हॉर्ट संबंधी बीमारियों का सामना किसी को भी करना पड़ सकता है। हार्ट की बीमारी से दूर रहने के लिए अच्छी लाइफ स्टाइल अपनाने के साथ ही खराब आदतों से दूर रहने की सलाह भी दी जाती है। हार्ट की बीमारियों को दूर करने के लिए जहां एक ओर डॉक्टर अच्छी लाइफ स्टाइल अपनाने की सलाह देते हैं, वहीं कुछ दवाओं का सेवन करने की सलाह देते हैं। हार्ट डिजीज में एआरएनआई मेडिसिन (Best Angiotensin Receptor-Neprilysin Inhibitors for heart disease) लेने की भी सलाह दी जाती है। जानिए इस मेडिसिन के बारे में और साथ ही इससे संबंधित अधिक जानकारी।