नर्स या टेक्नीशियन व्यक्ति के सीने, पैर और हाथों में स्टिकी पैचेस जिन्हें इलेक्ट्रोड्स कहा जाता है लगा देते हैं। वायर्स कंप्यूटर सेंसर्स से कनेक्ट होते हैं जो हार्ट की इलेक्ट्रिलक एक्टिविटी रिकॉर्ड करते हैं। टेस्ट के दौरान मरीज का ब्लड प्रेशर भी चेक किया जाता है। मरीज को टेस्ट के दौरान ट्यूब में सांस लेने के लिए भी कहा जा सकता है ताकि यह पता चल सके कि वह एक्सरसाइज के दौरान कैसे सांस लेता है।
ट्रेडमिल या एक्सरसाइजिंग बाइक या साइकिल पर एक्सरसाइज धीरे-धीरे करनी होती है। थोड़ी देर के बाद एक्सरसाइज कठिन हो सकती है। बैलेंस के लिए मरीज ट्रेडमिल की रेलिंग का यूज कर सकता है, लेकिन इसे जोर से नहीं पकड़ना चाहिए। मरीज तब एक्सरसाइज करना जारी रखता है जब तक हार्ट रेट टार्गेट लेवल पर नहीं पहुंच जाती या निम्न लक्षण दिखाई देने लगते हैं जिनके चलते आप एक्सरसाइज नहीं कर पाते।
यदि व्यक्ति एक्सरसाइज स्ट्रेस टेस्ट (Exercise Stress Test) दौरान व्यायाम नहीं कर सकता है, तो उसे IV के माध्यम से एक दवा दी जाएगी जो आपके हृदय में रक्त के प्रवाह को बढ़ाती है। जिससे उसे सांस की कमी महसूस हो सकती है, ठीक वैसे ही जैसे व्यायाम करते समय होती है। साथ ही सिरदर्द हो सकता है।
मरीज और डॉक्टर व्यायाम के लिए सुरक्षित सीमाओं पर चर्चा करेंगे। व्यक्ति कभी भी बहुत असहज महसूस करने पर टेस्ट रोक सकता है। डॉक्टर मरीज की हृदय गतिविधि को देखेगा और कोई चिंता का विषय होने पर परीक्षण बंद कर देगा।
टेस्ट के बाद (After the stress test)
एक्सरसाइज बंद करने के बाद कुछ सेकेंड के लिए खड़े रहने के लिए कहा जाएगा। उसके बाद कुछ समय के लिए मॉनिटर्स के साथ लेटने के लिए कहा जा सकता है। डॉक्टर किसी भी समस्या के लिए व्यक्ति को मॉनिटर कर सकता है क्योंकि हृदय गति और श्वास सामान्य हो जाती है। एक्सरसाइज स्ट्रेस टेस्ट के कंप्लीट हो जाने के बाद व्यक्ति अपनी नॉर्मल एक्टिविटीज फिर से शुरू कर सकता है।
और पढ़ें: हार्ट डिजीज के मरीजों के लिए एक्सरसाइज करना है बेहद जरूरी, ताकि हार्ट को मिल सके बेहतर प्रोटेक्शन!
स्ट्रेस टेस्ट (Stress test) का रिजल्ट
यदि आपके एक्सरसाइज स्ट्रेस टेस्ट के दौरान एकत्र की गई जानकारी से पता चलता है कि हृदय कार्य सामान्य है, तो आपको किसी और परीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, यदि परिणाम सामान्य हैं और लक्षण लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, तो डॉक्टर एक न्यूक्लियर स्ट्रेस टेस्ट या किसी अन्य स्ट्रेस टेस्ट की सिफारिश कर सकता है जिसमें व्यायाम से पहले और बाद में एक इकोकार्डियोग्राम या आपके दिल में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए दवाएं शामिल हैं। ये परीक्षण अधिक सटीक होते हैं और आपके हृदय की कार्यप्रणाली के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करते हैं, लेकिन वे अधिक महंगे भी होते हैं।
यदि स्ट्रेस टेस्ट के परिणाम बताते हैं कि कोरोनरी धमनी की बीमारी हो सकती है या एरिदमिया दिखाई हो सकता है, तो डॉक्टर ट्रीटमेंट प्लान बनाने के लिए प्राप्त हुई जानकारी का उपयोग करेंगे। कोरोनरी एंजियोग्राम जैसे अतिरिक्त परीक्षणों की आवश्यकता हो सकती है। यदि किसी हार्ट कंडिशन का ट्रीटमेंट निर्धारित करने में मदद करने के लिए स्ट्रेस टेस्ट कराया गया था, तो डॉक्टर ट्रीटमेंट प्लान बनाने या बदलने के लिए परिणामों का उपयोग करेगा।
और पढ़ें: हार्ट डिजीज में इन एंजाइना साइन्स को पहचानिए, ताकि सही समय पर हो सके बचाव!
उम्मीद करते हैं कि आपको एक्सरसाइज स्ट्रेस टेस्ट (Exercise Stress Test) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।