेगा।
और पढ़ें : क्या खुद ही ठीक हो सकता है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन ?
टॉयलेट की स्वच्छता (Toilet Hygiene) के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखें?
टॉयलेट की स्वच्छता बनाये रखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे-
- इंफेक्शन से बचने के लिए रोजाना स्नान करें और शरीर को अच्छी तरह से टॉवल की मदद से पोंछें। कभी-कभी ट्रेवल के दौरान अगर आप स्नान नहीं कर पाते हैं, ऐसी स्थिति में नहीं नहाने से कोई नुकसान नहीं हो सकता है। ठण्ड के मौसम में आप चाहें तो टॉवल को पानी से गिला कर और फिर इससे आप शरीर को पोंछ सकते हैं। ऐसा आप पेशेंट के साथ भी कर सकते हैं।
- टॉयलेट जाने के बाद हमेशा सोप से अपने हाथों को धोयें।
- खाना बनाने के पहले और खाना खाने के पहले भी सोप से हाथ अच्छी तरह से धोयें।
- टॉयलेट की स्वच्छता बनाये रखने से आपभी स्वस्थ रहेंगे।
- टॉयलेट की स्वच्छता बनाये रखने के लिए जब भी फ्लश का प्रयोग करें तो इस दौरान कमबोर्ड को ढ़क दें। क्योंकि फ्लश करने के दौरान सबसे ज्यादा इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है।
- टॉयलेट शीट सैनेटाइजर का हमेशा इस्तेमाल करें। इससे बाथरूम में होने वाले जर्म्स और बैक्टीरिया कम हो सकते हैं। अगर आपके घर में शिशु है, तो आपको हायजीन का विशेष ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि बच्चे सबसे ज्यादा इंफेक्शन का शिकार होते हैं।
वहीं, सरकार और अन्य संगठनों को बच्चों के बीच जाकर कम उम्र से ही सैनिटेशन और हायजीन का कांसेप्ट उनके दिमाग में डालना शुरू करना चाहिए। यह सिर्फ एक डिपार्टमेंट का काम न होकर पूरे देश की व्यवस्था का हिस्सा बने ताकि एक ओवरऑल चेंज सुनिश्चित किया जा सके।
अगर आप टॉयलेट की स्वच्छता से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।
[embed-health-tool-bmi]