टिल्ट टेबल टेस्ट के लिए कैसे तैयारी करें?
टिल्ट टेबल टेस्ट से 2 घंटे या उससे भी पहले पेशेंट को कुछ खाने और पीने की सलाह नहीं दी जाती है। वैसी इसकी जानकारी डॉक्टर पेशेंट को या उनके केयर टेकर को जरूर देते हैं।
टिल्ट टेबल टेस्ट के दौरान क्या होता है?
टिल्ट टेबल टेस्ट के दो भाग होते हैं और दोनों भाग करने में 90 मिनट तक का वक्त लग सकता है, लेकिन यदि एक ही भाग किया जाए तो उसमें 30 से 40 मिनट का समय लगता है।
टेस्ट का पहला भाग
टेस्ट का पहला हिस्सा दिखाता है कि पुजीशन बदलने पर आपका शरीर किस तरह से प्रतिक्रिया करता है।
- टेबल पर पीठ के बल लेट जाते हैं। कमर और घुटनों पर बंधी पट्टियां आपको सीधा बने रहने में मदद करती है। बांह में IV (इंट्रावेनस लाइन) डाली जाती है। वायर से जुड़े छोटे से डिस्क को आपकी छाती से कनेक्ट किया जाता है और उसे हार्ट बीट ट्रेक करने के लिए ECG मशीन से जोड़ा जाता है। बांह पर लगे कफ से ब्लड प्रेशर मापा जाता है।
- नर्स टेबल को ऊपर की ओर उठाती है जिससे आपका सिर बाकी शरीर से थोड़ा ऊंचा (30 डिग्री) हो जाता है। नर्स आपका ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट चेक करती है।
- 5 मिनट के बाद नर्स टेबल को थोड़ा और ऊपर करती है। अब आप 60 डिग्री या इससे भी ऊपर हो जाते हैं। नर्स लगातार 45 मिनट तक आपका ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट चेक करती है। नर्स आपको इस दौरान शांत और स्थिर रहने के लिए कहेगी, लेकिन असहज महसूस होने पर आप नर्स को बता सकते हैं।
- यदि आपका ब्लड प्रेशर इस दौरान कम होता है तो नर्स टेबल को नीचे करके टेस्ट रोक देगी। आपको टेस्ट का दूसरा भाग करवाने की जरूरत नहीं है। यदि टेबल ऊपर करने के दौरान आपका ब्लड प्रेशर कम नहीं होता है तो नर्स टेस्ट का दूसरा भाग करेगी।
टेस्ट का दूसरा भाग
टेस्ट का यह हिस्सा दिखाता है कि हार्ट बीट को तेज और मजबूत करने वाली दवा (आइसोप्रोटीनॉल) के प्रति शरीर कैसी प्रतिक्रिया देता है। यह दवा हार्मोन एड्रेनालाईन की तरह है जो आपके शरीर को तनाव में होने पर उत्पन्न होता है। यह दवा लेने पर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप एक्सरसाइज कर रहे हैं। यदि आपका ब्लड प्रेशर टेस्ट के पहले हिस्से में नहीं बदला है तो यह आपको टिल्ट टेबल टेस्ट के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकता है।
- नर्स आईवी ट्यूब के माध्यम से दवा देती है।
- फिर वह टेबल को ऊपर 60 डिग्री तक ले जाती है।
- दवा लेने की वजह से आपको हार्ट बीट बढ़ी हुई महसूस होगी।
- यदि आपका ब्लड प्रेशर कम होता है तो नर्स टेबल को नीचे झुका देगी व दवा देना भी बंद कर देगी और टेस्ट खत्म हो जाएगा।
- यदि आपका ब्लड प्रेशर 15 मिनट तक कम नहीं होता है तो नर्स टेबल नीचे कर देगी और टेस्ट पूरा हो जाएगा।
और पढ़ें : दिल के दर्द में दवा नहीं, दुआ की तरह काम करेगा आयुर्वेद!
टिल्ट टेबल टेस्ट के बाद क्या होता है?
- यदि आप टेस्ट के दौरान बेहोश हो जाते हैं तो टेबल को तुरंत सीधा कर दिया जाता है और डॉक्टर आपकी जांच करेगा। अधिकांश लोग तुंरत होश में आ जाते हैं।
- कुछ मामलों में यदि ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में बदलाव संकेत देता है कि आप बेहोश होने वाले हैं तो टेबल को तुरंत सीधा कर दिया जाता है और आप बेहोश नहीं होते हैं
- टिल्ट टेबल टेस्ट से जुड़े किसी सवाल और इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
टेस्ट रिपोर्ट क्या हो सकते हैं?
अगर टेस्ट के दौरान आपका ब्लड प्रेशर कम नहीं होता है और आपके पास कोई अन्य लक्षण नहीं हैं, तो परीक्षण के परिणाम नकारात्मक (सामान्य) हो सकते हैं।
अगर परीक्षण के दौरान आपका रक्तचाप कम हो जाता है और आप बेहोश या चक्कर महसूस करते हैं, तो परीक्षण सकारात्मक हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपका डॉक्टर आपकी दवाओं को बदलने या अधिक परीक्षण करने का सुझाव दे सकते हैं। अगर आपकी बेहोशी धीमी गति से हृदय गति (ब्रैडीकार्डिया) के कारण होती है, तो आपका डॉक्टर पेसमेकर की सलाह दे सकते हैं।
स्वस्थ्य रहने के लिए अपने दिनचर्या में नियमित योगासन शामिल करें। योग की शुरुआत करने से पहले नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और योग के फायदे (Benefits of yoga) और योग करने के लिए क्या है सही तरीका इसे समझें। ध्यान रखें गलत तरीके से योग करने से शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है।