और पढ़ें: हार्ट एरिदमिया को मैनेज कर सकते हैं इन एक्सरसाइजेज से, लेकिन रखना होगा कुछ बातों का ध्यान
हार्ट एरिदमियाज में ब्लड थिनर्स: अपिक्साबिड (Apixabid)
अपिक्साबिड एक नोवल ओरल एंटीकोआगुलेंट्स (Novel oral anticoagulant) है। हार्ट एरिदमियाज में ब्लड थिनर्स (Blood thinners in Heart Arrhythmias) की लिस्ट में इसको भी शामिल किया जा सकता है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में अपैक्साबिन (Apaxabin) पाया जाता है। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ब्लड थिनर्स को एंटीकोआगुलेंट्स भी कहा जाता है। यह दवा बॉडी में ब्लड क्लॉट्स के फॉर्मेशन को रोककर काम करती है। इसका उपयोग स्ट्रोक को रोकने के साथ ही डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep vein thrombosis) और पल्मोनरी एंबोलिज्म (Pulmonary embolism) के उपचार में भी किया जाता है। यह पैर, फेफड़े, दिल और दिमाग में ब्लड क्लॉट्स को बनने से रोकती है।
इस दवा का कॉमन साइड इफेक्ट ब्लीडिंग है। अच्छे परिणामों के लिए, एपिक्साबिड को प्रतिदिन एक ही समय पर लें। रात में भोजन के साथ लेना बेहतर है। यह भोजन या अन्य दवाओं के साथ कम इंटरैक्ट करता है। इसलिए, बार-बार खुराक में बदलाव की आवश्यकता नहीं होती है। इस दवा की ऑनलाइन कीमत 120 रुपए है।

हार्ट एरिदमियाज में ब्लड थिनर्स: कोफारिन (Cofarin)
हार्ट एरिदमियाज में ब्लड थिनर्स (Blood thinners in Heart Arrhythmias) की लिस्ट में कोफारिन को शामिल किया जाता है। जिसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के तौर पर वार्फरिन (Warfarin) पाई जाती है। यह दवा ब्लड वेसल्स में ब्लड क्लॉट को बनने से रोकने में मदद करती है। हालांकि, यह पहले बने हुए क्लॉट्स को डिसॉल्व नहीं करती, लेकिन यह उन्हें बढ़ने से रोकती है जो ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज का कारण बनते हैं।
इस दवा का कॉमन साइड इफेक्ट ब्लीडिंग है। जब तक दवा का उपयोग कर रहे हैं तब तक शेविंग करते वक्त, अंगूठे और उंगलियों के नाखून काटते वक्त सावधान रहे। अगर यूरिन या स्टूल में ब्लड आता है, तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं। दवा के साथ एल्कोहॉल का उपयोग ना करें। इससे साइड इफेक्ट्स के बढ़ने की संभावना है। साथ ही ट्रीटमेंट के दौरान डायट में अचानक कोई बदलाव ना करें। इस दवा की ऑनलाइन कीमत 17 रुपए है।
रिवाक्सा (Rivaxa)
हार्ट एरिदमियाज में ब्लड थिनर्स (Blood thinners in Heart Arrhythmias) का उपयोग ब्लड क्लॉट्स को बनने से रोकने के लिए किया जाता है ताकि ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को टाला जा सके। रिवाक्सा (Rivaxa) भी नोवल ओरल एंटीकोआगुलेंट्स (Novel oral anticoagulant) है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में रिवारोक्साबेन Rivaroxaban पाई जाती है। इसका उपयोग स्ट्रोक को रोकने के साथ ही डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep vein thrombosis) और पल्मोनरी एंबोलिज्म (Pulmonary embolism) के उपचार में भी किया जाता है। यह पैर, फेफड़े, दिल और दिमाग में ब्लड क्लॉट्स को बनने से रोकती है।