योगा और हार्ट हेल्थ (Yoga and heart health): दिल के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए कौन से योगासन हैं फायदेमंद?
हार्ट हेल्थ को सुधारने के लिए कुछ योगासन बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। यह आसन इस प्रकार हैं:
उत्थित त्रिकोणासन (Utthita Trikonasana)
उत्थित त्रिकोणासन को एक्सटेंडेड ट्रायंगल पोज (Extended triangle pose) के नाम से भी जाना जाता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले एक मैट पर सीधा इस तरह से खड़े हो जाएं कि आपके पैरों के बीच में उचित अंतर हो। अब अपने बाएं पैर को बाहर की ओर मोड़ें और अपने दाहिने पैर को थोड़ा अंदर की ओर मोड़ें। अब अपने फेस को आगे की तरफ करें और अपनी बाजुओं को ऊपर की ओर उठाते हुए एक गहरी सांस लें। इस दौरान बाजुओं को इस तरह से ऊपर उठाएं ताकि वे आपके धड़ के साथ एक टी बना लें।
अब सांस को बाहर छोड़ें अपने बाएं हाथ को टखने के करीब अपनी एंकल यानी एड़ी तक पहुंचाएं। जितना हो सके उतना झुकें। इसके साथ ही अपने दाहिने हाथ को ऊपर उठाएं ताकि आपकी उंगलियों की टिप्स छत की ओर पॉइंटेड हों। अपने धड़ के साइड्स को फर्श के पैरेलल लाएं। अब अपने दाहिने हाथ को देखें और 2-3 गहरी सांसें लें। फिर अपनी दूसरी साइड से भी इसे दोहराएं।

और पढ़ें: कार्डियो योगा: कार्डियो वर्कआउट और योगा के इस कॉब्निनेशन के फायदे नहीं जानना चाहेंगे आप
योगा और हार्ट हेल्थ (Yoga and heart health): गोमुखासन (Gomukhasana)
गोमुखासन (Gomukhasana) को काऊ फेस पोज (Cow face pose) भी कहा जाता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले किसी आरामदायक जगह पर दरी बिछा कर बैठ जाएं। अपने घुटनों को मोड़ लें। अब अपने दाहिने घुटने को सीधे अपने बाएं घुटने के ऊपर रखें। आपका पैर जितना हो सके,आपके बटलॉक के करीब होने चाहिए। अपने बाएं हाथ को पीछे ले जाएं और अपनी कोहनी को मोड़ें। अब अपने हाथ को कंधों तक पहुंचाने की कोशिश करें। अब अपने दाहिने हाथ को ऊपर की ओर ले जाएं, कोहनी को मोड़ें और दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़ने की कोशिश करें। कम से कम 30 सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर दूसरी तरफ भी ऐसा ही दोहराएं।

और पढ़ें: जड़ से जुड़ें 2.0 : जब एक ही जगह आपको मिलें सभी मशहूर योगा एक्स्पर्ट, तो कहीं और जाने की जरूरत ही क्या है!
योगा और हार्ट हेल्थ (Yoga and heart health): सेतुबंधासन (Setu Bandhasana)
सेतुबंधासन को करने वाले की पोजीशन एक ब्रिज यानी सेतु की तरह लगती है। इसलिए इसका नाम सेतुबंधासन या ब्रिज पोज (Bridge pose) है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले किसी शांत जगह पर दरी या मैट बिछा कर लेट जाएं। अब इस पर अपने घुटनों को मोड़कर और पैरों को जमीन पर टिकाकर पीठ के बल लेट जाएं। आपके पैर एक दूसरे से कुछ अंतर पर होने चाहिए। आपकी बाजुएं आपके शरीर की साइड में रेस्टिंग मोड में होनी चाहिए। अब पैरों को फर्श से दबाएं, गहरी सांस लें और धीरे से अपने कूल्हों को ऊपर उठाएं। अपनी चेस्ट को ऊपर उठाने के लिए अपनी बाजुओं और कंधों को ग्राउंड पर प्रेस करें। इस पोजीशन कुछ देर रहें और फिर वापस अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएं। इस आसन को दोहराएं।

और पढ़ें: इस बेहद आसान योगासन से घट सकता है वजन, सिर्फ ध्यान रखें कुछ बातें
योगा और हार्ट हेल्थ (Yoga and heart health): भुजंगासना (Bhujangasana)
भुजंगासना (Bhujangasana) यानी कोबरा पोज (Cobra pose) को हार्ट के लिए फायदेमंद माना जाता है। इस आसन को करने के लिए किसी आरामदायक जगह पर पेट के बल लेट जाएं। आपकी हथेलियां कंधे के नीचे होनी चाहिए। अब सांस को अंदर ले जाएं और अपनी सांस को रोक कर रखें। अब अपने सिर, छाती और कंधों को ऊपर उठायें। इस पोजीशन में स्थिति के कोबरा की तरह लगती है इसलिए इसे कोबरा पोज कहा जाता है। कुछ देर इसी स्थिति में रहने के बाद अपनी शुरुआती पोजीशन में आ जाएं। इस आसन को दोहराएं।

और पढ़ें: जानें पेट की इन तीन समस्याओं में राहत देने वाले योगासन, जो आपको चैन की सांस दे
यह तो थी जानकारी योगा और हार्ट हेल्थ (Yoga and heart health) के बारे में। यह तो आप जान ही गए होंगे कि योगा (Yoga) के कई लाभ हैं। यह आपके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को सुधार सकता है। लेकिन, अगर आप किसी हार्ट डिजीज से पीड़ित हैं, तो सही उपचार कराना बेहद आवश्यक है। यही नहीं, अगर आप योगा की शुरुआत कर रहे हैं, तो भी पहले डॉक्टर से जान लें कि योगा (Yoga) करना आपके लिए कितना लाभदायक हो सकता है। अपनी मर्जी से योगा न करें, बल्कि किसी एक्सपर्ट का मार्गदर्शन लें। अगर इस बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर से बात करना न भूलें।